Dhanteras Ke Totke: इस साल धनतेरस 2024 (Dhanteras 2024) 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है. धनतेरस पर भगवान धनवंतरि, माता लक्ष्मी, गणेश भगवान की पूजा होती है. धनतेरस पर कुछ चीजें जैसे चांदी, सोना, पीतल के बर्तन, धनिया, नमक, झाड़ू आदि खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, बरकत आती है. धनतेरस के दिन कुछ सरल से उपाय करने से भी काफी शुभ होता है.
धनतेरस पर करें ये सरल से उपाय (Dhanteras ke Saral Upay)
धनतेरस के दिन कुछ सरल से टोटके या उपाय कर आप अपने जीवन में आ रही कई समस्याओं, परेशानियों से पीछा छुड़ा सकते हैं. भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशास्त्री विनोद सोनी पौद्दार कहते हैं कि धनतेरस पर यदि आप कोई शुभ कार्य करें तो उसका फल 13 गुना अधिक मिलता है.
1. धनतेरस के दिन शाम के समय के बाद आप 13 दीपक जलाकर तिजोरी में कुबेर का पूजन करें. श्रेष्ठ विमान पर विराजमान, गरुड़मणि के समान आभावाले, दोनों हाथों में गदा एवं वर धारण करने वाले, सिर पर श्रेष्ठ मुकुट से अलंकृत तुंदिल शरीर वाले, भगवान शिव के प्रिय मित्र निधीश्वर कुबेर देव जी मैं आपका ध्यान करता हूं. इसके बाद आप निम्न मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करें. यह मंत्र बोलें…
‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा.’ इसके बाद कपूर से आरती करें और मंत्र पुष्पांजलि अर्पित करें. इससे आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्या दूर हो सकती है.
2. धनतेरस पर शाम के बाद 13 दीपक जलाएं. उसके पास 13 कौड़ियां रखें. फिर आधी रात के बाद ये कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में अचानक धन लाभ होगा.
3. धनतेरस के दिन घर के अंदर 13 दीपक और घर के बाहर 13 दीपक जलाकर रखें. ऐसा करने से दरिद्रता, अधंकार और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
4. यदि आपके पास धन नहीं टिकता, तो धनतेरस से दिवाली के दिन तक आप लक्ष्मी मां को पूजा के समय एक जोड़ा लौंग अर्पित करें.
5. यदि आप धनतेरस के दिन खीर, चावल, चीनी, बताशा, सफेद कपड़ा आदि सफेद चीजें दान करते हैं, तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. कार्यों में आ रहीं बाधाएं भी दूर होंगी.
6. कहा जाता है कि धनतेरस पर किसी किन्नर को दान जरूर करना चाहिए. उससे एक सिक्का भी मांगना चाहिए. किन्नर सिक्का खुशी से दे, तो ये बहुत शुभ होता है. इस सिक्के को घर की तिजोरी या पर्स में रख दें. इससे धन की कमी नहीं होती है.
7. धनतेरस के दिन दरवाजे पर कोई भिखारी, जमादार या गरीब व्यक्ति आए, तो उसे खाली हाथ वापस न जाने दें. दान में कुछ जरूर दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इससे आपके सभी कार्य सफल भी होंगे.
8. धनतेरस के दिन उस पेड़ की टहनी को तोड़कर लाएं, जिस पर चमगादड़ बैठता हो. इस टहनी को ड्रॉइंग रूम में रख दें. इससे धन की प्राप्ति होगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इससे कार्य में सफलता भी हासिल होगी.
9. इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर वहां केले या कोई सुगंधित पुष्प का पौधा लगाएं. जैसे-जैसे ये बड़े होंगे, वैसे-वैसे आपको भी जीवन में सफलता प्राप्त होगी.
10. धनतेरस के दिन पूजा से पहले और पूजा के बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़ दें. इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. यह जल पूजा में शामिल लोगों पर भी छिड़कें. इससे उनका और आपका मन पवित्र होगा.