इस सप्ताह सूर्य के धनु में प्रवेश से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक, अगले एक महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य!

kanishk Omasttro
0

 

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2025: साल का हर दिन और हर सप्ताह अपने आपमें ख़ास होता है। इसी क्रम में, अब हम नए साल की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए वर्ष 2025 के अंत की तरफ बढ़ जाएंगे। दिसंबर 2025 का यह अंतिम सप्ताह आपके लिए स्पेशल बन सकता हैं इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आये हैं जहां आपको 15 से 21 दिसंबर, 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी।

ऐसे में, आपके मन में अनेक सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि प्रेम जीवन में बनी रहेगी मधुरता या होगा तकरार? वैवाहिक जीवन बनेगा खुशहाल या आएगी दरार? करियर और व्यापार का कैसा रहेगा हाल? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे। 

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को जो बात सबसे अलग बनाती है वह है कि यहाँ आपको राशि चक्र की सभी राशियों की भविष्यवाणी के साथ-साथ 15 से 21 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचरों आदि की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में कब बैंक बंद रहेंगे और कब कर सकते हैं मांगलिक कार्य? इसके अलावा, इस हफ्ते में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इसके बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह का पंचांग। 

Raj Yog राज योग PDF

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो 15 से 21 दिसंबर, 2025 का यह सप्ताह कई मायनों से विशेष रहेगा। इसी क्रम में, इस सप्ताह की शुरुआत चित्रा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 15 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं, इस हफ़्ते का समापन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 21 दिसंबर 2025 को होगा। इस सप्ताह कई बड़े पर्व और व्रतों को मनाया जाएगा जिससे इसके महत्व में वृद्धि होगी। साथ ही, इस दौरान प्रमुख ग्रहों के गोचर भी होंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत एवं पर्वों के बारे में।

Finance Analysis Report आर्थिक भविष्यफल PDF

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल हर इंसान भागदौड़ से भरे जीवन में इतना व्यस्त हो गया है कि अक्सर वह अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, व्यक्ति के लिए व्रत-त्योहारों की तिथियों को याद रखना एक मुश्किल काम बन गया है और अक्सर वह इन महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाता है। आपके सामने ऐसी कोई भी परिस्थिति न आए इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के बीच मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि आप हर त्योहार की तैयारी समय से पहले करके उसे अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें। 

सफला एकादशी (15 दिसंबर 2025, सोमवार): सनातन धर्म में सभी चौबीस एकादशी तिथियों का अपना महत्व होता है और इन्हीं में से एक है सफला एकादशी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने वाले जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और इस दिन भगवान अच्युत की उपासना की जाती है।

धनु संक्रांति (16 दिसंबर 2025, मंगलवार): धनु संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। बता दें कि एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती हैं और जब-जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहा जाता है। अब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए इसे धनु संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। संक्रांति के दिन पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुड़ और तिल का प्रसाद बांटने की परंपरा है।    

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (17 दिसंबर 2025, बुधवार): प्रदोष व्रत की गिनती हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण व्रतों में होती है जो हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी तिथि पर किए जाते हैं। सामान्य रूप से सूर्यास्त के बाद और रात से पूर्व की अवधि को प्रदोष काल कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। मान्यता है कि जो भक्त प्रदोष व्रत सच्चे मन से करता है, उसे मनचाही वस्तु की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि (18 दिसंबर 2025,गुरुवार): सनातन धर्म में शिवरात्रि को शिव और शक्ति के संगम का पर्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से जातक अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने के साथ-साथ क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार और लालच जैसी भावनाओं को रोकने में सहायता करता है। 

पौष अमावस्या (19 दिसंबर 2025, शुक्रवार): वर्ष भर में आने वाली सभी अमावस्या तिथियों में से एक पौष अमावस्या है जो हर साल पौष माह में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि पर आती हैं। धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि का अत्यंत महत्व है क्योंकि यह तिथि पितृ शांति, तर्पण व श्राद्ध आदि कार्यों के लिए विशेष होती है। यह दिन पितृ दोष और कालसर्प दोष के निवारण के लिए कल्याणकारी होता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

Birth Kundali जन्म कुंडली PDF जन्म कुंडली

इस सप्ताह होगा खरमास शुरू

खरमास को सनातन धर्म में शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह ऐसे 30 दिन होते हैं जब सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लगता है। अब सूर्य का धनु राशि में गोचर 17 दिसंबर 2025 को होगा और इसके साथ ही खरमास का आरंभ हो जाएगा। वहीं, खरमास की समाप्ति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही हो जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

हम सभी इसी बात को भली-भांति जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को व्रत-पर्वों की जानकारी होने के साथ-साथ ग्रहण एवं गोचर के बारे में भी पता होना जरूरी होता है, क्योंकि छोटी से छोटी भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों की चाल, दशा और स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। बात करें दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) की, तो इस सप्ताह में दो बड़े ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं। आइए अब हम आपको अवगत करवाते हैं इस हफ़्ते के ग्रहण-गोचर के बारे में। 

Career Report करियर रिपोर्ट PDF

सूर्य का धनु राशि में गोचर (17 दिसंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में आत्मा और पिता के कारक सूर्य देव 17 दिसंबर 2025 की सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इसका प्रभाव संसार पर दिखाई दे सकता है।      

शुक्र का धनु राशि में गोचर (20 दिसंबर 2025): शुक्र ग्रह को प्रेम, भोग-विलास और ऐश्वर्य के ग्रह माना जाता है जो अब 20 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

नोट: दिसंबर 2025 के इस सप्ताह यानी कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की सूची

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत-त्योहार और ग्रहण-गोचर के बाद अब यहां हम आपको 15 से 21 दिसंबर 2025 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। यदि आपका काम बैंक में पड़ता रहता है, तो बैंक अवकाश के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपका कोई काम रुक न जाए।

तिथि दिनपर्वराज्य
18 दिसंबर 2025गुरुवारयू सो सो थम की पुण्यतिथिमेघालय
18 दिसंबर 2025गुरुवारगुरु घासीदास जयंतीछत्तीसगढ़
19 दिसंबर 2025शुक्रवारमुक्ति दिवसदमन और दिउ, गोवा

इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को बहुत विशेष स्थान दिया गया है। इस अवधि में किया गया प्रत्येक कार्य आपको सफलता दिलाता है। ऐसे में, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अन्नप्राशन, कर्णवेध और नामकरण जैसे संस्कार उत्पन्न कर सकें। 

Match Making Kundali कुंडली मिलान PDF

15 से 21 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह के नामकरण मुहूर्त दे रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:05:55 से 31:05:55
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:11:44 से 26:34:43

15 से 21 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है कर्णवेध मुहूर्त और प्रत्येक मांगलिक कार्य की तरह इसे भी शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। आइए जानते हैं इस सप्ताह के कर्णवेध मुहूर्त। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:44 से 12:58
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:46-20:00

Das Mahavidhya Or Das Rudra Ebook

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर , 2025

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह, तनाव के कारणों का पता लगाकर, उसका समाधान करना ही उचित होता है। और आपको इसी तथ्य को समझते हुए, इस सप्ताह खुद को तनाव मुक्त रखने का प्रयास करना होगा। एक लंबे अरसे के बाद, ये सप्ताह आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती देगा क्योंकि राहु देव आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में स्थित होंगे।। इस समय आप हर प्रकार के ख़र्चों पर नियंत्रण रखते हुए, अपने धन को संचित करने में कामयाब हो पाएँगे। इसके लिए सारा श्रेय केवल खुद को ही देने की जगह, अपने करीबियों, घरवालों, और अपने साथी को भी इसका कुछ श्रेय ज़रूर दें। ये सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। केतु देव के आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में मौजूद होने के कारण आप किसी धार्मिक स्थल या किसी रिश्तेदार के यहाँ, समस्त परिवार जाने का प्लान कर सकते हैं। सितारों की चाल से इस दौरान, आपकी नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता, निखर कर सामने आएगी। जिसके कारण आप कार्यस्थल पर, अपनी अलग पहचान और सम्मान पाने में सफल रहेंगे। इसके अलावा इस दौरान आपको कार्यस्थल पर, किसी महिला सहकर्मी का भी भरपूर साथ मिलने की संभावना है। इस सप्ताह आप यदि कोई परीक्षा देने वाले हैं तो, आपको हर प्रकार की गैर.कानूनी गतिविधियों जैसे नकल, आदि से बचना होगा। अन्यथा आप अपने साथ.साथ अपने भविष्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन दिव्यांगों को भोजन करवाएं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट भी पैदा कर सकता है। ऐसे में सबसे अधिक अपनी सेहत को महत्व देते हुए, यात्रा करने से परहेज करें। आपके किसी पुराने निवेश जैसे पैतृक संपत्ति, ज़मीन, प्रॉपर्टी, पॉलिसी, आदि के चलते, इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। ऐसे में आप उस धन को अर्जित करते हुए, उसे पुनः किसी अच्छी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं। इस सप्ताह अपनी सुख.सुविधाओं से ज्यादा, अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ही ध्यान देना, आपकी असल प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि इससे ही आपको परिवार में चल रही कई उन परिस्थितियों के बारे में पता चलेगा, जिनसे आप अभी तक अंजान थे। इस पूरे ही सप्ताह, आप ज्यादा ज़िम्मेदार, केन्द्रित, संगठित ढंग से कार्यक्षेत्र पर हर कार्य को करेंगे क्योंकि आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में शनि देव विराजमान होंगे। जिसकी मदद से आप कार्यस्थल पर, अपना बेहतर प्रदर्शन देने में भी कामयाब भी होंगे। इसके अलावा आपकी राशि के कुछ जातकों को, इस दौरान किसी विदेशी कंपनी से जुड़ने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह आपको अपने अध्यापकों से अच्छे संबंध बनाकर रखने होंगे, क्योंकि ऐसी संभावना है कि वह आपसे खुश हो जाएं और उसका प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में आपके हित में कार्य करेगा। कई छात्रों को इस दौरान, अपने स्कूल या कॉलेज से स्कॉलरशिप मिलने के भी योग बन रहे हैं।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ महालक्ष्मी नमः" का 24 बार जाप करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव है कि आपकी ज़रा सी लापरवाही आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो। इस सप्ताह के दूसरे हिस्से में, आपको आर्थिक तौर पर कोई बड़ा फ़ायदा होगा। जिसके कारण आप कोई नया घर या वाहन, ख़रीदने का प्लान कर सकते हैं। नए सामान की खरीदारी से घर के सदस्य, आप से खासा खुश भी दिखाई देंगे। इस सप्ताह राहु ग्रह आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, परिवार के किसी सदस्य पर आपका आँख मूंदकर विश्वास करना, और उन्हें अपने किसी राज से अवगत कराना, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकता है। इसलिए हर किसी को उतना ही बताएं, जितना वो बताने लायक हो। अन्यथा आपकी ही छवि खराब हो सकती है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं और अपने व्यापार में वृद्धि के लिए, आपने किसी लोन या ऋण के लिए पूर्व में कोई आवेदन दिया था तो, इस सप्ताह आपके आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है क्योंकि आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में शनि देव बैठे होंगे। जिसके बाद अब आप जल्द ही लोन लेकर, व्यापार में पैसे निवेश कर सकेंगे। इससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यही एहसास कई छात्रों को जकड़ने की कोशिश कर सकता है। खासतौर से वो छात्र जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं। ऐसे में इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएँ।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का 41 बार जाप करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत को ख़राब कर सकता है। ऐसे में आपके लिए उत्तम रहेगा कि पुरानी बातों को याद करके, किसी भी करीबी या मित्र के साथ न उलझे और जितना संभव हो, खुद को और अपने दिमाग को आराम देने की कोशिश करें। आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि, भावनाओं में बहकर आपको अपने करीबी लोगों पर इतना खर्चा नहीं करना होगा, जिससे आपको बाद में आर्थिक परेशानियों से दो.चार होना पड़े। इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप इस हफ्ते केवल और केवल एक सही बजट पालन के साथ ही, अपना छोटे से छोटा खर्चा करें। क्योंकि इससे ही आप काफी हद तक, अपने धन की बचत कर सकेंगे। आपकी अस्वच्छन्द जीवनशैली, घर के लोगों को इस सप्ताह नगवारा गुजर सकती है। इस कारण पारिवारिक वातावरण में तनाव पैदा होगा। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अपनी इस आदत में ज़रूरी बदलाव लेकर आएं, और अपनी शारीरिक साफ़.सफाई का ध्यान रखें। ये सप्ताह कार्यक्षेत्र पर काम में, आपकी दक्षता की परीक्षा लेने वाला सिद्ध होगा क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे। ऐसे में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त करने के लिए, आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत होगी। इसके लिए आप अपने बड़ों का अनुभव भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप किसी विदेशी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए बीते कई दिनों से प्रयास कर रहे थे, तो आपको इस सप्ताह अपने सभी प्रयासों के बाद भी और प्रतीक्षा करनी होगी। क्योंकि किसी अधूरे दस्तावेज़ के कारण आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ चंद्राय नमः” का 11 बार जाप करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने दिनचर्या में भी सही सुधार करें और ज़रूरत पड़ने पर, किसी अच्छे डॉक्टर से खानपान का अपना डायट प्लान लें। केतु ग्रह के आपके पहले/लग्न भाव में बैठे होने की वजह से ये सप्ताह किसी भी तरह के छोटे रियल एस्टेट और वित्तीय लेन.देन के लिए, बेहद शुभ है। हालांकि किसी भी तरह के बड़े निवेश को करने से अभी बचें और अगर ऐसा करना संभव न हो तो, आपको किसी बड़े या अनुभवी व्यक्ति की मदद के बाद ही, किसी भी बड़े निवेश में अपना पैसा लगाने की सलाह दी जाती है। अपने आस.पास के प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए, आपके द्वारा सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना अच्छा मौक़ा साबित होगा। क्योंकि इस सप्ताह दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता, आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है। क्योंकि इससे आपको और पार्टनर को भी, अच्छा मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली.भांति विचार कर लें, अन्यथा कम संवाद के कारण आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है। यदि आप पॉलिटिक्स या सोशल सर्विस की पढ़ाई कर रहे हैं तो, आपके लिए ये समय सबसे अधिक अच्छा रहेगा। वहीं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को भी इस दौरान, भरपूर सफलता मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

उपाय: रोज़ाना प्रातःकाल सूर्य देव को अर्घ्य दें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में राहु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में,आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में आपको दूसरे के साथ खुलकर बातचीत करने में मदद करेंगे। जिसके कारण आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, साथ ही आप हर निर्णय को लेने में भी खुद को पूरी तरह सक्षम पाएंगे। इस सप्ताह संभावना है कि जिस पूर्व के निवेश से, आप सभी आशाएं खो चुके थे, आपको वहां से अच्छा धन लाभ हो क्योंकि आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में केतु ग्रह उपस्थित होंगे। जिसके कारण कोई नया वाहन खरीदने का, आपका अधूरा सपना भी पूरा हो सकेगा। परंतु किसी भी चीज़ की खरीदारी के दौरान, आपको घर के बड़ों से इस बारे में बातचीत करने की ज़रूरत होगी। अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि इससे आप उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने में भी सफल हो सकेंगे। इस सप्ताह आप हर अवधि में खुद को आशावादी रखने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप परिस्थिति का डटकर इस समय सामना कर सकेंगे। साथ ही इस कार्यकाल के दौरान अपने कौशल और अनुभव पर आप काम करते हुए, उससे उचित लाभ उठाने में भी सफल रहेंगे। इस सप्ताह कई ग्रहों की कृपा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, छात्रों को काफी अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको किसी अच्छी जगह दाखिले का शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। ऐसे में खासतौर से वो छात्र, जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना इस समय पूरा होने के प्रबल योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो नारायण" का 41 बार जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

भरे.पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी.अच्छी किताबे बढ़ सकते हैं या योग व व्यायाम का सहारा लेते हुए, खुद को सेहतमन्द रखने का प्रयास कर सकते हैं। इस सप्ताह राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होने की वजह से आपको अचानक से, धन लाभ होगा। जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक मजबूत करने में सफल होंगे, और इसके परिणामस्वरूप आप अपने घर के किसी सदस्य की आर्थिक मदद करने का फैसला भी ले सकते हैं। संभव है कि इसके कारण आपको बाद में पछताना भी पड़े। शनि देव आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, कार्यक्षेत्र पर आपके सहकर्मी या अन्य लोग, आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। ऐसे में जोश में आकर उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले, यह सही से देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो। क्योंकि योग बन रहे हैं कि कार्यस्थल पर कोई व्यक्ति, आपकी उदारता और सज्जनता का ग़लत फ़ायदा उठा सकता है। वो छात्र जो अभी तक अपनी परीक्षा को लेकर बेहद लापरवाह दिखाई दे रहे थे, उनके लिए ये सप्ताह किसी परीक्षा से कम नहीं रहने वाला। क्योंकि इस दौरान आपके ऊपर परीक्षा का दबाव होने के साथ.साथ, अपने उन सभी पाठयों को पढ़ने का भी तनाव होगा, जिन्हें आप अभी तक अनदेखा करते हुए, भविष्य के लिए टाल रहे थे। हालांकि दूसरे छात्रों के लिए, ये समय सामान्य ही रहने वाला है।

उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक कोताही बरत रहे थे, वो इस सप्ताह स्वस्थ जीवन की अहमियत को समझते हुए, उसमें सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आपके ये प्रयास देख आपके आस.पास के लोग आपसे खुद होंगे, साथ ही वो आपका प्रोत्साहन भी बढ़ा सकते हैं। आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में राहु देव उपस्थित होंगे और ऐसे में, ये बात आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि, इससे पहले आर्थिक स्थिति बद से बद्दतर हो, खुद को समय पर सचेत करते हुए, अपने धन का संचय करना शुरु कर दें। इस बात को समझते हुए भी आप, इस सप्ताह ऐसा करते नहीं दिखाई देंगे। जिससे आने वाले समय में आपके जीवन में कई आर्थिक परेशानी उत्पन्न होंगी। इस सप्ताह आपके सामने ऐसी कई परिस्थितियां उत्पन्न होगी, जब आपका परिवार और आपके दोस्त एक स्तंभ की तरह आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। क्योंकि ये समय आपको ज़रूरत के वक़्त, दोस्तों और परिवार का सहयोग देने का कार्य करेगा।
इस सप्ताह आपकी पूर्व की मेहनत रंग लाएगी और आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना और प्रोमोशन मिल सकेगा। हालांकि हर तरक्की मनुष्य में अहंकार भी लेकर आती है, ऐसा ही कुछ आपके साथ भी होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। इसलिए आपको अच्छी पदोनत्ति मिलने पर, अपने स्वभाव में अहंकार लाने से बचना होगा। आपके साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, छात्रों के जीवन में इस दौरान बहुत सी स्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, उसके लिए ये समय सबसे बेहतरीन रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपकी राशि पर कई ग्रहों की कृपा होगी, जिससे आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ.साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर निकालें। क्योंकि ये समय आपकी सेहत के लिए बेहतर दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य भाग में आप पर, काम का बोझ बढ़ सकता है। परंतु आप अपने दिमाग़ पर इस कार्यक्षेत्र के दबाव को हावी नहीं होने देंगे। आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। ये सप्ताह पारिवारिक जीवन में आपको, हर प्रकार के उतार.चढ़ावों से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगा। साथ ही इस दौरान परिवार की मदद से कुछ लोगों को किराए के मकान की जगह, अपने स्वयं के मकान को लेने में सफलता मिलने के योग भी बनेंगे। इस सप्ताह कार्यस्थल पर किसी भी मीटिंग में, आपको अपने विचारों और सुझावों को रखते समय बेहद स्पष्ट होने की आवश्यकता होगी। क्योंकि यदि आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो, आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। जिसके कारण आपको मायूसी हाथ लगेगी। छात्र इस सप्ताह खुद को किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षित महसूस करेंगे, जिसके कारण वो अपना ज्यादातर समय उसी के बारे में सोचकर बर्बाद भी कर सकते हैं। ऐसे में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना, इस सप्ताह आपके लिए सबसे अधिक ज़रूरी कार्य रहने वाला है।

उपाय: गुरुवार के दिन गरीब ब्राह्मण को दही चावल का दान करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु देव उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ अधिक, भावुक मिज़ाज छाया रहेगा। जिसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ, संकोच महसूस कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें। इस सप्ताह अचानक धन की प्राप्ति, आपको कुछ बौखला सकती है क्योंकि राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में बैठे होंगे, जिसके कारण आप निवेश और ख़र्चों से जुड़ा हर निर्णय, जल्दबाज़ी में लेते दिखाई देंगे। ऐसे में अपनी इस आदत में सुधार करें, और ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त किसी बड़े की सलाह अवश्य लें। घर.परिवार में यदि बड़े.बुज़ुर्ग हैं तो, इस सप्ताह उनकी बेजा मांगे और उनका ज़रूरत से ज्यादा आप से अपेक्षा रखना, आपको परेशान कर सकता है। जिसके कारण आपका निजी जीवन तो तनावपूर्ण रहेगा ही, साथ ही इसका नकारात्मक असर आपके कार्यक्षेत्र को भी बाधित कर सकता है। इस सप्ताह आपका बेहतर कामकाज और कार्य क्षमता देख, आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मी आपसे बहुत प्रभावित होंगे। जिसे आपको उनकी तारीफ़ भी मिल सकेगी और आप उनके साथ मिलकर, अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में सोचते दिखाई देंगे। इससे आपको मार्किट में अपना नाम और प्रसिद्धि कमाने के, कई मौके भी मिल सकेंगे। इस दौरान जिन भी छात्रों को शिकायत थी कि, उनका ध्यान शिक्षा से जल्दी ही भ्रमित हो जाता है, ये सप्ताह उन सभी छात्रों के लिए विशेष शुभ रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान न ही शिक्षा से भ्रमित होगा और साथ ही आपके दोस्तों के चलते भी आपको हर प्रकार के अवरोध से भी छुटकारा मिल सकेगा।

उपाय: शनिवार के दिन दिव्यांगों को भोजन कराएं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि ग्रह बैठे होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए, अतिरिक्त प्रयास और ऊर्जा का इस्तेमाल करते दिखाई देंगे। परन्तु इस दौरान आपको ये समझना होगा कि सामाजिक मेलजोल बढ़ाने से ज्यादा, आपके लिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देना ज़रूरी है। इसलिए अपनी ऊर्जा को बचाते हुए, उसे अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल करें। इस सप्ताह केतु ग्रह के आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में बैठे होने की वजह से आपके लिए अपने परिवार की किसी ज़मीन या जायदाद से अचानक से, धन प्राप्ति होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है। परंतु इस दौरान जोश में आकर भूल से भी, अपने होश न खोएं। अन्यथा आपका मुनाफ़ा, किसी बड़े नुकसान में बदल सकता है। इस सप्ताह घर पर किसी सदस्य का स्थान परिवर्तन संभव है, या ऐसी संभावना बनती दिखाई दे रही है कि आप अपने वर्तमान निवास स्थान से कहीं दूर रहने के लिए जाने का प्लान करें।
इस सप्ताह आप अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अपने परिवार के निकालते हुए, उनके साथ समय व्यतीत करते और परिवार से जुड़े किसी निर्णय पर साथ बैठकर विचार.विमर्श करते दिखाई देंगे। इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा की वृद्धि देखी जाएगी, जिसके चलते आप ऑफिस से घर वापस आकर भी कार्यक्षेत्र का काम ही करना पसंद करेंगे। हालांकि ऐसा करके आप अपने परिवार को नाराज़ कर सकते हैं। ये समय छात्रों के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आप इस समय अपनी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल करने में तो कामयाब होंगे ही, साथ ही, इस कामयाबी से आपकी उन्नति व तरक्की भी होगी। जिससे आपका और आपके परिवार का समाज में मान.सम्मान बढ़ेगा।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 11 बार जाप करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल 

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना होगा। अन्यथा आप अपनी इस ऊर्जा को गलत दिशा में इस्तेमाल करते हुए, इसकी बर्बादी कर सकते हैं। इसलिए आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपने दोस्तों और घर के लोगों के साथ समय बिताते हुए, या उनके साथ कोई खेल खेलते हुए, अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर सकते हैं। आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में शनि देव स्थित होंगे और ऐसे में, अगर आप सूझ.बूझ से काम लें, तो इस सप्ताह आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सही रणनीति बनाने और उसी अनुसार, कार्य करने की ज़रूरत होगी। यदि आप या घर का कोई सदस्य विदेश में बसने का इच्छुक हैं और इस हेतु योग भी कुंडली में उपस्थित है, तो इस सप्ताह आप इस कार्य में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए इस अवधि के दौरान, विशेष अनुकूल योग बनते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस दौरान यदि आप सामान्य से अधिक प्रयास करेंगे तो, विदेश में बसने का अपना ये सपना पूरा हो सकता है। इस राशि के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस दौरान हर प्रकार के पूर्व के नुकसान से उभरने में मदद मिलेगी। क्योंकि ये समय आपके करियर के लिए काफी बेहतर सिद्ध होगा, जिससे आप अपने व्यापार में विस्तार के लिए कई बड़ी हस्तियों से मिलकर, उचित योजना बनाते दिखाई देंगे। ये सप्ताह छात्रों के लिए विशेष रूप से, ध्यान देने योग्य होगा। क्योंकि इस दौरान उन्हें विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में, आ रही हर प्रकार की रुकावटों से निकलने में मदद मिलेगी। जिससे उनकी सोचने.समझने की शक्ति का भी विकास होगा। छात्रों के घरवाले उनकी समझदारी से आश्चर्यचकित होने के साथ ही, उनसे ख़ासा प्रसन्न भी दिखाई देंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरुवे नमः” का 21 बार जाप करें।


हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शुक्र का धनु राशि में गोचर कब होगा?

शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर 2025 को होगा। 

2. पौष अमावस्या दिसंबर 2025 में कब है?

इस साल पौष अमावस्या 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पड़ेगी। 

3. मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के स्वामी गुरु देव हैं। 

https://shopomasttro.in/


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top