शिव की उपासना के अलग अलग वस्तुओं से अभिषेक करने के फल
१. घी की धारा से अभिषेक करने से वंश में वृद्धि होती है ।
२. इक्षुरस से अभिषेक करने से दुर्योग नष्ट होता है , ओर सब मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।
३.शक्कर मिले दूध से अभिषेक करने से मनुष्य विद्वान होता है ।
४. शहद से अभिषेक करने से पुरानी बीमारियां नष्ट होती है ।
५. गाय के दूध से अभिषेक करने से आरोग्य कि प्राप्ति होती है ।
६. शक्कर मिले जल से अभिषेक करने से संतान कि प्राप्ति सरल हो जाती है ।
७. भस्म से अभिषेक करने से मोक्ष ओर मुक्ति की प्राप्ति होती है ।
८. गन्ने के रस से अभिषेक करने से अपार लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं ।
९. शहद व घी से अभिषेक करने से धन में वृद्धि होती है ।
१०. तीर्थ के जल से अभिषेक करने से मोक्ष प्राप्त होता है ।
११. शीतल जल या गंगा जल से अभिषेक करने से ज्वर से शांति मिलती है ।
१२. सहस्त्रनाम - मंत्रो के उच्चारण से अभिषेक करने से वंश का विस्तार होता है ।
१३. सरसो के तेल से अभिषेक करने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है । ( दुश्मनों का नाश होता है )
१४. जल से अभिषेक करने से वर्षा होती है ।
१५. दही से अभिषेक करने से भवन (घर , मकान ) वाहन की प्राप्ति होती है ।
१६. इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट हो जाती है ।
।। नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शिवाय च शिव तराय च नमः ।।