मासिक अंक फल दिसंबर 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार दिसम्बर का महीना साल का बारहवां महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर बृहस्पति ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में दिसंबर 2025 के महीने पर गुरु के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है।
हालांकि मूलांक के अनुसार, अलग-अलग लोगों पर गुरु और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन दिसंबर 2025 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन व शिक्षा आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए दिसंबर 2025 का महीना कैसा रहेगा।
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 4,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सिर्फ अंक 8 आपके विरोध में है बाकी के सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में, यह महीना सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वैसे तो सामान्य तौर पर आप अपने स्टेटस और सामाजिक छवि का पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन इस महीने इस मामले पर अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।
कई बार आप स्वयं कुछ ऐसा नहीं करते लेकिन आपके आसपास रहने वाला कोई व्यक्ति कोई ऐसा काम कर जाता है जिससे आपकी छवि भी खराब होती है। इस महीने ऐसे तमाम मामलों में चौकन्ना रहने की आवश्यकता रहने वाली है। कार्य क्षेत्र के दृष्टिकोण से यह महीना तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत ले सकता है। हालांकि मेहनत के परिणाम सार्थक रहने की भी अच्छी उम्मीदें हैं। न केवल शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन अनुपालन आवश्यक रहेगा बल्कि स्वयं भी अनुशासित रहना फायदेमंद रहेगा। वरिष्ठों और गुरुजनों के मार्गदर्शन में काम करना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम को दिलाने में सहयोगी बनेगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 5,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंकों का सहयोग आपको मिल सकता है। अंक 9 इस बात का संकेत कर रहा है कि इस महीने बेकार के वाद विवाद से बचने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर संबंधों के मामले में नाराजगी के भाव न आने पाएं; इस बात का विशेष ख्याल रखना जरूरी रहेगा। यदि कुछ सावधानियां को अपनाकर आगे बढ़ेंगे तो यह महीना आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। बदलाव के मामले में यह महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्रा इत्यादि के दृष्टिकोण से भी महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन की दृष्टिकोण से भी महीना अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 6,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आप पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 6 आपकी फेवर में नहीं है। अंक 9 आपके फेवर में है। वहीं अंक 3 भी आपके फेवर में प्रतीत हो रहा है। अंक 8 भी सामान्य तौर पर आपका अच्छा सपोर्ट करेगा। अतः महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ सावधानियों को अपनाकर आप परिणाम को और बेहतर कर सकते हैं। विशेषकर स्त्रियों से संबंधित मामले में इन सावधानियों को अपनाने विशेष जरूरत रह सकती है।
मामला प्रेम प्रसंग का हो या फिर दांपत्य जीवन का; दोनों ही मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आपका काम किसी भी तरह से मीडिया, ग्लैमर, कॉस्मेटिक आइटम या स्त्रियों से संबंधित है तो नए सिरे से किसी भी डील को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर लेना उचित रहेगा। बाकी अन्य मामलों में सामान्य तौर पर परिणाम अनुकूल रह सकते हैं। विशेषकर घर, परिवार और दांपत्य संबंधी मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करके आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में कन्याओं का पूजन कर उन्हें मखाने वाली खीर खिलाना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए दिसम्बर का महीना क्रमशः 7,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके फेवर में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। वैसे इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 7 सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। ऐसे में महीने का दूसरा हिस्सा कुछ कठिनाई देने का काम कर सकता है लेकिन बाकी के समय में परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकते हैं। इस महीने यदि आप अच्छे बुरे की पहचान करके निर्णय लेंगे तो सामान्य तौर पर फायदे में रहेंगे। कार्यक्षेत्र के मामले में अच्छे बुरे की पड़ताल बहुत जरूरी रहेगी। हालांकि संबंधों के मामले में भी पड़ताल जरूरी रहेगी लेकिन संबंधों के मामले में कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। हो सकता है कि किसी व्यक्ति के बारे में जानते हुए भी आप कुछ ऐसे निर्णय लें, जो भले ही आर्थिक रूप से आपको कमजोर परिणाम दें लेकिन दिली रूप से आप सुकून का अनुभव कर सकते हैं।
उपाय: उपाय के रूप में मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 8,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 3 के अलावा बाकी के अंक आपके फेवर में नहीं हैं और इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 8 का है जो कि आपके फेवर में नहीं है। यही कारण है कि इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी मामले में जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। वहीं किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा लापरवाही या विलंब करना भी ठीक नहीं रहेगा। विशेषकर आर्थिक मामले में इन सावधानियों को अपनाना बहुत जरूरी रहेगा।
हालांकि अनुकूल बात यह रहेगी कि यदि आर्थिक मामले में आप धैर्य पूर्वक निर्णय लेंगे तो परिणाम संतोषप्रद मिल सकेंगे। व्यापार व्यवसाय के मामले में भी सावधानी पूर्वक लिए गए निर्णय अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वैसे तो इस महीने कोई नया परिवर्तन करना उचित नहीं रहेगा लेकिन यदि करना बहुत जरूरी हो तो धीरे-धीरे ही परिवर्तन करना है। अचानक से बहुत सारे परिवर्तन या नियम लागू कर देना उचित नहीं रहेगा।
उपाय: उपाय के रूप में दीन हीन और गरीबों को कंबल भेंट करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 9,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। क्योंकि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके लिए कोई सपोर्ट नहीं दे रहा है बल्कि कभी-कभी नकारात्मक परिणाम भी दे सकता है। ऐसे में इस महीने क्रोध और आवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना जरूरी रहेगा। संबंधों के मामले में बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना है। साथ ही साथ अपने बिखरे हुए कामों को कंप्लीट करने की कोशिश करनी है। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम धीरे-धीरे ही सही बेहतर दिशा में आगे बढ़ेंगे। भूमि भवन से संबंधित मामलों में बहुत ही सावधानी पूर्वक काम लेने की आवश्यकता रहने वाली है। भाइयों के साथ संबंध अनुकूल बने रहें, इस बात की कोशिश दिल से करने की जरूरत रहेगी।
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 1,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपके लिए औसत है। वहीं अंक 9 आपके फेवर में नहीं है जबकि अंक 3 और 8 आपके लिए यथासंभव फेवर करने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। परिणाम औसत से बेहतर भी रह सकते हैं। इस महीने कुछ नया करने का मौका मिल सकता है।
ऐसे में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेते हुए पहल करने की स्थिति में परिणाम अच्छे रह सकते हैं। वहीं जल्दबाजी या जरूरत से ज्यादा जोश में आकर काम करने की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं। हालांकि, अंक 3 की पर्याप्त मात्रा में उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि कोई न कोई आपका मार्गदर्शक आपका हाथ पकड़ कर आपको सही दिशा में ले जाएगा और स्थितियां किसी न किसी तरह से आपके फेवर में आ जाएंगी।
उपाय: उपाय के रूप में सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 2,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाले अंक 2 और 9 आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। वही अंक 3 और 8 से आपको अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। यही कारण है कि यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। पिछले दोनों शुरू किए गए कामों में इस महीने तेजी देखने को मिल सकती है।
विशेषकर यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस महीने आप अपने कामों को प्रॉपर तरीके से सीख कर अच्छा कर सकेंगे और वरिष्ठों की प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में आपका प्रदर्शन औसत लेवल का ही रह सकता है। वहीं बात की जाए संबंधों की तो संबंधों के मामले में यह महीना आपके लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर स्त्रियों से जुड़े मामले में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मामला प्रेम प्रसंग का हो या फिर दांपत्य संबंधी मामला आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त करते हुए देखे जा सकेंगे। वरिष्ठों का सहयोग भी आपको नई दिशा में अच्छी सफलता दिलाने में मददगार बन सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में शिवजी का दूध से अभिषेक करना शुभ रहेगा।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 3,9,3,3,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। वहीं अंक 8 और 9 आपके फेवर में रह सकते हैं। अत: इस महीने आप मिले जुले या एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। पिछले दिनों से शुरू किए गए कामों को अब आप नई दिशा दे सकेंगे और उसमें अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक मामलों में भी इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप किसी तरीके का कोई क्रिएटिव काम करते हैं तो भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। मित्रों और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। सामान्य तौर पर इस महीने आप काफी अच्छा कर सकेंगे। आर्थिक मामले में भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। अर्थात भले इस महीने कोई बहुत बड़ी उपलब्धि आपके हिस्से में आए या न आए लेकिन आप अपने रोजमर्रा के कामों को काफी अच्छी दिशा दे सकेंगे और सार्थक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: उपाय के रूप में मंदिर में पीले फल और पीली मिठाइयां चढ़ाना शुभ रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। पिछले दोनों शुरू किए गए कामों में इस महीने तेजी देखने को मिल सकती है।
इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 7 सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा है।

.png)
