अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 से 29 नवंबर, 2025

kanishk Omasttro
0

 

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (23 नवंबर से 29 नवंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक अधिक सख्‍त हो सकते हैं और ये इस सप्‍ताह अधिक सख्‍ती से कार्य कर सकते हैं। ये आमतौर पर अधिक यात्रा करते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक ईमानदार हो सकते हैं और आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा जिससे रिश्‍ते में खुशियां बनी रहेंगी।

शिक्षा: आप मैनेजमेंट कोर्स, बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन और लॉ जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। इससे आपको अपनी क्षमता को पहचानने में मार्गदर्शन मिल सकता है। आप अपने साथी छात्रों से आगे निकल सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपने संचार और व्‍यवहार कौशल दिखा सकते हैं और कार्यक्षेत्र में पहचान हासिल कर सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपने काम में तर्क का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं।

सेहत: इम्‍युनिटी मजबूत रहने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपका जीवन स्‍तर पर भी अच्‍छा रहेगा।

उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ का जाप करें।



मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों का मनोबल मजबूत रहेगा जिससे उन्‍हें सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। आप इस सप्‍ताह कुछ ऐसे निर्णय ले सकते हैं जिससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप आत्‍म संतुष्टि के कारण अपने पार्टनर के साथ खुश रहने वाले हैं। इसके साथ ही आपको कुछ कंफ्यूज़न भी हो सकती है जिससे आपको बचने की जरूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई में अपना कौशल दिखाकर अपने लिए एक खास जगह बनाने में सफल होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अधिक उन्‍नति प्राप्‍त करने के लिए आपको ध्‍यान केंद्रित होकर पढ़ाई करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्‍ताह उच्‍च सफलता मिलने के योग हैं। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा मुनाफा होने के संकेत हैं।

सेहत: जोश और उत्‍साह से भरपूर होने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको मामूली सिरदर्द के अलावा और कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान नहीं करेंगी।

उपाय: आप नियमित रूप से 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।



मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक अधिक दृढ़ निश्‍चयी हो सकते हैं। इस वजह से ये जातक मुश्किल चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में खुशियां बनाए रखने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक खुश रहेंगे और आप दोनों अच्‍छी आपसी समझ होने की वजह से दूसरों के सामने मिसाल बन सकते हैं।

शिक्षा: इस समय फाइनेंशियल अकाउंटिंग और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आप शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने काम में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो इस समय आपको अपनी उम्‍मीद से बेहतर व्‍यापारिक डील मिल सकती हैं।

सेहत: इस समय आपके अंदर उच्‍च स्‍तर की ऊर्जा रहने वाली है। आप अधिक सकारात्‍मक महसूस करेंगे और इससे आपके उत्‍साह में वृद्धि होगी।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।



मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक जोश से भरपूर हो सकते हैं। इनके अंदर लग्‍जरी चीज़ों को लेकर अधिक जुनून देखने को मिल सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। इस वजह से आपके रिश्‍ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर पड़ सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की उच्‍च ज्ञान प्राप्‍त करने के लिए पढ़ाई में रुचि और उत्‍साह कम हो सकता है।

पेशेवर जीवन: आपको अपने काम में अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा और आपको समय पर काम पूरा करने में देरी हो सकती है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है जिससे आपके हाथ से मुनाफे के छूटने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी की कमी के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य औसत रहने वाला है। आपको अपनी डाइट पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।



मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक कुशल और समझदार होते हैं। ये उच्‍च ज्ञान प्राप्‍त कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच स्‍नेह में कमी आ सकती है और इस वजह से आप दोनों के रिश्‍ते से खुशियां गायब रह सकती हैं।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में सुस्‍त रहने की वजह से आप पीछे रह सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में असफलता से बचने के लिए आपको सक्रिय रहने और पढ़ाई पर फोकस रखना जरूरी है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों पर लगातार काम का दबाव बढ़ सकता है जिसके कारण वे अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और उन्‍हें अपने उच्‍च अधिकारियों से भी मान्‍यता न मिल पाने के संकेत हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हार का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत औसत रहने वाली है लेकिन आप बेचैन रह सकते हैं जिससे आपका तनाव और ज्‍यादा बढ़ सकता है। इन समस्‍याओं से निपटने के लिए आपको रिलैक्‍स रहने और खुद की देखभाल करने की जरूरत है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।



मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातक हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं और इसे अपने जुनून की तरह रखते हैं। ये अपने प्रियजनों के मन में भी इस सकारात्‍मकता को डालने की कोशिश करते हैं। ये जातक घूमने-फिरने के लिए अधिक यात्रा कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ सुखमय पल बिताएंगे। आप अपने जीवनसाथी के अधिक नज़दीक जा सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन, ग्राफिक्‍स और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग कर सकते हैं। इन विषयों की पढ़ाई कर के आप अपने कौशल को जानने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण अधिक इंसेंटिव और लाभ मिल सकता है। आप पेशेवर तरीके से काम कर सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप नए बिज़नेस में निवेश कर के अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं और शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप खुद को स्‍वस्‍थ रखने में सक्षम रहेंगे। ऐसा उत्‍साह और एनर्जी से भरपूर रहने की वजह से हो सकता है। आपके अंदर साहस भी बढ़ सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।



मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इन जातकों की ईश्‍वर में अधिक आस्‍था होती है और ये ईश्‍वर के प्रति अधिक समर्पित रहते हैं। ये जातक मंत्र सुनने और जाप करने में अधिक रुचि रख सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ नाखुश रह सकते हैं और अपने पार्टनर से अलगाव महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच अनचाही दूरियां आ सकती हैं जिससे आपके रिश्‍ते की खुशियां कम हो सकती हैं।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप अपनी योग्‍यता दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। मुमकिन है कि इस समय छात्रों को खुशी न मिल पाए। इसके अलावा आप निराशावादी बन सकते हैं।

पेशेवर जीवन: काम करते समय आपको अपने सहकर्मियों के साथ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। हो सकता है कि काम में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए मान्‍यता न मिल पाए। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों के बराबर लाभ कमाने में पीछे रह सकते हैं।

सेहत: आपको सनबर्न और त्‍वचा पर जलन के कारण परेशानी हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए आपको खूब पानी और जूस पीने की जरूरत है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।



मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक व्‍यवस्थित तरीके से काम कर सकते हैं और ये आकस्मिक उद्देश्‍यों के बजाय हमेशा इसी पर ध्‍यान केंद्रित करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि आप दोनों के बीच पारिवारिक मसलों को लेकर विवाद हो सकता है। आपको अधिक धैर्य रखने की जरूरत है।

शिक्षा: यह सप्‍ताह पढ़ाई के मामले में उत्‍साहजनक नहीं रहने वाला है क्‍योंकि आपके प्रयास विफल हो सकते हैं और इस वजह से आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असफल रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय अपने काम में संतुष्टि पाने में पीछे रह सकते हैं और इस वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट आने की आशंका है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपके लिए अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है और इस तरह आपके मुनाफे में कमी आ सकती है।

सेहत: आपको कमर में दर्द और अकड़न होने की आशंका है जिससे आपके लिए दर्द सहन करना मुश्किल हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें।



मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक साहसी और निडर स्‍वभाव के हो सकते हैं। इन लोगों की छवि मजबूत बनेगी जिसे ये आगे भी बनाए रखेंगे।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता औसत रहने वाला है। ऐसा मौजूदा पारिवारिक समस्‍याओं के कारण हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने में असमर्थ रह सकते हैं। इस वजह से वे अधिक अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं। विद्यार्थियों को अधिक ध्‍यान केंद्रित करने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: इस समय आपका कार्यक्षेत्र आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकता है। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। जो जातक व्‍यापार करते हैं, वे अपने काम के लिए पहचान और अधिक मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातकों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको तेज सिरदर्द हो सकता है जिसे बर्दाश्‍त करना आपके लिए मुश्किल रहने वाला है। आपको मेडिटेशन करना चाहिए।

उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ॐ भौमाय नम: का जाप करें।



इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा Omasttro के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

https://www.omasttro.in

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 1 का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस मूलांक के स्‍वामी सूर्य देव हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 3 पर किस ग्रह का आधिपत्‍य है?

उत्तर. इस अंक पर बृहस्‍पति का प्रभुत्‍व है।

प्रश्‍न 3. 9 नंबर किस भगवान का है?

उत्तर. इस अंक का संबंध मंगल ग्रह और हनुमान जी से है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top