दिसंबर 2025 का ये सप्ताह इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेहद भाग्यशाली, किस्मत का मिलेगा साथ!

kanishk Omasttro
0

 

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर 2025: Omasttro अपने पाठकों के लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह अर्थात 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी। साथ ही, अगर आप आने वाले हफ़्ते को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कौन सी सौगात लेकर आएगा? करियर और व्यापार में कैसे मिलेंगे परिणाम? क्या मनपसंद नौकरी मिलेगी या अभी करना होगा इंतज़ार? प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा प्रेम से गुलज़ार या विवादों की रहेगी भरमार? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे।

शायद ही आप जानते होंगे कि साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का गहराई से विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। साथ ही, ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए अचूक उपाय भी प्रदान गए हैं। इसके अलावा, इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण- गोचर, व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से भी आपको अवगत करवाएंगे। किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस सप्ताह में मनाया जाएगा, इस बारे में भी विस्तार से बात करेंगे।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 दिसंबर, 2025

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें हिंदू पंचांग की, तो दिसंबर 2025 के इस सप्ताह का आरंभ पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात 22 दिसंबर 2025 को हो जाएगा जबकि इस हफ़्ते की समाप्ति रेवती नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी कि 28 दिसंबर 2025 को होगी। हालांकि, यह सप्ताह धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस दौरान ग्रहों के गोचर भी होंगे और कुछ पर्व भी मनाए जाएंगे। ऐसे में, इस सप्ताह का महत्व बढ़ जाता है। तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार के बारे में । 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

सनातन धर्म में व्रत-त्योहार को विशेष स्थान दिया गया है और इनके बिना हमारा जीवन अधूरा रहता है क्योंकि यह हमें अपनों के साथ यादगार पल बिताने के मौके देते हैं। हालांकि, आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में पर्वों की तिथियों को याद रखना चुनौती बन गया है। अगर हम इस सप्ताह की बात करें, तो दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह (22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025) में न ही कोई व्रत किया जाएगा और न ही कोई त्योहार मनाया जाएगा। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में नौ ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसे गोचर कहा जाता है। इसी प्रकार, ग्रहण भी विशेष महत्व रखते हैं जो समय-समय पर सूर्य और चंद्रमा पर लगता है इसलिए ग्रहण और गोचर मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। बता दें कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 के बीच कोई ग्रहण और गोचर नहीं होने जा रहा है। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस सप्ताह के बैंक अवकाशों पर। 

स्‍पेशल 2026 कवरेज: आपके लिए कैसा रहेगा नया साल?

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें बैंक से काम पड़ता रहता है। ऐसे में, आपको बैंक अवकाशों की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है इसलिए यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025) के बैंक अवकाश की तिथियां प्रदान कर रहे हैं।  

तिथि दिनपर्वराज्य
24 दिसंबर 2025बुधवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और मिजोरम
25 दिसंबर 2025गुरुवारक्रिसमस डेराष्ट्रीय अवकाश
26 दिसंबर 2025शुक्रवारशहीद उधम सिंह जयंतीहरियाणा
27 दिसंबर 2025शनिवारगुरु गोविंद सिंह जयंतीचंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब

इस सप्ताह (22 से 28 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त एक ऐसी अवधि होती है जब ग्रह-नक्षत्र शुभ स्थिति में होते हैं और इस समय में किए गए कार्य से आपको देवी-देवताओं के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों का भी आशीर्वाद मिलता है। इसी क्रम में, हम आपको दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह के शुभ मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं।

Mahamrityunjaya puja | महामृत्‍युंजय पूजा व जप 51 हजार

22 से 28 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

सनातन धर्म में नामकरण संस्कार को सदैव शिशु के जन्म के बारहवें या तेरहवें दिन बाद संपन्न किया जाता है। ऐसे में, अगर आप दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में नामकरण संस्कार के लिए मुहूर्त ढूंढ रहे हैं, तो वह इस प्रकार हैं:

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 22 दिसंबर 202507:09:52 से 31:09:53
गुरुवार, 25 दिसंबर 202508:19:21 से 31:11:17
रविवार, 28 दिसंबर 202507:12:29 से 12:01:37

22 से 28 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

कर्णवेध संस्कार का धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से विशेष महत्व है इसलिए इसे शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। यहाँ हम आपको 22 से 28 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
24 दिसंबर 202513:47 से 17:18
25 दिसंबर 202507:43 से 09:09
28 दिसंबर 202510:39 से 13:32

22 से 28 दिसंबर 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त 

अन्नप्राशन संस्कार सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण सोलह संस्कारों में से एक है और इसके अंतर्गत शिशु को पहली बार ठोस आहार का सेवन करवाया जाता है। ऐसे में, हम आपको इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त नीचे देने जा रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
22 दिसंबर 202507:41-09:20,12:30-17:26,19:41-24:05,
24 दिसंबर 202513:47-17:18,19:33-24:06
25 दिसंबर 202507:43-12:18,13:43-15:19


 

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर, 2025

मेष साप्ताहिक राशिफल 

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी। इस कारण आप अपनी इस बिमारी से हमेशा.हमेशा के लिए निजात पा सकेंगे। इस सप्ताह आपके दोस्त व कोई करीबी रिश्तेदार, आपका हर कदम पर सहयोग करते हुए, आपको हर प्रकार की वित्तीय कठिनाइयों से निकलने में आपकी मदद करेगा। जिनके सहयोग से आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर तो कर ही सकेंगे, साथ ही आपको अपने किसी ऋण को चुकाने में भी मदद मिलेगी। इस सप्ताह आपको समाज में मान.सम्मान की प्राप्ति होगी, हालांकि इसी दौरान आपके भाई.बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। जिसपर आपको अपना कुछ धन खर्च करना होगा। परंतु इस दौरान आपके द्वारा अपनी हर प्रकार की पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना, आपको घर में भी मान.सम्मान देने का कार्य करेगा। करियर राशिफल की बात करें तो, इस सप्ताह राहु देव आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बैठे होने की वजह से आपके प्रयासों और विचारों को आपके भाग्य का भरपूर समर्थन मिलेगा और जिसकी मदद से आपके करियर को अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है। ऐसे में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का, प्रयास लगातार करते रहें। इस सप्ताह कई छात्र अपने करियर के चयन को लेकर, कुछ असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं। जिसके कारण उनका दिल और दिमाग, घरवालों के सुझाव से बिलकुल विपरीत दिशा में जाता दिखाई देगा। ऐसे में उनका दिल जो कहता है, उनके लिए उसी क्षेत्र में आगे बढ़ना, इस समय उचित रहेगा। इसलिए इस सप्ताह इधर.उधर की बातों से हटकर, अपने दिमाग और दिल को अपने करियर का सही चयन करने में इस्तेमाल करते हुए, अपने लिए कोई उचित निर्णय लें।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ मंगलाय नमः" का 27 बार जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप और आपके आसपास के लोग भली.भाँति समझते हैं कि, आपके अंदर इतना आत्मविश्वास और तेज़ है कि, आपको किसी के प्रोत्साहन की ज़रूरत नहीं है। इसलिए अपने इस हुनर का फायदा उठाते हुए, इसका भरपूर इस्तेमाल करें, और खुद को ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए प्रोत्साहन दें। आपके किसी पुराने निवेश जैसे पैतृक संपत्ति, ज़मीन, प्रॉपर्टी, पॉलिसी, आदि के चलते, इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है क्योंकि शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे। ऐसे में आप उस धन को अर्जित करते हुए, उसे पुनः किसी अच्छी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य में भी, इस सप्ताह सकारात्मक बदलाव होने की पूरी गुंजाइश है। जिसके कारण आप उनके साथ समय व्यतीत करते हुए, कई घरेलू मुद्दों पर विचार.विमर्श करते दिखाई देंगे। इससे आपको पिता के साथ अपने संबंध बेहतर करने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही आपके पिता आपका सहयोग भी कर सकेंगे। इस सप्ताह आप पाएंगे कि, कार्यालय या ऑफिस में जो परिस्थितियां अभी तक आपके पक्ष में नहीं थी, वो अब खुद ही आपके पक्ष में जाती नज़र आ रही है। ऐसे में इसका सारा श्रेय अपनी किस्मत को न देते हुए, इस अवसर का उचित लाभ उठाए और अपने अधिकारियों के सामने प्रसिद्धि और सराहना प्राप्त करें। क्योंकि ऐसा करना आपको आर्थिक मुनाफ़ा दिला सकता है। आपका साप्ताहिक फलादेश शिक्षा में आपके लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे।

उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह मसाले, बेस्वाद खाने को लज़ीज़ बनाते हैं। उसी तरह कई बार थोड़ा.सा दुःख भी, जीवन में ज़रूरी है, क्योंकि इससे हमे अनुभव मिलने के साथ.साथ सुख की असली क़ीमत भी पता लगती है। इसलिए दुःख में भी, उससे कुछ न कुछ सीख लें और नियंतर अच्छा जीवन जीने का प्रयास करते रहें। इस सप्ताह राहु महाराज के आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बैठे होने के कारण आपको बेवकूफी भरे कार्यों से बचकर रहने, और धन का सही उपयोग करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि योग बन रहे हैं कि यदि आपने अपने किसी करीबी से किसी प्रकार के धन की मांग की थी तो, उसमे आपको सफलता मिल सकेगी। इसलिए होशियारी से निवेश करें, और धन का उचित उपयोग करें। आपका ऊर्जावान, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस.पास, खासतौर से आपके परिवार के सदस्यों को ख़ुशी देगा। जिसके कारण आपको अपने माता.पिता से प्रेम और स्नेह की प्राप्ति भी होगी। यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरु करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये सप्ताह भी थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। आपको इस सप्ताह भी पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को पुनः शुरू करने में कठिनाइयाँ आ सकती है क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में मौजूद होंगे। जिससे आपका मनोबल तो प्रभावित होगा ही, साथ ही आपके करियर की गति धीमी होने के योग भी बन सकते हैं। वो छात्र जो किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी पूर्व की मेहनत रंग लाएगी, जिससे आपको अपने इच्छानुसार किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल सकेगा।

उपाय: बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा.सा आराम और पौष्टिक आहार लेते हुए, अपने ऊर्जा.स्तर को उठाए और उसमें सुधार करें। क्योंकि ऐसा करना, आपकी सेहत के लिए विशेष अच्छा साबित होने वाला है। आर्थिक जीवन में इस सप्ताह, आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जिसकी वजह शनि देव की आपकी राशि के नौवें भाव में उपस्थिति होगी। इससे अच्छे स्तर पर आपको आर्थिक फ़ायदा तो पहुँचाएंगे ही, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी मजबूत होती प्रतीत होगी। इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में चल रहे तनाव के कारण, अपनी एकाग्रता भंग न होने दें। ऐसे में आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, हर किसी के जीवन में बुरा दौर आता है और यही बुरा दौर मनुष्य को सबसे ज़्यादा सीख देता है। इसलिए विपरीत परिस्थितियों से तंग आकर, उदास होकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि, ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश करें। इस सप्ताह कामकाज के मोर्चे पर, आपकी पूर्व की कड़ी मेहनत, इस सप्ताह ज़रूर रंग लाएगी। जिससे आप पदोन्नति प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आपकी तरक्की देख, आपके घरवालों को भी आप पर गर्व होगा और इसके परिणामस्वरूप, घर.परिवार में आप अपना खोया सम्मान वापस पा सकेंगे। इस समय वो छात्र जो किसी इंटरशिप के लिए आवदेन कर रहे हैं, उनके लिए ये समय शुभ रहेगा। हालांकि इसके लिए आपको ये बात भी ध्यान रखनी होगी कि, पहले से ही अपने सारे दस्तावेज़ एकत्रित कर लें और उसके बाद ही किसी भी चीज़ के लिए आवेदन करें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में केतु ग्रह मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद लेते दिखाई देंगे। यदि आप किसी पुरानी समस्या से पीड़ित थे तो, ये समय आपको पूरी तरह से उस समस्या से निजात दिलाने का कार्य भी करने वाला है। इस समय समाज के कई माननीय व्यक्तियों से, आपका संवाद कायम हो सकेगा। शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस दौरान आप उनके विभिन्न अनुभवों से, अपनी रणनीति और नई योजनाओं का निर्माण करते दिखाई देंगे। जिससे आपको भविष्य में अपना धन, होशियारी पूर्वक और समझदारी के साथ निवेश करने में मदद मिलेगी। इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि, परिवार के लोग आपसे बहुत ख़ुश नहीं हैं, चाहे आप इसके लिए कुछ भी क्यों न कर रहे हो। इसलिए खुद को इस बात के लिए कोसने से बेहतर आपके लिए यही होगा कि, घर के लोगों को अभी कुछ समय देते हुए, स्थितियों के सुधरने का इंतज़ार करें। घर.परिवार में किसी सदस्य को स्वास्थ्य हानि संभव है, जो आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का भी मुख्य कारण बनेगा और आप कार्यस्थल पर अपना बेहतर योगदान देने में असमर्थ महसूस करेंगे। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके करियर को भी बाधित करने का कार्य करते हुए, आपकी चिंताओं में वृद्धि ला सकता है। इस समय कोई करीबी व्यक्ति, लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपकी सहायता करने के लिये आगे आ सकता है। हालांकि आशंका ये भी है कि आप खुद को सर्वोपरि समझते हुए, उनकी मदद लेने से इंकार कर दें। जिसका ख़ामियाज़ा आपको असफलता के रूप में उठाना पड़ सकता हैं।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ भास्कराय नमः" का 19 बार जाप करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए, खेल.कूद और कुछ आउटडोर गतिविधियों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेना होगा। क्योंकि इन गतिविधियों में आपकी भागीदारी, आपकी खोई ऊर्जा को फिर से इकट्ठा कर आने वाले समय में, किसी बड़े कार्य को पूरा करने में आपकी मदद करेगी। इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप कई पैसे कमाने के नए मौक़े ढूढ़ते हुए, अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे क्योंकि राहु आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में बैठे होंगे। हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। इस सप्ताह केतु महाराज आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में मौजूद होने की वजह से बहुत अधिक आशंका है कि आपका कोई पुराना और करीबी मित्र, आपको कोई बड़ा धोखा दे। इसके चलते आप अपना गुस्सा परिवार के किसी सदस्य पर निकाल सकते हैं, जिससे पारिवारिक वातावरण में अशांति उत्पन्न होगी, साथ ही इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है। इस सप्ताह कई शुभ ग्रहों के प्रभाव से आपकी इच्छाशक्ति प्रबल होगी, जिसकी मदद से आप अपने पेशेवर जीवन में नयी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको कई ऐसे अवसर हासिल होने वाले हैं, जिनकी मदद से करियर के लिहाज़ से ये समय आपकी राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए बेहद ही खुशगवार बीतेगा। उच्च शिक्षा की कामना करने वाले विद्यार्थियों को, इस सप्ताह अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप ही सफलता मिल सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य से काम लेते हुए, अपनी शिक्षा के प्रति हर कदम व निर्णय लेते समय सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में यदि आपको कोई भी फैसला लेते समय कुछ परेशानी आए तो, आप अपने बड़ों की मदद ले सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो नारायण" का 11 बार जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपको खराब सेहत के कारण, अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। परंतु जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी सारी घबराहट ग़ायब हो जाएगी और जल्दी ही आप पाएंगे कि जिसे आप समस्या समझ रहे थे, वो असल में आपके मन का छल था। इसलिए खुद पर विश्वास रखें और लगातार अपनी सेहत के प्रति खुद को जागरूक बनाकर चलें। आपके आर्थिक फ़ैसलों में सुधार, इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है क्योंकि केतु देव आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे। इससे आपको पूर्व के हर नुकसान से उभरने में भी मदद मिलेगी। जिससे एक बार फिर से चीज़ें, पुनः पटरी पर आती प्रतीत होंगी। ये सप्ताह पारिवारिक जीवन में आपको, हर प्रकार के उतार.चढ़ावों से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगा। साथ ही इस दौरान परिवार की मदद से कुछ लोगों को किराए के मकान की जगह, अपने स्वयं के मकान को लेने में सफलता मिलने के योग भी बनेंगे। इस राशि के वो जातक जो सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह पदोन्नति या वेतन वृद्धि के साथ.साथ मन.चाहा स्थानान्तरण प्राप्त होने की भी संभावना है। ऐसे में अपने आपको केवल और केवल, अपने लक्ष्यों की ओर ही प्रेरित करते रहें। इस सप्ताह आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने की सबसे अधिक जरुरत होगी। ऐसे में अपनी संगति में सुधार करते हुए उन लोगों को उससे दूर कर दें, जो अपने साथ.साथ आपको भी गलत चीज़ों की आदत डाल रहे हैं। क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव भले ही आपको अभी नज़र न आ रहा हो, लेकिन बाद में इसके कारण आपको अपने जीवन में बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव उठाने पड़ सकते हैं।


उपाय: प्रतिदिन " ॐ भार्गवाय नमः" का 11 बार जाप करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में,
आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित रूप से विटामिन.सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। यदि आप विवाहित हैं तो, आपको इस पूरे ही सप्ताह अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपको उम्मीद से ज्यादा आर्थिक तंगी होगी, इसलिए इस मामले को लेकर अकेले ही हल निकालें की जगह, अपने साथी से इस मुद्दों को लेकर बात करें। आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में केतु ग्रह के उपस्थित होने की वजह से इस सप्ताह आप अपने पारिवारिक जीवन में चल रहा हर कलह दूर कर, खराब पारिवारिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में सफल रहेंगे। जिससे आपके माता.पिता को आप पर गर्व की अनुभूति होगी, साथ ही वो आपकी समझदारी देख आप पर अपना प्रेम लुटाते दिखाई देंगे। ये सप्ताह इस बात की तरफ इशारा करता है कि, अगर आपको नौकरी बदलनी है या पेशे से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो, यह समय एक बेहद शुभ समय साबित हो सकता है। ऐसे में जल्दबाज़ी न दिखाई हुए, हर निर्णय को लेकर सोच.विचार ज़रूर करें। इस सप्ताह आप कोई ऐसी नई किताब खरीद सकते है, जो आपके पास पहले से ही उपलब्ध होगी, इससे आप अपने धन को बर्बाद करेंगे। ऐसे में शिक्षा से संबंधित कुछ भी सामग्री ख़रीदने से पहले, अपने पास मौजूद हर चीज़ की जांच अच्छी तरह से करें।

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ.साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर निकालें। क्योंकि ये समय आपकी सेहत के लिए बेहतर दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य भाग में आप पर, काम का बोझ बढ़ सकता है क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में उपस्थित होंगे। परंतु आप अपने दिमाग़ पर इस कार्यक्षेत्र के दबाव को हावी नहीं होने देंगे। पूर्व समय में आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में राहु महाराज विराजमान होंगे और ऐसे में. आपके द्वारा किये गए हर प्रकार के प्रोपर्टी से जुड़े लेन.देन, इस सप्ताह पूरे होने की संभावना है। जिससे आपको लाभ पहुँचेगा, साथ ही आप इससे अपने भविष्य को सुरक्षित करने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे। आपकी माता जी को इस सप्ताह, अपनी किसी पुरानी व गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं से निजात मिल सकेगी। जिस कारण आपके मन में उनके साथ, ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की इच्छा जागृत हो सकती हैं। माता.पिता का बेहतर स्वास्थ्य देख, आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा या किसी पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान भी, उनकी सेहत को लेकर थोड़ा सजक रहें। इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह, करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही ये समय आपके करियर और पेशेवर जीवन में, अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक दिशात्मक शक्ति और क्षमता प्रदान करने में सफल रहेंगे। यदि आप पॉलिटिक्स या सोशल सर्विस की पढ़ाई कर रहे हैं तो, आपके लिए ये समय सबसे अधिक अच्छा रहेगा। वहीं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को भी इस दौरान, भरपूर सफलता मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में शनि ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए योग, व्यायाम को नियमित रूप से अपनाए और अच्छी सेहत का आनंद लें। क्योंकि सेहत के प्रति आपकी सतर्कता और सही दिनचर्या ही, आपकी पूर्व की कई परेशानियों को दूर कर सकती है। इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप कई पैसे कमाने के नए मौक़े ढूढ़ते हुए, अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे। हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। इस बात को आपको भली.भांती समझने की ज़रूरत होगी कि, हर इंसान के जीवन में बुरा दौर आता है। इसलिए पारिवारिक जीवन में यदि इस सप्ताह परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं हैं तो, आपको उन्हें और अधिक खराब करने की जगह धैर्य बनाकर, अच्छे समय की प्रतीक्षा करने की ज़रूरत है। इस राशि वाले जातकों को इस सप्ताह, खुद के लिए काफी समय तो मिलेगा। परंतु आप उस उपयोग करने की बजाय उसे बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए आप इस समय का उपयोग कर, अपने कुछ शोकों को पूरा कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको कुछ नया सीखने के लिए, निरंतर प्रयास करने होंगे। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें, अन्यथा आप अपना बहुत सा वक्त बर्बाद भी कर सकते हैं।

उपाय: शनिवार के दिन गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन कराएं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

राहु देव आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में बैठे होंगे और इसके परिणामस्वरूप, बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। ऐसे में खाली समय में ज्यादा सोचने की जगह, कुछ कार्य करें या घरवालों की मदद करें। इससे आपका दिमाग ज्यादा सोचने से बचेगा। आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि ग्रह स्थित होंगे और ऐसे में, आपको इस सप्ताह अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके मन को ख़ुशनुमा बना देगा। इससे आपके मन में सकारात्मकता की वृद्धि तो होगी ही, साथ ही आप घर के छोटे सदस्यों के लिए घर जाते समय, कोई उपहार भी लेकर जाने का प्लान कर सकते हैं। इस सप्ताह घर.परिवार में किसी उपकरण या वाहन के खराब होने के कारण, आपको कोई आर्थिक नुक़सान पहुँच सकता है। ऐसे में शुरुआत से ही इन चीज़ों के रख.रखाव का ध्यान रखते हुए, उनके प्रति सावधानी बरतें। खासतौर से वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, अन्यथा वाहन को नुक्सान संभव है। इस सप्ताह कई शुभ ग्रहों के प्रभाव से आपकी इच्छाशक्ति प्रबल होगी, जिसकी मदद से आप अपने पेशेवर जीवन में नयी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको कई ऐसे अवसर हासिल होने वाले हैं, जिनकी मदद से करियर के लिहाज़ से ये समय आपकी राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए बेहद ही खुशगवार बीतेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी राशि के जातकों को, भरपूर सफलता मिलेगी। आपको इस वर्ष भर अपनी मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि ग्रहों की कृपा आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। जिससे आपको इस पूरे ही हफ्ते, अच्छे नतीजे मिलते रहेंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल 

केतु देव आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, पूर्व के समय से ही, आपके द्वारा ख़ुद को परिष्कृत करने और स्वास्थ्य रखने की आपकी कोशिश, इस सप्ताह कई तरीक़ों से अपना सकारात्मक असर दिखाएगी। जिसे देख आपको सेहतमंद रहने का प्रोत्साहन मिलेगा और आप नियमित रूप से, व्यायाम और योग करते दिखाई देंगे। इस समय आप ख़ुद को दूसरों से बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे, जिसके कारण आपको हर निणर्य को लेने में आ रही हर समस्या से भी निजात मिल सकेगी। इस पूरे ही सप्ताह आपको अपनी जमा पूँजी को संचय करते हुए, उसे खर्च करने से बचना होगा क्योंकि राहु देव आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में मौजूद होंगे। संभव है कि इस समय आपको कोई बड़ा मुनाफ़ा हो और उसके बारे में आपके घरवाले भविष्य में आप से बात करते हुए, आपका बैंक बैलेंस पूछ लें। ऐसे में यदि उन्हें तब ये पता चलेंगे कि आप मुनाफ़े का ज्यादातर हिस्सा ख़र्च कर चुके हैं तो, इस कारण आपको उनसे डाँट तो खानी ही पड़ेगी, साथ ही आपको उनके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता, इस सप्ताह आपको पारिवारिक शांति बनाए रखने में मदद करेगी। इसलिए दूसरों पर अपने निर्णय थोपने की जगह, अपनी इस क्षमता को अपनाते हुए, दूसरों को राज़ी करने के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुंचे। आपके करियर राशिफल के मुताबिक इस राशि के व्यापारी जातकों को इस पूरे ही सप्ताह उठापटक से निजात मिलते हुए बहुत प्रशंसा और उन्नति मिल सकेगी क्योंकि ये समय आपको भाग्य का साथ देगा, जिसके कारण आप कम मेहनत के बाद भी शुभ फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे। इस सप्ताह कई छात्रों को अनावश्यक की यात्रा करनी पड़ेगी। जिसके कारण उन्हें पढ़ाई करने का उचित समय नहीं मिल सकेगा। ऐसे में जितना संभव हो, बेकार की यात्रा करने से इस सप्ताह बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है।

उपाय: गुरुवार के दिन गरीब ब्राह्मण को भोजन कराएं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. दिसंबर 2025 में प्रदोष व्रत कब है?

इस महीने प्रदोष व्रत 17 दिसंबर 2025, बुधवार को रखा जाएगा। 

2. मेष राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की पहली राशि मेष के स्वामी मंगल ग्रह है।

3. 22 से 28 दिसंबर 2025 के दौरान कितने बैंक अवकाश हैं?

इस सप्ताह कुल 4 बैंक अवकाश हैं। 

https://shopomasttro.in/

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top