नए साल के पहले महीने जनवरी 2026 के व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट!

kanishk Omasttro
0

 

जनवरी 2026: जनवरी का महीना खुशियों और उम्‍मीदों से भरा होता है क्‍योंकि यहां से साल की शुरुआत होती है। जनवरी से न सिर्फ साल बदलता है बल्कि इससे हमारे अंदर भी कई तरह के परिवर्तन आते हैं। जनवरी से आशाएं और उम्‍मीदें जुड़ी होती हैं। इतना ही नहीं इस माह में स‍र्दियां भी अपने चरम पर होती हैं। यही कुछ बातें हैं जो जनवरी के महीने को खास बनाती हैं। धार्मिक, ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दृष्टि से जनवरी का अपना एक अलग महत्व है। 

ग्रेगोरियन कैलेंडर में जनवरी साल का पहला महीना होता है और इसमें कुल 31 दिन होते हैं। इस महीने का नाम रोमन देवता जानूस के नाम पर रखा गया है। उन्‍हें आरंभ और अंत का देवता माना जाता है। उत्तरी गोलार्ध में जनवरी साल का सबसे ठंडा और दक्षिणी गोलार्ध में यह सबसे गर्म महीना होता है।

हम सबके मन में नए साल को लेकर, आने वाले कल और अपने भविष्य को लेकर उत्सुकता बनी रहती है कि नया साल हमारे लिए कैसा रहेगा? यह महीना जीवन के विभिन्न पहलुओं में किस तरह के परिणाम प्रदान करेगा? किस तारीख़ को कौन सा व्रत-पर्व मनाया जाएगा? अगर इस तरह के सवाल आपके मन में भी घूम रहे हैं, तो आपको इन सभी सवालों के जवाब Omasttro के जनवरी के इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे। साथ ही, आपको रूबरू करवाएंगे कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए साल का पहला महीना अर्थात जनवरी 2026 क्या सौगात लेकर आएगा इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ना जारी रखें।   

Birth Kundali जन्म कुंडली PDF जन्म कुंडली

जनवरी 2026 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

अब हम एक कदम आगे बढ़ाते हुए नए साल के साथ-साथ वर्ष 2026 के पहले महीने जनवरी में प्रवेश करने जा रहे हैं।  बता दें कि जनवरी माह का आरंभ कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वादश तिथि यानी कि 01 जनवरी 2026 को होगा जबकि इसकी समाप्ति पुर्नवसु नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुदर्शी तिथि अर्थात 31 जनवरी 2026 को होगी। इस महीने के पंचांग के बारे में आपको बताने के बाद अब हम आपको जनवरी में मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों की सूची देने जा रहे हैं।

Career Report करियर रिपोर्ट PDF

साल के पहले दिन बन रहा है शुभ योग

01 जनवरी को शुभ योग बनने जा रहा है जिसे वैदिक ज्‍योतिष में अत्‍यंत मंगलकारी माना जाता है। यह योग सफलता और खुशियां लेकर आता है। इसे 27 योगों में एक माना गया है। जिन लोगों का जन्‍म शुभ योग में होता है, वे भाग्‍यशाली, ज्ञान और सम्‍माननीय होते हैं।

31 दिसंबर, 2026 को रात को 09 बजकर 13 मिनट पर यह योग शुरू होगा और 01 जनवरी को शाम 05 बजकर 12 मिनट पर यह योग समाप्‍त होगा।

DOB Analysis Report जन्म तारीख विवरण रिपोर्ट PDF

जनवरी 2026 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

हिंदू धर्म में हर एक महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं जिनका अपना ध‍ार्मिक महत्‍व होता है। ये त्‍योहार महीने के आकर्षण और म‍हत्‍व को बढ़ाने का काम करते हैं। आगे जनवरी 2026 में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्‍योहारों की सूची दी गई है।

तिथिदिनव्रत एवं त्योहार  
01 जनवरी 2026गुरुवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
03 जनवरी 2026शनिवारपौष पूर्णिमा
06 जनवरी 2026मंगलवारसकट चौथ/संकष्टी
14 जनवरी 2026बुधवारमकर संक्रांति, उत्तरायण
14 जनवरी 2026बुधवारपोंगल
14 जनवरी 2026बुधवारषटतिला एकादशी
16 जनवरी 2026शुक्रवारमासिक शिवरात्रि
16 जनवरी 2026शुक्रवारप्रदोष व्रत (कृष्ण),
18 जनवरी 2026रविवारमाघ अमावस्या
23 जनवरी 2026 शुक्रवारबसंत पंचमी
25 जनवरी 2026रविवाररथ सप्तमी
26 जनवरी 2026सोमवारभीष्म अष्टमी
29 जनवरी 2026बृहस्पतिवारजया एकादशी
30 जनवरी 2026शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)

जनवरी 2026 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों का महत्‍व

संकष्टी चतुर्थी: 06 जनवरी को संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन का संबंध अर्थ संकट को हरने वाली चतुर्थी से है। य‍ह शुभ दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित होता है। मान्‍यता है कि संकष्टी चतुर्थी के व्रत से प्रसन्न होकर गणेश जी अपने भक्तों के कष्टों एवं दुखों को हर लेते हैं। इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्‍य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।

लोहड़ी: हर साल 13 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में लोहड़ी का त्योहार बहुत जोश एवं उत्साह से मनाया जाता है। यह पर्व अपने साथ आनंद और ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आता है और इसे मुख्य रूप से मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। 

षटतिला एकादशी: 14 जनवरी को बुधवार के दिन षटतिला एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस एकादशी पर 6 तरह के तिलों का इस्तेमाल करने का विधान है। इस अवसर पर तिल से स्नान, तिल का उबटन लगाना, तिल का भोजन, तिल से तर्पण, तिलों का दान और तिल से हवन किया जाता है इसलिए ही यह षटतिला एकादशी के नाम से जानी जाती है। 

मकर संक्रांति: 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति भी है जो कि धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्‍व रखती है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर अपने मकर राशि में गोचर करते हैं इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस संक्रांति पर स्नान, दान करने का विशेष फल मिलता है।

उत्तरायण: 14 जनवरी 2026 को सूर्य देव दिशा परिवर्तन करेंगे। सूर्य देव की दिशा परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना गया है। सूर्य ग्रह एक साल में दो बार अपनी दिशा बदलते हैं यानी कि 6-6 महीने के अंतराल पर और इसे ही उत्तरायण तथा दक्षिणायन कहा जाता है।

मासिक शिवरात्रि: 16 जनवरी, 2026 को मासिक शिवरात्रि है। मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने किया जाता है जो  भगवान शिव को समर्पित होता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि कहते हैं।

माघ अमावस्या: माघ के महीने में पड़ने वाली अमावस्‍या को माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता है और इस बार यह अमावस्‍या 18 जनवरी, 2026 को पड़ रही है। यह मौनी अमावस्या के नाम से भी प्रसिद्ध है। कहते हैं कि इस दिन मनुष्य को मौन धारण करना चाहिए। साथ ही, कुंड या पवित्र नदियों जैसे कि गंगा, यमुना आदि में स्नान करना चाहिए।

बसंत पंचमी: 23 जनवरी, 2026 को शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी है। माघ माह में शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस पर्व से बसंत के मौसम का आगमन माना जाता है। इस दिन देवी सरस्‍वती की पूजा की जाती है।

Finance Analysis Report आर्थिक भविष्यफल PDF

जनवरी 2026 का ज्‍योतिषीय एवं धार्मिक महत्‍व

हर महीने का ज्‍योतिषीय और धार्मिक दृष्टि से एक अलग महत्‍व होता है जो उन्‍हें बाकी महीनों से भिन्‍न करता है। इसलिए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रेगोरियन कैलेंडर के पहले महीने यानी जनवरी का धार्मिक और ज्‍योतिषीय महत्‍व क्‍या है। इस महीने में कई प्रमुख व्रत एवं त्योहारों आते हैं। साथ ही, जनवरी में आने वाले कुछ पर्व मौसम की दिशा भी निर्धारित करते हैं।

जनवरी माह की शुरुआत की बात करें, तो हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस माह की शुरुआत पौष माह के अंतर्गत होती है और इसका अंत माघ महीने के तहत होगा। हिंदू धर्म में पौष महीने को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह हिन्दू वर्ष का दसवां महीना होता है। यह महीना मार्गशीर्ष माह के बाद आता है जिसे पूस का महीना भी कहते हैं। आइए अब जानते हैं कि पौष और माघ मास का क्‍या महत्‍व है।

Match Making Kundali कुंडली मिलान PDF

पौष माह का महत्व

किवदंती है कि पौष के महीने में सूर्य देव की उपासना भग के नाम से की जाती है। जो भी व्‍यक्‍ति सच्‍चे मन से इस महीने में भगवान सूर्य की उपासना करता है, उसकी मनोकामना अवश्‍य पूर्ण होती है। इस दौरान सूर्य भगवान के लिए व्रत करने और अर्घ्य देने से भक्त को शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस माह में पूर्वजों के निमित्त किए गए पिंडदान और श्राद्ध कर्म से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। 

माघ मास का महत्व

हिंदू वर्ष के पौष माह के समाप्त होने के बाद माघ मास का आरंभ होता है। यह हिंदू वर्ष का ग्यारहवां माह है। यह महीना भगवान कृष्‍ण की उपासना के लिए होता है। इस महीने अनेक पर्व मनाए जाते हैं और प्रकृति में भी परिवर्तन देखने को मिलते हैं, तो वहीं संगम पर “कल्पवास” किया जाता है।

Matrimonial Report वैवाहिक रिपोर्ट PDF

सार्वजनिक अवकाश 2026: जनवरी

तिथिअवकाशराज्य
01 जनवरी, 2026 नव वर्षअरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पांडिचेरी
01 जनवरी, 2026गान-नगाईमणिपुर
02 जनवरी, 2026नए साल का अवकाश मिजोरम
02 जनवरी, 2026मन्नम जयंती केरल
03 जनवरी, 2026हजरत अली जयंतीउत्तर प्रदेश 
11 जनवरी, 2026मिशनरी डे मिजोरम
12 जनवरी, 2026स्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल
14 जनवरी, 2026मकर संक्रांतिअरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम और तेलंगाना
14 जनवरी, 2026पोंगलआंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु
15 जनवरी, 2026माघ बिहू असम
15 जनवरी, 2026तिरुवल्लुवर दिवसपुडुचेरी और तमिलनाडु
16 जनवरी, 2026कनुमा पंडुगाआंध्र प्रदेश
16 जनवरी, 2026उझावर थिरुनलतमिलनाडु
19 जनवरी 2026सोनम लोसार सिक्किम
23 जनवरी, 2026नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीउड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
23 जनवरी, 2026वसंत पंचमीहरियाणा, उड़ीसा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल 
25 जनवरी, 2026राज्य दिवसहिमाचल प्रदेश
26 जनवरी, 2026गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय अवकाश

जनवरी 2026 अन्नप्राशन मुहूर्त

तिथि व दिनसमय
1 जनवरी, गुरुवार07:45 – 10:23
1 जनवरी, गुरुवार11:51 – 16:47
1 जनवरी, गुरुवार19:01 – 22:52
5 जनवरी, सोमवार08:25 – 13:00
9 जनवरी, शुक्रवार20:50 – 23:07

जनवरी 2026 में पड़ने वाले ग्रहों के गोचर

जनवरी के महीने में निम्‍न ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं:

  • शुक्र का मकर राशि में गोचर: शुक्र ग्रह 13 जनवरी, 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
  • सूर्य का मकर राशि में गोचर: सूर्य देव 14 जनवरी, 2026 की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
  • मंगल का मकर राशि में गोचर: 16 जनवरी, 2026 को सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
  • बुध का मकर राशि में गोचर: 17 जनवरी, 2026 को सुबह 10 बजकर 10 मिनट नी बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

जनवरी के राशि चिह्न

जिन लोगों का जन्‍म 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच होता है, उनकी मकर राशि होती है और 20 जनवरी से 18 जनवरी के बीच पैदा हुए लोगों की कुंभ राशि होती है।

मकर राशि वाले लोग मेहनती और वफादार होते हैं। ये किसी के भी साथ बेईमानी नहीं करते हैं। इस राशि के स्‍वामी शनि देव हैं जिसकी वजह से इनके अंदर अधिक अनुशासन देखने को मिलता है। ये जो भी काम करते हैं, उसमें शीर्ष तक पहुंचते हैं। ये अपने हर कदम और कार्य में सावधानी बरतते हैं।

बात करें कुंभ राशि की तो ये जातक थोड़े शर्मीले स्‍वभाव के होते हैं। ये शांत रहते हैं और ऊर्जावान होते हैं। ये बहुत ज्‍यादा सोच-विचार करते हैं और इनकी बौद्धिक क्षमता उच्‍च स्‍तर की होती है जिससे ये अक्‍सर दूसरों की मदद करते हैं।

Raj Yog राज योग PDF

कैसे होते हैं जनवरी में जन्‍मे लोग

जनवरी में जन्‍म लेने वाले जातक बहुत खुशमिज़ाज़ स्‍वभाव के होते हैं। ये हमेशा हंसते रहते हैं और अपने दुखों एवं तकलीफों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं। इस महीने में जन्‍मे लोग बहुत भावुक भी होते हैं। ये अपने निजी जीवन के बारे में कम ही बात करते हैं।

इस माह में जन्‍म लेने वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं और एक बार जो ठान लेते हैं, उसे पूरा कर के ही मानते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में अपने भाग्‍य का भी पूरा साथ मिलता है जिस वजह से ये आसानी से अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम होते हैं। इनके अंदर नेतृत्‍व करने का गुण भी कूट-कूट कर भरा होता है।

ये जातक घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करते हैं। ये बहुत रोमांटिक होते हैं जिस वजह से इनका पार्टनर इनसे खुश रहता है।

Shani Report शनि रिपोर्ट PDF

जनवरी मासिक भविष्यवाणी 2026: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए मध्य रूप से फलदायक रहेगा। आपकी लंबी यात्राओं के योग बनेंगे। यात्राएं एक से अधिक स्थानों पर और खूबसूरत स्थानों पर हो सकती हैं। आप तीर्थ यात्रा के लिए भी जा सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे। कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण की संभावना बन सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को काम के सिलसिले में भाग दौड़ का सामना करना पड़ेगा और यात्राएं भी करनी होंगी। आपकी मेहनत बढ़ेगी। व्यापार करने वाले जातकों को भी यात्राओं से लाभ होगा। व्यवसायिक यात्राएं आपके काम में सफलता प्रदान करेंगी।
आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग प्राप्त होगा। संतान को लेकर कुछ चिंताएं परेशान कर सकती हैं। वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता आने के लिए महीने का उत्तरार्ध उपयुक्त रहेगा, पूर्वार्ध में समस्याएं बनी रह सकती हैं। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रह सकता है। आपसी समझदारी का अभाव रिश्ते के लिए खराबी का कारण बनेगा। विद्यार्थियों के लिए कठिन चुनौतियों से भरा समय रहेगा लेकिन उच्च शिक्षा के विद्यार्थी पारंगत होंगे और अपने विषयों में और बेहतर कर पाने में कामयाब होंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना मध्यम रहने वाला है। पैर में चोट अथवा मोच लगने की स्थिति बन सकती है। यह महीना यात्राओं से भरा रहने वाला है। आर्थिक दृष्टिकोण से धन लाभ के योग बनेंगे। आपकी सोची हुई इच्छाएं पूरी होंगी और जो काम अटक रहे थे, वे महीने के उत्तरार्ध में पूर्ण होने लगेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी शनि महाराज द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे और छठे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अस्त अवस्था में नवम भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ विराजमान होंगे जिन पर द्वादश भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि होगी और बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी होगी तथा मंगल महाराज शनिदेव को देखेंगे, इससे काम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। हालांकि आपके सहकर्मियों का व्यवहार आपके लिए अच्छा रहेगा और वे आपके काम में मदद करेंगे लेकिन आपका स्थानांतरण होने के योग भी बन सकते हैं। नौकरी में बदलाव आने के योग भी इस महीने बन रहे हैं।
महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये चारों ही ग्रह आपके दशम भाव में आ जाएंगे, तब आपको नौकरी में बदलाव करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। हालांकि इस दौरान कार्य क्षेत्र में सावधानियां बरतें और अपने काम पर ध्यान बनाए रखें। व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। बृहस्पति की दृष्टि सप्तम भाव पर होगी और सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महीने की शुरुआत में नवम भाव में सूर्य, मंगल और बुध के साथ उपस्थित होंगे जो यात्राओं से आपको लाभ दिलवाएंगे। आपकी व्यवसायिक यात्राएं सफल रहेंगी और महीने के उत्तरार्ध में 13 तारीख के बाद से वह दशम भाव में चले जाएंगे, इससे कार्य क्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो, जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, पूरे महीने बृहस्पति तीसरे भाव में और राहु एकादश भाव में रहेंगे जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप आय के नए-नए साधनों को खोजने का प्रयास करेंगे और आमदनी में बढ़ोतरी महसूस करेंगे। द्वादश भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहकर आपके खर्चों को भी लगातार बढ़ने का प्रयास करेंगे जिससे एक तरफ आपकी आमदनी बढ़ती रहेगी तो दूसरी तरफ आपके खर्च भी लगातार बने रहेंगे। आपको इन दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना होगा।
केतु की स्थिति के कारण इस दौरान शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि इस दौरान शेयर बाजार में निवेश न करें। सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के महीने की शुरुआत में नवम भाव और उसके उपरांत उत्तरार्ध में दशम भाव में आ जाने से पारिवारिक सुख में कुछ बढ़ोतरी होगी और आप परिवार में कुछ नई चीजें खरीद कर ला सकते हैं। कुछ सुख साधनों पर खर्च होगा लेकिन घर में खुशी आएगी। सुख संपत्ति बढ़ने के योग बनेंगे। कोई अचल संपत्ति खरीदने की स्थिति भी बन सकती है जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आप एक तरफ कुछ योजनाओं में धन लगाएंगे और दूसरी तरफ कुछ महत्वपूर्ण कामों पर धन खर्च भी करेंगे।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से देखे तो महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा फिर भी कई मामलों में सेहत आपका पक्ष ले सकती है। आपकी राशि के स्वामी मंगल महाराज नवम भाव में अच्छी स्थिति में होंगे लेकिन सूर्य से निकट होने के कारण अस्त अवस्था में रहेंगे और उनके साथ सूर्य, शुक्र और बुध भी विराजमान रहेंगे जिससे आपको फोड़े फुंसी और त्वचा संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस दौरान कानों में दर्द होने की शिकायत भी आप महसूस कर सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में जब सभी चारों ग्रह शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल दशम भाव में आ जाएंगे, तब आपको कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।
इस दौरान शरीर के तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए आपको संतुलित भोजन करना होगा। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों पर ध्यान देना होगा ताकि शरीर में पित्त प्रकृति न बढ़ने पाए और आपको कोई समस्या ना हो अन्यथा आपको सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं जिससे भले ही कोई बड़ी समस्या ना हो लेकिन आपके रोजमर्रा के काम अटक सकते हैं क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए अच्छा समय नहीं कहा जाएगा। मंगल और सूर्य के दशम भाव में होने से आपको छाती में जकड़न और शुक्र - बुध के प्रभाव के कारण वात संबंधी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आपके प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उसके लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। पंचम भाव में केतु महाराज, जो विकृत करने वाले ग्रह हैं, विराजमान रहेंगे जिससे आपस में सहनशीलता की कमी होगी। आपसी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, जिससे रिश्ते में तनाव और टकराव की स्थिति बनती रहेगी। हालांकि पंचम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में शुक्र, बुध और मंगल के साथ होंगे जिससे आप अपने प्रियतम के साथ लंबी यात्राओं पर घूमने जा सकते हैं जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा होगा और 14 तारीख से सूर्य दशम भाव में आ जाएंगे लेकिन पूरे महीने केतु का प्रभाव प्रेम संबंधों में तनाव दे सकता है इसलिए आपको संभलना होगा।
विवाहित जातकों की बात करें तो बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी और सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज अपने से तीसरे यानी की नवम भाव में महीने की शुरुआत में होंगे और उत्तरार्ध में दशम भाव में आ जाएंगे जिससे आपके संबंध आपके जीवनसाथी के भाई-बहनों से मधुर बनेंगे। उनमें से किसी के प्रति आप आकर्षित भी हो सकते हैं लेकिन इसकी वजह से परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। वैसे जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा लेकिन कुछ बातों को लेकर आपके बीच विरोधाभास भी हो सकता है।
पारिवारिक
यदि आपका पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो दूसरे भाव पर पूरे महीने शनिदेव के द्वादश भाव से दृष्टि होगी। जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, दूसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज सूर्य, मंगल और बुध के साथ महीने की शुरुआत में नवम भाव में और 13 तारीख से दशम भाव में विराजमान होंगे तथा मंगल की दृष्टि महीने के पूर्वार्ध में आपके चतुर्थ भाव पर होगी जिससे परिवार की आर्थिक आमदनी में तो बढ़ोतरी होगी, विदेश से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे लेकिन कुटुंब के लोगों में परस्पर समन्वय की कमी हो सकती है। एक - दूसरे को बेहतर तरीके से न समझ पाना रिश्तों में तनाव का कारण बन सकता है।
आपस में खींचातानी और एक दूसरे के ऊपर अपनी बात को थोपना भी इसकी एक बड़ी वजह बन सकता है इसलिए आपके परिवार में शांति स्थापित करने का लगातार प्रयास करना होगा। तीसरे भाव पर महीने की शुरुआत में पांच ग्रहों का प्रभाव होने के कारण भाई - बहिनों से संबंध भी बनते बिगड़ते रहेंगे। आपको उनका साथ देना चाहिए और उनसे प्रेम पूर्ण व्यवहार करना चाहिए ताकि आपके संबंध उनसे मधुर बने रहें। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और अपने पारिवारिक जीवन का लुत्फ आप भली प्रकार ले पाएंगे। आपकी माता जी को तो स्वास्थ्य में सुधार मिलेगा लेकिन पिताजी की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें।
उपाय
आपको प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
शनिवार के दिन दिव्यांग जनों को भोजन कराएं।
प्रेम संबंधों में आ रही समस्या को दूर करने के लिए गरीबों को कंबल वितरित करें।

वृषभ राशि 

सामान्य
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। महीने की शुरुआत में ही सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर एकादश भाव में बैठे शनिदेव और तृतीय भाव में बैठे बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि होगी जिससे अष्टम भाव का प्रभाव बढ़ने के कारण आपके अंदर धार्मिक और आध्यात्मिक विचार तो बढ़ेंगे लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान ससुराल पक्ष से भी उतार-चढ़ाव भरे संबंध रहने से आपको तनाव रहने की संभावना रहेगी।
आर्थिक दृष्टिकोण से महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, आमदनी तो होगी और कुछ गुप्त धन भी प्राप्त होगा लेकिन नई जगह निवेश करना धन की हानि का कारण बन सकता है। पारिवारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा जबकि प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने रिश्ते को गुप्त रखना पसंद करेंगे। विवाहित जातकों को अपनी परेशानियों से बाहर निकालने के लिए ससुराल के लोगों का सहयोग मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को निरंकुश होने से बचना चाहिए और अपने वरिष्ठ अधिकारियों की बात माननी चाहिए। व्यापार में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। अवांछित यात्राएं सेहत और जेब दोनों के लिए भारी पड़ सकती हैं।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पूरे महीने दशम भाव में राहु विराजमान रहेंगे जो आपके अंदर निरंकुशता बढ़ाएंगे। आप अपने आप को सबसे ऊपर समझने की भूल कर सकते हैं जो आपको परेशानी में डाल सकता है। हालांकि बृहस्पति महाराज दूसरे भाव से दशम भाव को देखेंगे जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे लेकिन आपको अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए। अच्छी बात यह होगी कि जो काम औरों के लिए मुश्किल होगा, आप उसे जल्दी कर देंगे जिससे आपकी साख में बढ़ोतरी होगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे लेकिन आपको उनसे अच्छे से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बातचीत को समझना चाहिए।
छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल और बुध के साथ अष्टम भाव में होंगे जिससे नौकरी में कुछ समस्या आ सकती है लेकिन 13 तारीख से वह नवम भाव में चले जाएंगे जिससे नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं और नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति भी बन सकती है। यह आपके पक्ष में रहेगा। आपका भाग्य उदय होगा जिससे भाग्य का लाभ मिलेगा, रुके हुए काम चलने लगेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी, आपकी जो परियोजनाएं किसी न किसी कारण से अटकी हुई थीं, वो फिर से शुरू हो जाएंगी जिससे व्यापार में सफलता के योग बने शुरू हो जाएंगे।
आर्थिक
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने आपके पास आमदनी आने के भी योग बनेंगे और खर्च के भी। दूसरे भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज का बैठना और शनि महाराज का एकादश भाव में पूरे महीने बैठना आपको आर्थिक रूप से परेशान तो नहीं होने देगा और कहीं न कहीं से धन की आवक होने की स्थिति बनती रहेगी। महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बैठे चार ग्रहों की दृष्टि दूसरे भाव पर होने से और मंगल की दृष्टि एकादश भाव पर भी होने से आपको अचानक और अप्रत्याशित रूप से गुप्त धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं या आपका कुछ धन कहीं अटका हुआ था तो वह भी प्राप्त होने की स्थिति बन सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।
लेकिन इन चार ग्रहों के अष्टम भाव में होने से कोई नया निवेश सोच समझ कर ही करें क्योंकि उस निवेश के डूबने से आपको धन हानि होने के योग बन सकते हैं। इसलिए बहुत सावधानी से ही कोई आर्थिक निर्णय लें। महीने के उत्तरार्ध में ये चारों ही ग्रह यानी कि सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र नवम भाव में चले जाएंगे, तब आपको यात्राओं से धन प्राप्ति होगी और भाग्य की कृपा प्राप्त होगी। आप किसी नई योजना में निवेश करने में सफल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना कमजोर रहने की संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज मंगल, बुध और सूर्य के साथ महीने की शुरुआत में ही अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति की दृष्टियां भी होंगी जिससे स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको पेट से जुड़ी समस्याएं और कुछ गुप्त समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं जिनके प्रति सावधानी बरतना अपेक्षित होगा। हालांकि 13 तारीख को शुक्र नवम भाव में चले जाएंगे, उसके बाद 14 तारीख को सूर्य, 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध के भी नवम भाव में चले जाने से इन समस्याओं में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी जिससे आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो जाएगा।
लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आप स्वयं के प्रति ही लापरवाही भरा रवैया अपनाते है या नहीं तो इससे आपको परेशानियां ही देखने को मिलेंगी। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से आप जल्दी ही बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आपको बुखार, खांसी, जुकाम, नजला जैसी छोटी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त किसी पुरानी बीमारी को लेकर शल्य चिकित्सा का सामना भी करना पड़ सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाना बेहतर रहेगा।
प्रेम व वैवाहिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके प्रेम संबंध की बात करें तो शनि महाराज की दृष्टि पूरे महीने पंचम भाव पर रहेगी और पंचम भाव के स्वामी शुक्र महाराज के साथ अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जो आपके प्रेम संबंधों का प्रगाढ़ बनाएंगे। आप अपने रिश्ते को छुपाना पसंद करेंगे लेकिन सूर्य और मंगल भी अष्टम भाव में रहेंगे और उन पर बृहस्पति महाराज की दृष्टि रहेगी जिससे धीरे-धीरे आप परिवार के सदस्यों को अपने रिश्ते के बारे में बता सकते हैं।
उनकी ओर से स्वीकृति महीने के उत्तरार्ध में मिलने के योग बन सकते हैं। आप अपने प्रियतम के साथ लंबी यात्राओं पर महीने के उत्तरार्ध में घूमने जा सकते हैं जिससे एक दूसरे को समय देंगे और अपने रिश्ते में प्रकार का नयापन महसूस करेंगे। आपके बीच प्रेम बढ़ेगा और रूमानियत से भरे पलों की बढ़ोतरी होगी। विवाहित जातकों के लिए महीने की शुरुआत काफी कठिन रहने वाली है क्योंकि सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बुध, सूर्य और शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे जिससे ससुराल से कहासुनी होने, जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं और आपको स्वयं को भी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपस में मतभेद की स्थितियां पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ा सकती हैं लेकिन उत्तरार्ध में मंगल के तीसरे भाव में जाने से आप जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाकर अपने संबंधों को सुधार सकते हैं और महीने का उत्तरार्ध आपके रिश्ते को एक नई ऊर्जा से भर सकता है।
पारिवारिक
यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो उसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। चौथे भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान होंगे और चौथे भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में मंगल, बुध, शुक्र के साथ अष्टम भाव में होंगे और 14 तारीख से आपके नवम भाव में आ जाएंगे जिससे परिवार के मामले में महीने में पूर्वार्ध कमजोर रहेगा। आपस में संबंध मधुर न रहने के कारण खींचातानी की स्थिति बन सकती है जिससे घर में क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लेकिन महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा।
दूसरे भाव में महीने की शुरुआत से अंत तक बृहस्पति महाराज विराजमान रहकर पारिवारिक संबंधों को और कुटुंब के लोगों से आपके रिश्तों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे। आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जो बात आप कहेंगे, उसे लोग ध्यान देकर सुनेंगे और मानने की कोशिश करेंगे। दूसरे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में होंगे जिससे कुटुंब के मामलों में ससुराल का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा क्योंकि उसकी वजह से झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में यह परिस्थितियां संभल जाएगी और आप स्थिति को संभाल लेंगे तथा परिवार में भी खुशी भरा माहौल बना रहेगा। आपके परिवार में किसी नई सदस्य के आगमन का योग बन सकता है जिससे घर में खुशी आएगी।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए।
अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल रत्न धारण करना आपको सुख - संपत्ति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा।
बुधवार के दिन श्री राधाकृष्ण जी की उपासना करें और उन्हें बांसुरी भेंट करें।
शनिवार के दिन प्रातः काल के समय किसी मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर साफ सफाई का काम करें।

मिथुन राशि 

सामान्य
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के दशम भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहेंगे जो कार्य क्षेत्र में आपसे भरपूर मेहनत करवाएंगे। सप्तम भाव में भी सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र महीने की शुरुआत में रहेंगे और उन पर बृहस्पति (जो वक्री हैं) की दृष्टि रहेगी जिससे व्यापार में भी उथल-पुथल रहेगी। आपको साझेदारों से भी संबंध सुधारने पर ध्यान देना होगा क्योंकि बार-बार उनसे उतार चढ़ाव की स्थितियां बनेंगी और संबंध बिगड़ सकते हैं। जिसका व्यापार पर असर होता रहेगा। राहु के नवम भाव में होने से लंबी यात्राएं लाभदायक साबित हो सकती हैं और लंबी यात्राओं पर जाने के प्रबल योग बनेंगे।
यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं। जीवनसाथी और आपको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। परिवार का माहौल उतार-चढ़ाव से भरा और परेशानी जनक हो सकता है। इस सब के बावजूद आप और आपके जीवनसाथी के मध्य रिश्ते को बचाने के प्रयास होंगे। हालांकि प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है। हल्की-फुल्की समस्याओं के बाद आपस में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम विवाह की स्थिति भी बन सकती है। मित्रों से सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को चुनौतियों के बाद सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे।
कार्यक्षेत्र
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए कठिन मेहनत वाला रहेगा। दशम भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहेंगे और दशम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज प्रथम भाव में वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे तथा छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज अस्त अवस्था में सूर्य, बुध और शुक्र के साथ आपके सप्तम भाव में विराजमान रहने वाले हैं, जिससे आपको नौकरी में मेहनत करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। आपके ऊपर काम का दबाव लगातार बढ़ेगा जिस पर आपको ध्यान देना होगा।
आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे और इसलिए आपको उनसे कुछ शिकायत हो सकती है लेकिन अपने काम में डटे रहें, उसी से आपको सफलता मिल सकती है। सप्तम भाव में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की उपस्थिति महीने की शुरुआत में रहेगी और उस पर बृहस्पति और शनि की दृष्टि होने से व्यावसायिक साझेदार से संबंध बिगड़ सकते हैं। उन संबंधों को सुधारना होगा नहीं तो व्यापार में उतार चढ़ाव तो रहेंगे ही, साथ ही समस्याएं भी आ सकती हैं। इस महीने व्यापार में बड़े निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए। 13 तारीख को शुक्र, 14 तारीख को सूर्य, 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध के अष्टम भाव में चले जाने से व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होंगी और आपको व्यवसाय में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको आंख कान खुले रखना चाहिए और किसी पर भी अंधा विश्वास करने से बचना चाहिए।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो महीने की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। हल्के-फुल्के खर्चे तो रहेंगे लेकिन आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपकी मेहनत और आपका काम करने का तरीका आपके पास धन की कमी नहीं होने देंगे। उसके बाद 13 तारीख को शुक्र, 14 तारीख को सूर्य, 16 को मंगल और 17 को बुध ग्रह के अष्टम भाव में चले जाने से नया निवेश करने में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो उस धन के डूबने की और आपको धन हानि होने की स्थिति बन सकती है। हालांकि दूसरी ओर आपको अचानक से धन संपत्ति प्राप्त होने के योग बन सकते हैं।
आपके ससुराल से आर्थिक मदद मिल सकती है। इसके अतिरिक्त गुप्त धन प्राप्त होने या कोई विरासत प्राप्त होने की स्थिति भी बन सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू हो सकता है। व्यवसाय में सफलता मिलने के योग महीने के उत्तरार्ध में बनेंगे जिससे कि आपको व्यावसायिक गतिविधियों से धन प्राप्त हो सकता है। लंबी यात्राएं करने से धन प्राप्ति के रास्ते मिलेंगे और आपको आर्थिक चुनौतियों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा। एकादश भाव के स्वामी मंगल के महीने की शुरुआत में सप्तम और उसके बाद अष्टम भाव में जाने से शुरुआत में व्यापार से और उसके बाद गुप्त स्रोतों से अचानक धन प्राप्ति के प्रबल योग बन सकते हैं।
स्वास्थ्य
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखे तो यह महीना थोड़ा कमजोर रहने की संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में रहेंगे और उन पर वक्री बृहस्पति की दृष्टि रहेगी और दशम भाव में बैठे शनि भी उन पर दृष्टि डाल रहे होंगे। इस प्रकार पांच ग्रहों का प्रभाव आपकी राशि के स्वामी पर होने से और आपकी राशि के स्वामी के अस्त होने की वजह से स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। महीने के उत्तरार्ध में भी सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये चारों ही ग्रह अष्टम भाव में रहेंगे जो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
आपको अपने रोजमर्रा के जीवन में अपनी दिनचर्या में और अपने खान-पान में बहुत ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। यदि आप अनुशासित जीवन व्यतीत नहीं करते, खानपान पर ध्यान नहीं देते और बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं तो स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। इस महीने पेट से जुड़ी समस्याएं, अग्नि तत्व की बढ़ोतरी से होने वाली पित्त प्रकृति की समस्याएं और शारीरिक चोट लगने की स्थिति बन सकती है। महीने के उत्तरार्ध में वाहन बेहद सावधानी से चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंध की बात करें तो यह महीना आपको बहुत कुछ प्रदान कर सकता है। पंचम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल और बुध के साथ सप्तम भाव में विराजमान होंगे और बृहस्पति की दृष्टि भी पंचम और सप्तम भाव पर होगी तथा पंचमेश शुक्र पर भी होगी जिससे प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। आप अपने प्यार में आगे बढ़ेंगे। आप अपने प्रियतम को विवाह के लिए मनाने में भी कामयाब हो सकते हैं जिससे आपके प्रेम विवाह के योग बनने की स्थिति बनती रहेगी लेकिन बहुत सारे ग्रहों का प्रभाव बना रहने की वजह से और महीने के उत्तरार्ध में पंचमेश के भी अष्टम भाव में चले जाने से बीच-बीच में समस्याएं उत्पन्न होंगी। अपने प्रेम को लोगों की नजर लगने से बचाएं जिससे आपका रिश्ता संभल सके।
विवाहित जातकों की बात करें तो सप्तम भाव पर छह ग्रहों का प्रभाव वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। जीवनसाथी और आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके बीच विचारों का मतभेद हो सकता है जिससे वैवाहिक संबंधों में कड़वाहट बढ़ सकती है। आपको सावधान रहना होगा। महीने के उत्तरार्ध में चार ग्रहों का अष्टम भाव पर प्रभाव ससुराल से संबंधों में उतार-चढ़ाव ला सकता है लेकिन जीवनसाथी से संबंध सुधारने लगेंगे।
पारिवारिक
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन पर नजर डाली जाए तो दूसरे भाव पर महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि रहेगी और महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये समस्त ग्रह आपके दूसरे भाव को देखेंगे जिससे कुटुंब के लोगों से कई बातों पर कहा सुनी हो सकती है लेकिन कुछ अच्छी बातें भी होगी जो परिवार में खुशी लेकर आएंगी। किसी शादी, विवाह या शुभ समारोह की स्थिति भी बन सकती है।
ससुराल के लोगों से आपके परिवार के लोगों का सामंजस्य बढ़ सकता है लेकिन बीच-बीच में कुछ कड़वी बातें भी सामने आ सकती हैं। चौथे भाव पर शनि महाराज की दृष्टि पूरे महीने बनी रहने वाली है और चौथे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में तो सप्तम भाव में और उसके उत्तरार्ध में 17 तारीख से अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे माता जी को महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य कष्ट हो सकते हैं और परिवार में थोड़ी बहुत क्लेश की स्थिति भी उत्पन्न होगी जिसे आप अपनी समझदारी से संभालने में सक्षम हो सकते हैं लेकिन आपको उसके लिए लगातार प्रयास करने होंगे। तीसरे भाव में केतु के उपस्थित होने से भाई - बहिनों को छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मंगल के भी अष्टम भाव में चले जाने से उत्तरार्ध में भाइयों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें।
उपाय
आपको प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
आपको मंगलवार के दिन रक्तदान करना चाहिए।
शनिवार के दिन श्री शनि देव जी महाराज की उपासना करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ को छुए बिना जल चढ़ाना लाभदायक रहने वाला है।

कर्क राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपकी राशि के जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ रहा है। महीने की शुरुआत में ही सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र जैसे चार ग्रह छठे भाव में होंगे और उन पर द्वादश भाव में बैठे वक्री बृहस्पति और नवम भाव में बैठे शनि देव की पूर्ण दृष्टि होने की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट होने का अंदेशा रहेगा इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में इन ग्रहों के सप्तम भाव में चले जाने से स्वास्थ्य में आ रही समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। वैवाहिक संबंधों के लिए महीना अच्छा रह सकता है। हल्की-फुल्की नोकझोंक तो चलती रहेगी लेकिन आपके बीच प्रेम बना रहेगा।
प्रेम संबंधी मामलों के लिए थोड़ा सावधानी से भरा समय रहने वाला है। आपको अपने रिश्ते को संभालने पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। आर्थिक मामलों में भी आपकी सजगता की आवश्यकता होगी। महीने के पूर्वार्ध में खर्च बहुत ज्यादा बढ़ेंगे जो उत्तरार्ध में जाकर सीमित हो जाएंगे और आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है।
नौकरी करने वाले जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा और आपकी पदोन्नति होने के भी योग बनेंगे। व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी लेकिन महीने का उत्तरार्ध आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए ठीक-ठाक रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध और शुक्र के साथ छठे भाव में होंगे और छठे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज द्वादश भाव में वक्री अवस्था में बैठकर छठे भाव को देखेंगे, इससे नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी। आपने जो मेहनत की है, उसका आपको लाभ मिलेगा लेकिन आपके कुछ विरोधी भी होंगे जो आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना होगा और अपने काम पर ज्यादा निगरानी रखनी होगी। आप अपने अच्छे काम की बदौलत अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहेंगे।
महीने के उत्तरार्ध में 13 को शुक्र, 14 को सूर्य, 16 को मंगल और 17 को बुध के सप्तम भाव में चले जाने से आपकी नौकरी में पदोन्नति के अच्छे योग बन सकते हैं। विरोधी शांत होंगे और आपकी विजय होगी। आप अपने कार्य में क्षेत्र में मजबूती से चमकेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को महीने की शुरुआत में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन महीने का उत्तरार्ध आपके व्यावसायिक मामलों में लाभदायक स्थिति लेकर आएगा। सप्तम भाव के स्वामी शनि देव का नवम भाव में बैठना व्यवसायिक यात्राओं से आपको उत्तम लाभ प्रदान कर सकता है। इसके अतिरिक्त विदेशी माध्यम से भी व्यापार में वृद्धि होने के योग बन सकते हैं।
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव के बीच गुजरने की संभावना है। महीने का पूर्वार्ध कमजोर रहेगा क्योंकि इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके छठे भाव में रहेंगे। राहु पूरे महीने अष्टम भाव में रहेंगे और बृहस्पति वक्री अवस्था में द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपके खर्चों में हद से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि कुछ खर्च बहुत महत्वपूर्ण होंगे और सब की भलाई के लिए होंगे इसलिए आप उनको करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर तो प्रभाव पड़ेगा ही। हालांकि शनि महाराज पूरे महीने नवम भाव में बैठकर और वहां से आपके एकादश भाव को देखेंगे जिससे आपकी आमदनी भी बनाए रखेंगे और आप इन चुनौतियों से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेंगे।
महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये चारों ग्रह आपके छठे भाव से निकलकर सप्तम भाव में आ जाएंगे तो खर्चों में अचानक से एकदम से तेजी से कमी आएगी जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगी क्योंकि खर्च सीमित हो जाएंगे और आमदनी लगातार बनी रहेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती चली जाएगी। इस दौरान शेयर बाजार में निवेश करने से भी लाभ होगा। एसआईपी में निवेश करना भी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसके अतिरिक्त पूर्व में चल रही आर्थिक योजनाएं भी आपको लाभ दे सकती हैं। नौकरी और व्यापार से भी लाभ के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाए तो आपको इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि महीने की शुरुआत में ही सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके छठे भाव में विराजमान होंगे। बृहस्पति वक्री अवस्था में आपके द्वादश भाव में होंगे, राहु अष्टम भाव और केतु दूसरे भाव में होंगे जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं लगातार आपका पीछा करती रहेंगी और स्वास्थ्य में परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आपको पेट से जुड़े रोग, बड़ी आंत, शरीर के पाचन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। अत्यधिक तरल पदार्थ का सेवन करें ताकि अपच और कब्ज जैसी समस्या ना आए क्योंकि इससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
सेहत को लेकर कुछ नए व्यायाम करने का प्रयास करें और कुछ नई दिनचर्या अपनाने का प्रयास करें। कुछ खर्च भी हों तो उन्हें करने से पीछे न हटें क्योंकि यह आपका सेहत रुपी धन है जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। महीने के उत्तरार्ध में जब चार ग्रह आपके सप्तम भाव में आएंगे तब स्वास्थ्य समस्याओं में कुछ हद तक कमी आएगी लेकिन बृहस्पति के द्वादश भाव, केतु के दूसरे भाव और राहु के पूरे महीने अष्टम भाव में रहने के कारण आपको अपने स्वास्थ्य पर बारीकी से ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी। छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें।
प्रेम व वैवाहिक
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, प्रेम संबंधी मामलों के लिए महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप अपने रिश्ते में प्रेम तो महसूस करेंगे लेकिन उसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति आती रहेगी। पंचमेश मंगल के सूर्य, बुध, शुक्र, बृहस्पति और शनि से प्रभावित होने के कारण आपके जीवन में अनेक दोस्त और कुछ विशेष लोग आपके प्रेम जीवन को प्रभावित करेंगे जिससे आपकी सोच बदलती रहेगी। बार-बार आपको अपने प्रेम पर शक होगा कि आप जिससे प्रेम करते हैं या जैसा प्रेम करते हैं, क्या वह सही है, इसको लेकर आप आत्ममंथन करने का प्रयास न करके स्वयं पर संदेह करेंगे जो आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकता है, इससे बचने की कोशिश करेंगे तो महीने के उत्तरार्ध में समय अच्छा होगा और आप अपने प्रियतम के साथ प्यार भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
विवाहित जातकों के लिए महीने की शुरुआत कुछ कठिन हो सकती है। जीवनसाथी से तनाव बढ़ सकता है और उनको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं लेकिन महीने का उत्तरार्ध अच्छा रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी के साथ लंबी यात्राओं पर घूमने जाने का मौका मिलेगा। एक दूसरे को पर्याप्त समय देंगे और एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे जिससे आपका रिश्ता बेहतर बनेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए काम को शुरू करने का प्रयास भी कर सकते हैं।
पारिवारिक
यदि बात आपकी पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उसमें कुछ उथल-पुथल हो सकती है। चौथे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में छठे भाव में मंगल, सूर्य और बुध के साथ विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति की दृष्टि होगी जिससे पारिवारिक कलह, क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त कुछ संपत्ति के लिए झगड़ा होने की संभावना भी बन सकती है। आपकी माताजी को भी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं और पिताजी को भी कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
दूसरे भाव में केतु के विराजमान रहने से कुटुंब के लोग आपस में सामंजस्य स्थापित करने में सक्षम नहीं रहेंगे जिससे आपसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध के साथ शुक्र भी सप्तम भाव में चले जाएंगे, तब माता और पिता के स्वास्थ्य में आ रही समस्याएं दूर होंगी और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार का माहौल सकारात्मक होगा।
पारिवारिक सदस्यों के सामंजस्य की बढ़ोतरी होगी और एक दूसरे को समझने का प्रयास बढ़ेगा जिससे परिवार में सुख शांति वापस लौटेगी और कुछ नए कामों के बारे में बातचीत होगी जिस पर विचार विमर्श करके किसी नए कार्यक्रम को करने का विचार निश्चित किया जाएगा जिससे घर में खुशहाली आएगी और सभी लोग प्रसन्नचित रहेंगे।
उपाय
आपको भगवान श्री शिव जी की निरंतर उपासना करनी चाहिए।
आपको मंगलवार के दिन श्री सुंदरकांड अथवा बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष और पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें।
आपके लिए पंच पल्लव (बरगद, पीपल, पाकर गूलर, आम) लगाना लाभदायक रहेगा।

सिंह राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आने वाला है। यह महीना आर्थिक मोर्चे पर सफलता लेकर आएगा। महीने का पूर्वार्ध ज्यादा अनुकूल रहेगा, उत्तरार्ध में खर्चों में बढ़ोतरी परेशान कर सकती है। स्वास्थ्य से संबंधित मामलों के लिए भी यह महीना कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने के योग बन सकते हैं जिससे आपको बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा फिर भी आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताने का मौका प्राप्त कर पाएंगे। प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भर रहेगा। रिश्ते में रोमांस भी रहेगा, प्रेम भी रहेगा, इसके बावजूद भी तनातनी होने के योग भी बनते रहेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना चुनौतियों से भरा है क्योंकि बहुत सारी परेशानियां उनका ध्यान भटकाने का काम करेंगी जिससे उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
नौकरी करने वाले जातकों के लिए महीना अच्छा रहेगा। दूसरी नौकरी प्राप्त होने के योग भी बन सकते हैं। व्यापार संबंधी मामलों के लिए सोच समझकर निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। जल्दबाजी में आकर कोई निर्णय न लें। धन संबंधी निवेश करने के लिए अच्छी तरह से विचार कर लेना ही बेहतर होगा।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में अपने से अष्टम भाव में यानी की पंचम भाव में बुध, सूर्य और मंगल के साथ विराजमान रहेंगे और उन पर एकादश भाव में बैठे वक्री बृहस्पति और दशम भाव में बैठे शनिदेव की पूर्ण दृष्टि होगी जिससे यह संकेत मिलता है कि नौकरी में बदलाव आने के योग बन सकते हैं। अगर आप कोई नौकरी बदलना चाहें तो उसके लिए उपयुक्त समय रहेगा। 13 तारीख को शुक्र और उनके पीछे 14 तारीख को सूर्य, 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध के भी छठे भाव में चले जाने से नौकरी में स्थितियां मजबूत होंगी।
आपके कुछ विरोधी अवश्य ही आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन इस सबके बावजूद आप अपनी नौकरी में स्थिति मजबूत बना पाएंगे और सफलता प्राप्त कर पाएंगे। व्यापार करने वाले जातकों को बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। राहु पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे और अष्टम भाव में शनि महाराज होंगे तथा महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र भी छठे भाव में आ जाएंगे इसलिए व्यावसायिक योजनाओं को अमली जामा पहनाने से पहले किसी अच्छे और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो महीने का पूर्वार्ध अच्छा दिखाई दे रहा है क्योंकि वक्री अवस्था में बृहस्पति महाराज एकादश भाव में बैठकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे और आपको एक से ज्यादा धन प्राप्ति के मार्ग सुलभ हो सकते हैं। इसकी अतिरिक्त शुक्र, बुध सूर्य और मंगल, ये चारों ग्रह भी एकादश भाव को देखेंगे जिससे आपकी आमदनी एक से ज्यादा माध्यमों से हो सकती है।
इस दौरान आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। नौकरी करते हैं तो उसमें भी पदोन्नति के कारण धन प्राप्ति बढ़ सकती है तथा व्यापार में भी अच्छा लाभ होने के योग बन सकते हैं। शनिदेव के पूरे महीने अष्टम भाव में बने रहने के कारण कुछ खर्च अवश्य होंगे जो अचानक से हो सकते हैं।
इस महीने के दौरान में शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल के पंचम से निकलकर छठे भाव में जाकर द्वादश भाव को देखने से आमदनी में कुछ कमी और खर्चों में अधिकता होने की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बैठाना होगा ताकि आर्थिक समस्याओं से बचा जा सके। महीने का पूर्वार्ध शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अनुकूल साबित हो सकता है और उससे आपको धन लाभ मिलने के योग बन सकते हैं।
स्वास्थ्य
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके स्वास्थ्य को देखें तो पंचम भाव में महीने की शुरुआत में चार ग्रह विराजमान हैं और उन पर शनि और बृहस्पति की दृष्टि है जिससे 6 ग्रहों का प्रभाव पंचम भाव पर होने से आपकी बुद्धि में एकाग्रता की कमी होगी। मानसिक तनाव बढ़ेगा। आपको कुछ बातों को लेकर चिंता रहेगी जिनमें आपकी आर्थिक स्थिति और आपकी संतान हो सकती है। उनसे ध्यान हटाकर अपनी सेहत पर ध्यान दें क्योंकि आपके बीमार पड़ने के योग बन सकते हैं।
पेट से जुड़ी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं। इस दौरान बदहजमी होने, अपच, एसिडिटी, गैस की शिकायत भी परेशान कर सकती है इसलिए संतुलित मात्रा में भोजन करें और पेय पदार्थों का सेवन ज्यादा करें जिससे स्वास्थ्य को लेकर चल रही समस्याएं दूर हो जाएं। महीने के उत्तरार्ध में चार ग्रह छठे भाव में भी चले जाएंगे जिससे शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।
आपको मूत्र जनन नलिका में संक्रमण होने की स्थिति भी बन सकती है इसलिए अपनी सेहत का हर संभव ध्यान रखें। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक से संपर्क जरूर करें ताकि समय पर उपचार लेकर किसी गंभीर बीमारी को पनपने से बचाया जा सके और आप स्वस्थ एवं निरोगी जीवन व्यतीत कर सकें। स्वास्थ्य से संबंधित एक नई दिनचर्या अपनाना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंधी मामलों की बात करें तो शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल के साथ पंचम भाव में महीने की शुरुआत में रहेंगे। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज वक्री होकर एकादश भाव में बैठेंगे और उससे पंचम और सप्तम भाव को देखेंगे जिससे प्रेम विवाह होने के योग बन सकते हैं। आपके रिश्ते में रोमांस भी बना रहेगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना भी रहेगी। एक-दूसरे को सम्मान भी देंगे लेकिन कुछ बातों को लेकर आपके बीच तनातनी चलती रहने की संभावना है और झगड़े भी हो सकते हैं इसलिए थोड़ा सा संभल कर चलें ताकि आपका रिश्ता बचा रह सके।
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, महीने के उत्तरार्ध में जब शुक्र, मंगल, बुध और सूर्य छठे भाव में चले जाएंगे और केवल बृहस्पति और शनि की दृष्टि पंचम भाव पर होगी, तब आपको अपने प्यार में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है और आपके प्रियतम से संबंध मधुर बनेंगे। विवाहित जातकों के लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा लेकिन सप्तम भाव में राहु और अष्टम भाव में शनि के पूरे महीने बने रहने से तथा महीने के उत्तरार्ध में चार ग्रहों के छठे भाव में आ जाने से वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है।
जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं और ससुराल पक्ष से कहा सुनी होने के योग भी बन सकते हैं इसलिए इन परिस्थितियों में संयम से काम लें ताकि आपका रिश्ता अच्छे से चलता रहे।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उसके लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। दूसरे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में पंचम भाव में पांच ग्रहों के प्रभाव में रहेंगे और 17 तारीख से आपके छठे भाव में चले जाएंगे और उनके साथ ही चौथे भाव के स्वामी मंगल महाराज भी होंगे।
इससे पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ने और क्लेश की स्थिति उत्पन्न होने के योग बन सकते हैं। पारिवारिक मुद्दों और संपत्ति तथा जमीन जायदाद को लेकर स्थितियां बिगड़ने की संभावना बन सकती है। आपकी माता जी के स्वास्थ्य में भी गिरावट आने की संभावना है। जिससे आपको उनकी चिंता भी होगी और उनके स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित तो रहेंगे। लेकिन आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। इससे आपको कई जगहों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें और पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें।
महीने का पूर्वार्ध फिर भी कुछ हद तक अनुकूल रहेगा लेकिन उत्तरार्ध में परिस्थितियां बदल सकती हैं। भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर रहेंगे और वे हर काम में आपकी मदद करेंगे लेकिन महीने के उत्तरार्ध में आप कुछ ऐसी बातें कह सकते हैं जो उन्हें बुरी लग जाएं जिससे आपके संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है इसलिए आपको संभल कर व्यवहार करना चाहिए।
उपाय
आपको किसी बगीचे में गूलर का वृक्ष लगाना चाहिए।
रविवार के दिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो सकता है।
प्रतिदिन अपने पिता जी के चरण स्पर्श करें।
उदय होते हुए लाल रंग के सूर्य को नग्न आंखों से देखें और उन्हें जल अर्पित करें।

कन्या राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना कन्या राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में आपके दशम भाव में पूरे महीने विराजमान रहेंगे तो शनि देव भी सप्तम भाव में मजबूती से जमे रहेंगे। राहु छठे भाव में और केतु द्वादश भाव में होंगे जिससे विरोधी सिर उठा नहीं पाएंगे और आप उन पर भारी पड़ेंगे। जनवरी महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चतुर्थ भाव में होंगे जो महीने के उत्तरार्ध में आपके पंचम भाव में चले जाएंगे।
नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने अनुभव और अपनी ईमानदारी का लाभ मिलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी और तरक्की होगी। व्यापार में भी लंबी सफलता के लिए बड़ी योजनाएं बनाने में कामयाबी मिलेगी। विदेशी धन से आपको अपने कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। विदेशी माध्यमों से लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी।
महीने के उत्तरार्ध में आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। विद्यार्थी वर्ग को महीने की शुरुआत में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उत्तरार्ध में एकाग्रता की समस्या से जूझना पड़ सकता है। सेहत से जुड़े मामलों में थोड़ी सी सावधानी बरतना आवश्यक होगा। पारिवारिक मामलों में महीने का पूर्वार्ध कमजोर लेकिन उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की संभावना है।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा। दशम भाव में पूरे महीने वक्री बृहस्पति विराजमान रहेंगे और उन पर चौथे भाव में बैठे सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र महीने के पूर्वार्ध में अपनी सप्तम दृष्टि डालेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में बहुत सारी योजनाएं आपके हाथ में आ सकती हैं। कुछ नए काम भी आपके हाथ में आएंगे। एक से ज्यादा काम एक समय में आपके हाथ में होंगे जिससे आपके ऊपर काम का दबाव तो रहेगा लेकिन, आप अपने अनुभव और अपनी ईमानदारी से हर काम को बेहतर तरीके से निपटाकर अपने आप को आगे बढ़ा पाएंगे।
उसके बाद सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र महीने के उत्तरार्ध में आपके पंचम भाव में चले जाएंगे और छठे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपको नौकरी बदलने में लाभ भी मिलेगा। साथ ही, नौकरी में उन्नति के योग भी बनेंगे। व्यापार करने वाले जातकों के लिए शनि देव का सप्तम भाव में विराजमान रहना अनुकूलता लेकर आएगा। आपको विदेशी माध्यमों से भी लाभ होगा।
अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार को नई दिशा में आगे बढ़ाएंगे। कुछ नई दीर्घकालीन योजनाओं को शुरू करने के लिए यह उत्तम समय रहेगा क्योंकि आने वाले समय में उनसे आपके व्यापार को अच्छी गति मिलने के योग बनेंगे।
आर्थिक
यदि आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके लिए यह महीना बढ़िया रहेगा। यूं देखें तो पूरे महीने आपके द्वादश भाव में केतु और छठे भाव में राहु विराजमान रहेंगे जो आपके खर्चों को बढ़ाते रहेंगे लेकिन आपकी आमदनी भी ठीक-ठाक रहने की प्रबल संभावना है। मंगल महाराज महीने की शुरुआत में चौथे भाव में बैठकर आपके एकादश भाव को देखकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे।
उसके बाद सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र महीने के उत्तरार्ध में पंचम भाव में बैठकर आपके एकादश भाव को देखेंगे और आपको एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्रदान करने में मदद करेंगे। मंगल की अष्टम दृष्टि द्वादश भाव पर होने की वजह से आपको खर्चों में कटौती की सौगात मिल सकती है। इससे एक तरफ तो आपके खर्चों में कमी आएगी और दूसरी तरफ आपकी आमदनी लगातार बढ़ती चली जाएगी।
यह आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा समय कहा जा सकता है। महीने के उत्तरार्ध में धन निवेश करना आपके लिए उत्तम रहेगा। यदि आप शेयर बाजार में काम करते हैं या शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उसके लिए भी यह महीना आपको सफलता दिला सकता है। हालांकि शेयर बाजार जोखिम से भरा हो सकता है इसलिए बाजार की चाल और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह लेकर ही निवेश करना लाभदायक रहेगा।
स्वास्थ्य
यदि आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो जनवरी 2026 मासिक राशिफल के अनुसार, स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता तो बनेगी क्योंकि आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज सूर्य मंगल और शुक्र के साथ चौथे भाव में महीने की शुरुआत में रहेंगे। बृहस्पति और शनि की उन पर दृष्टि होगी और महीने के उत्तरार्ध में वह इन सूर्य मंगल और शुक्र के साथ पंचम भाव में चले जाएंगे। इस ग्रह स्थिति के अनुसार, आपको छाती में जकड़न, जलन और इन्फेक्शन होने त्वचा संबंधित समस्याएं या एलर्जी होने की स्थिति बन सकती है।
महीने के उत्तरार्ध में मंगल महाराज भी जब पंचम भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव में बैठे केतु महाराज पर अपनी दृष्टि डालेंगे तो मंगल और केतु के संयुक्त प्रभाव से आपकी शाला चिकित्सा होने की स्थिति बन सकती है। इसलिए आप यदि आप पहले से किसी समस्या से ग्रसित हैं जिसके लिए आपको शल्य चिकित्सा करने के लिए बोला गया है तो यह समय उचित रहेगा।
महीने के उत्तरार्ध में आप यह कार्य कर सकते हैं इसके अतिरिक्त शारीरिक चोट आदि के प्रति सतर्कता बढ़ाते हैं और वहां बेहद सावधानी से चलाएं सावधानी रखकर आप बहुत समस्याओं को होने से रोक सकते हैं। अपने खानपान पर ध्यान दें और बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन पर दृष्टि डाली जाए तो दूसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल और बुध के साथ चतुर्थ भाव में और उसके बाद उत्तरार्ध में पंचम भाव में इन सभी ग्रहों के साथ गोचर करेंगे। बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में दशम भाव में बैठकर पूरे महीने आपके चतुर्थ भाव को देखेंगे तो सप्तम भाव में बैठे शनि महाराज भी पूरे महीने चतुर्थ भाव पर अपनी दृष्टि डालेंगे।
इसके अतिरिक्त बृहस्पति की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर भी रहेगी। इन सभी को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि पारिवारिक संबंधों में हल्की-फुल्की छींटाकशी तो संभव है लेकिन आपस में प्रेम और स्नेह बना रहने के योग है। बुजुर्गों का सम्मान होगा, उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए परिवार के सभी सदस्य लालायित रहेंगे जिससे परिवार का माहौल सकारात्मक बना रहेगा। आपके भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर रहेंगे। उनसे आपको लाभ भी मिलेगा और सुख की प्राप्ति होगी।
किसी पारिवारिक विवाद के सुलझने से भी घर में खुशहाली आएगी और सब एक-दूसरे से प्रेम करेंगे। आपको अपने भाई-बहनों की मदद से कोई संपत्ति अर्जित करने में सफलता मिल सकती है। ऐसे में उनसे संबंध मधुर बनाए रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा। वह अपना प्रेम आपके ऊपर उड़ेलते हुए नजर आएंगे, उनके प्रेम की कद्र करें।
उपाय
आपको बुधवार के दिन गौ माता को हरा चारा खिलाना चाहिए।
शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहेगा।
शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालना जीवन में अनुकूलता लेकर आएगा।
आपको श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए।



तुला राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना मध्यम रूप से फलदायक होने की संभावना है। महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे, राहु पंचम भाव, शनि षष्ठ भाव, बृहस्पति नवम भाव और केतु एकादश भाव में पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से इस महीने स्थितियां मध्यम रहेंगी। धन प्राप्ति के योग बनेंगे। खर्च भी होंगे लेकिन उनमें एक सामंजस्य बना रह सकता है इसलिए आपको आर्थिक चुनौतियां ज्यादा परेशान नहीं करेंगी। नौकरी करने वाले जातकों को मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त हो सकता है और नौकरी में स्थायित्व आने के योग बनेंगे।
व्यापार करने वाले जातकों को कठिन प्रयास के बाद धीरे-धीरे सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। पारिवारिक मामलों में समस्याओं में कमी आएगी लेकिन कुछ नीतिगत और संपत्ति वाले मुद्दे सिर उठा सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए महीना अनुकूल रहेगा और आप अपने प्रियतम के साथ प्यार भरे पल बिताने का लुत्फ उठाएंगे। विवाहित जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। महीने के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के नाम से कोई संपत्ति खरीद सकते हैं।
सेहत में स्थितियां कुछ हद तक ठीक रहेंगी। आपको अपने कंधों में या कान में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना अच्छा है, अपनी ओर से सफलता प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करते रहें।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। नौकरी करने वाले जातकों को मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त हो सकता है। तीसरे भाव में सूर्य, मंगल, बुध व शुक्र के विराजमान रहने से सहकर्मियों में से कुछ तो आपके पक्ष में रहेंगे और कुछ आपके विरुद्ध हो सकते हैं और इसलिए आपको परेशान करने का प्रयास भी कर सकते हैं। छठे भाव में पूरे महीने शनि महाराज के विराजमान रहने से आप नौकरी में जी भरकर मेहनत करेंगे। जिससे आपकी नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
नौकरी में स्थायित्व आने की स्थितियां बनेंगी और आप अपने आप को मजबूती से आगे बढ़ा पाएंगे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चौथे भाव में आकर दशम भाव को देखेंगे जिससे नौकरी में आपकी स्थिति तो अच्छी रहेगी लेकिन बीच-बीच में कुछ परिस्थितियों ऐसी होंगी जो आपका काम से ध्यान हटा सकती हैं, ऐसे में आपको ज्यादा तल्लीनता से काम करना होगा ताकि कोई समस्या सामने न आए।
व्यापार करने वाले जातकों को भी सावधानी रखनी होगी। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में तो सूर्य, बुध और शुक्र के साथ तीसरे भाव में होंगे और उत्तरार्ध में आपके चतुर्थ भाव में आ जाएंगे जिससे व्यापार को लेकर उतार-चढ़ाव, भाग दौड़ और प्रयास ज्यादा महत्वपूर्ण रहेंगे। महीने के उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत समस्याएं सुलझ जाएंगी और व्यापार में उन्नति होगी।
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे जिससे आपके हल्के-फुल्के खर्च रहेंगे लेकिन वे उन्हें दूर भी करते रहेंगे। एकादश भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और खर्चे भी नियंत्रित होकर आपके सामने आएंगे। नियंत्रित खर्च के कारण आपकी फिजूलखर्ची खत्म हो जाएगी और आप धन की अहमियत को समझेंगे।
महीने के उत्तरार्ध में मंगल चौथे भाव में आकर एकादश भाव पर भी दृष्टि डालेंगे जिससे एक तरफ तो आमदनी बढ़ने के योग बनेंगे, दूसरा परिवार में कोई अचल संपत्ति खरीदने की स्थिति भी बन सकती है जिससे परिवार का सामाजिक दायरा मजबूत होगा। आर्थिक तौर पर यह महीना आपको अच्छी सफलता दे सकता है। आपको धैर्य के साथ सही निर्णय लेते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए जिससे आप धन का सदुपयोग कर पाएं और उसकी हानि को रोक सकें। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह महीना अच्छा साबित हो सकता है इसलिए आपको किसी अच्छे विशेषज्ञ से सलाह लेकर और मार्केट की चाल को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहेगा फिर भी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। तीसरे भाव में ग्रहों का अधिक प्रभाव रहने के कारण और छठे भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि भी तीसरे भाव पर होने की वजह से आपको आंख, कान, नाक, गला यानी ईएनटी विशेषज्ञ से मिलने की स्थिति बन सकती है। आपके कंधों में भी समस्या आ सकती है।
इस दौरान यात्रा करते हुए सावधानी बरते क्योंकि इससे कंधों में चोट लगने की स्थिति बन सकती है और जोड़ों में दर्द हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में इन परिस्थितियों में बदलाव आएगा और स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं खुद-ब-खुद दूर होंगी, मानसिक तनाव भी काम होगा और आप ज्यादा मजबूती के साथ अपने कामों को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। आपको आलस्य का परित्याग करना चाहिए और लगातार मेहनत करते रहना चाहिए और शरीर को थकाना चाहिए जिससे आपको रात को नींद भरपूर मात्रा में आए नहीं तो मोटापा बढ़ने के योग भी बन सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह महीना अच्छा रहेगा। पंचम भाव में पूरे महीने राहु के विराजमान होने से आप अपने प्रियतम को अपनी प्यारी मीठी बातों से मना लेंगे और उन्हें खुश रखने की कोशिश में बहुत हद तक कामयाब भी रहेंगे। उन्हें आपकी बातों पर विश्वास होगा और आप कई बार चांद तारे तोड़ लाने वाली बातें करेंगे जो उन्हें गुदगुदाएंगी और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आएंगी लेकिन आपको प्यार में थोड़ा गंभीर भी होना होगा क्योंकि बिना गंभीर हुए रिश्ते को आसानी से संभाल पाना मुश्किल होगा वरना समस्याएं बढ़ेंगी।
हालांकि अच्छी बात यह है कि आप जितना प्रयास करेंगे आपका रिश्ता उतना ही अधिक मजबूत होता जाएगा और आपके प्रियतम के दिल में आपके प्रति अच्छे भाव बढ़ते चले जाएंगे। उनका आप पर विश्वास भी बढ़ेगा। यदि आप एक विवाहित जातक हैं तो आपके लिए महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज तीसरे भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे जिससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच अहम का टकराव और संघर्ष हो सकता है।
आपसी कहासुनी होने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य के साथ चतुर्थ भाव में डेरा जमाएंगे तब इन परिस्थितियों में कुछ हद तक कमी आएगी। आप कोई बड़ी संपत्ति भी खरीद सकते हैं लेकिन कुछ बातों को लेकर आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव बढ़ सकता है और कलहपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं इसलिए इन बातों पर ज्यादा गौर न करें और प्रेम पूर्वक जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें। आप अपने जीवनसाथी के नाम से कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।
पारिवारिक
यदि पारिवारिक स्थितियों पर ध्यान दिया जाए तो दूसरे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध व शुक्र के साथ तीसरे भाव में और महीने के उत्तरार्ध में 16 तारीख से आपके चतुर्थ भाव में जाकर उच्च राशि के हो जाएंगे। इससे पारिवारिक गतिविधियां ठीक-ठाक रहेंगी। परिवार की आमदनी और संपत्ति में इजाफा होने के योग बन सकते हैं।
संभव है कि महीने के उत्तरार्ध में आप परिवार में कोई बड़ी चल संपत्ति खरीद लें जिससे सभी को लाभ हो। इस दौरान माता-पिता का स्वास्थ्य महीने के पूर्वार्ध में कमजोर रह सकता है। आपको उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। महीने के उत्तरार्ध में माता जी के स्वभाव में कुछ उग्रता बढ़ सकती है लेकिन आपको उनसे प्रेम ही मिलेगा और लाभ भी मिल सकता है। भाई-बहनों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। महीने की शुरुआत उनके लिए थोड़ी कमजोर रहेगी और उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है, लेकिन महीने का उत्तरार्ध उन्हें अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है और चली आ रही समस्याओं में कमी आएगी।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल रत्न धारण करना चाहिए।
आपको बुधवार को सायं काल के समय काले तिलों का दान किसी मंदिर में करना चाहिए।
आपको बुधवार के दिन गौ माता को हरा पालक अथवा हरा चारा खिलाना चाहिए।
आपको शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे संध्या काल में सरसों अथवा तिल के तेल का एक दीपक जलाना चाहिए।



वृश्चिक राशि 

सामान्य
जनवरी का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अच्छा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके दूसरे भाव में बैठकर आर्थिक वृद्धि करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में यह सभी ग्रह आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे जिससे यात्राओं के योग बनेंगे। शनि पूरे महीने पंचम भाव में, राहु चौथे भाव में, केतु दसवें भाव में और बृहस्पति अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे।
आपके अंदर आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रभाव रहेगा। दीर्घकालीन योजनाएं बनाना आपको पसंद आएगा। जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, नौकरी करने वाले जातकों को थोड़ी सावधानी दिखानी होगी। आपका मन काम में काम लगेगा जिससे कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन आपके प्रयास बढ़ेंगे जो आपको सफलता देंगे। अपने सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें। व्यापार करने वाले जातकों को महीने की शुरुआत में अच्छा लाभ होगा। महीने के उत्तरार्ध में यात्राएं करने से सफलता मिल सकती है।
विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में कुछ व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा लेकिन यदि आप नियमित और अनुशासित होकर पढ़ाई पर ध्यान देते हैं तो आपको उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। जहां तक आपके स्वास्थ्य का प्रश्न है तो आपको अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि खानपान से ही संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको दांतों में या मुंह से संबंधित समस्याएं जैसे कि मुंह के छाले होना या मुंह आना जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पारिवारिक मामलों में थोड़ी सी सावधानी रखें और कड़वे वचन बोलने से बचें। वैवाहिक जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। रिश्ते में प्रेम और रोमांस रहेगा लेकिन उत्तरार्ध में कुछ संघर्ष की स्थिति आ सकती है। प्रेम संबंधी मामलों के लिए महीना सामान्य रहेगा। आप अपने प्यार को छुपाने की कोशिश करेंगे, उसे गोपनीय रखेंगे लेकिन अपने प्रियतम और रिश्ते के प्रति ईमानदारी बरतना आपके लिए अच्छा होगा।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना थोड़ी सावधानी रखने वाला होगा। दशम भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे और दशम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में मंगल, बुध और शुक्र के साथ होंगे और महीने के उत्तरार्ध में 14 तारीख से आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे। इसके अतिरिक्त छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज भी उन्हीं के साथ रहेंगे। शनि महाराज पूरे महीने पंचम भाव में विराजमान रहेंगे। इसके कारण नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।
आपका काम में मन नहीं लगेगा जिससे काम में गड़बड़ियां होने की स्थिति भी बन सकती है इसलिए आपको अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए और अपने काम को बेहतर बनाने पर भी ध्यान देना होगा ताकि समस्याओं में कमी आए। महीने के उत्तरार्ध में सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। वे हर काम में आपकी मदद करेंगे, किसी से भी अहम का टकराव न होने दें, ऐसा करने से आपको ही लाभ होगा और आपकी नौकरी में स्थिति और अच्छी होगी तथा आपकी उत्पादकता भी बढ़ेगी।
यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो उसको गंभीरता से लें। इस महीने आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में सूर्य, मंगल और बुध के साथ रहेंगे जिससे व्यापार में अच्छे लाभ होंगे। उसके बाद 13 तारीख से शुक्र तीसरे भाव में आ जाएंगे जिससे व्यवसायिक यात्राएं शुरू होने के योग बनेंगे। मार्केटिंग अच्छी हो, इस पर आपका विशेष ध्यान रहेगा और इसमें आपको सफलता भी मिलेगी जिससे व्यापार में उन्नति होगी। दीर्घकालीन योजनाएं आपके पक्ष में रहेंगी और उनसे आपका व्यापार उन्नति करेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह महीना आर्थिक तौर पर आपके लिए काफी अच्छा भी रह सकता है क्योंकि महीने की शुरुआत में मंगल बुध सूर्य और शुक्र आपके द्वितीय भाव में होंगे जो आपका धन भाव है। शनि पंचम भाव में बैठकर द्वितीय भाव और एकादशी भाव को देखेंगे और बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में विराजमान रहकर दूसरे भाव को देखेंगे, जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खर्च नियंत्रित रहेंगे। हालांकि अष्टम भाव में वक्री बृहस्पति का होना शुभ कार्यों पर धन खर्च कर सकता है।
आपके ससुराल में भी किसी के विवाह या जन्मदिन के लिए जाकर अच्छा खासा खर्च करना पड़ सकता है लेकिन आपकी आमदनी बढ़िया रहेगी। धन लाभ होगा योजनाओं में सफलता मिलेगी। जिससे धन संचित करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब 13 तारीख को शुक्र 14 तारीख को सूर्य 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को तीसरे भाव में आ जाएंगे। तब आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए ।यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको दीर्घकालीन निवेश पर ही ध्यान देना चाहिए। परंपरागत तरीकों से निवेश करना ही आपके लिए लाभदायक रहेगा। महीने के पूर्व में व्यापार से भी अच्छा धन लाभ हो सकता है।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने वैसे तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन दूसरे भाव और अष्टम भाव पर अधिक ग्रहण का प्रभाव रहने के कारण आपको अपने खानदान पर ध्यान देना होगा। खान-पान से सम्मानित असंतुलित रहन-सहन की वजह से ही आपको बीमारियां हो सकती हैं और आप परेशान हो सकते हैं। मुंह के छाले होना दांत में दर्द होना या मुंह आना जैसी छोटी-छोटी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। उनके प्रति सावधानी रखें और अपने खानपान की आदतों में अच्छा सुधार करें।
इससे आपको लाभ होगा और आपके सभी काम बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में जब चार ग्रह आपके तीसरे भाव में होंगे उसे दौरान कंधों में और कान में कोई समस्या भी आ सकती है इसलिए अपनी निजी स्वच्छता पर ध्यान दें और यदि आपको कोई समस्या महसूस हो रही है तो चिकित्सक से संपर्क करें इसमें कोई भी कोताही ना बरतें क्योंकि कोई भी कोताही बरतना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
वैसे महीने के अवतार में आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देंगे और खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए नई दिनचर्या अपना सकते हैं। नियमित रूप से व्यायाम करना भी आपको पसंद आएगा। आप योगाभ्यास भी कर सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंधों की बात करें तो पंचमेश बृहस्पति के वक्रियों का अष्टम भाव में बैठे और पंचम भाव में पूरे महीने शनि के बैठने तथा महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में बैठे मंगल के दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रेम संबंधों में उतर चढ़ा बना रहेगा। कभी लड़ाई झगड़ा होने, कभी कहा सुनी, कभी प्यार भरी बातें होने के योग बनेंगे। आप अपने प्रेम को गोपनीय रखने की कोशिश करेंगे। लेकिन धीरे-धीरे वह सबके सामने आने लगेगा। आपको चाहिए कि अपने प्यार में सच्चे रहे। अपने प्रियतम की परवाह करें। उनसे अपने दिल की कोई बात ना छुपाए और सच में उनसे अच्छा व्यवहार करें तथा समय आने पर महीने के अवतार में अपने अपने परिवार के किसी खास सदस्य से मिलवा सकते हैं। इससे आपका रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा और इसका मजबूत होगा।
विवाहित जातकों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में सूर्य मंगल और बुध के साथ विराजमान होंगे जो महीने के उत्तरार्ध में तीसरे भाव में आ जाएंगे। इससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच प्रेम और रोमानियत भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। आपसी समन्वय मजबूत होगा। जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ होगा लेकिन महीने के उत्तरार्ध में संघर्ष की स्थिति बनेगी। हम का टकराव होने से रोकेंगे तो आपका रिश्ता अच्छा रहेगा।
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन पर ध्यान देंगे तो दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने अष्टम भाव में वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे और दूसरे भाव में मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य महीने की शुरुआत में रहेंगे। पंचम भाव में बैठे शनिदेव की दृष्टि भी पूरे महीने दूसरे भाव पर रहेगी जिससे घर में कुछ अच्छे काम होंगे, कोई पार्टी हो सकती है, कोई कार्यक्रम संपादित हो सकता है जिसमें बहुत सारे लोगों का आगमन रहेगा। कुटुंब के लोग एक साथ मिलेंगे, उनमें से कुछ लोगों में अच्छा प्रेम देखने को मिलेगा लेकिन कुछ लोगों के बीच विरोधाभास की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
ऐसे में आपको वाणी की कठोरता से बचना चाहिए और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करने पर ध्यान देना चाहिए जिससे परिवार का माहौल सकारात्मक बना रहे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चारों ग्रह आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे जिससे भाई-बहनों को लेकर कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है।
आपको उनसे मधुर संबंध बनाए रखने पर ध्यान देना होगा। चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे और चौथे भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे माताजी से आपकी कहासुनी होने के योग बन सकते हैं, उनसे प्रेम पूर्वक बर्ताव करें जिससे आपका रिश्ता अच्छे से चलता रहे और परिवार में सुख शांति बनी रहे।
उपाय
आपको मंगलवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए।
बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष को जल अर्पित करें।
बृहस्पतिवार के ही दिन पीपल का वृक्ष लगाना आपके लिए परम लाभदायक रहेगा।
सोमवार के दिन शिव जी के मंदिर जाकर रुद्राभिषेक करें।



धनु राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है क्योंकि आपकी ही राशि में महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल बुध और शुक्र जैसे चार ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे। आपकी ही राशि पर चतुर्थ भाव में बैठे शनिदेव और सप्तम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि रहेगी। इस प्रकार 6 ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर होने से आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा और निर्णय लेने की क्षमता भी तथा मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत बढ़ेगी नौकरी में मेहनत का लाभ भी मिलेगा। महीने का उत्तरार्ध नौकरी में सफलता लाएगा। व्यापार के उद्देश्य से किए गए प्रयास सफल होंगे और आपको कुछ ज्यादा प्रयास करने के बाद और अच्छी सफलता मिल सकती है। आर्थिक तौर पर महीने का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा और धन लाभ के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं। प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना मध्य रहने वाला है जबकि वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव रहने के प्रबल योग बन सकते हैं। यदि विद्यार्थियों की बात करें तो आपको अपनी एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। ताकि आप पढ़ाई को अच्छे से कर पाए। इस महीने पारिवारिक जीवन में भी आपकी भागीदारी आवश्यक होगी।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि पूरे महीने दशम भाव पर रहेगी। दशम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल और शुक्र के साथ प्रथम भाव में और 17 तारीख से आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। जबकि छठे भाव के स्वामी शुक्र भी उनके साथ रहेंगे। इस प्रकार नौकरी करने वाले जातकों को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। आपके ऊपर काम का दबाव तो रहेगा लेकिन जितनी आप मेहनत करते जाएंगे उसका आपको फायदा भी मिलता जाएगा।
नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत बनेगी और आपके कार्यक्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करने का मौका भी मिलेगा। आपके वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। जिस नौकरी में आपका वर्चस्व बढ़ेगा, लेकिन कुछ विरोधी भी आपका ध्यान को भड़काने का काम करेंगे। जिससे कुछ समय के लिए आप असहज होंगे, लेकिन आप पुनः उन पर विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ पाएंगे। व्यापार करने वाले जातकों को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। सप्तम भाव में पूरे महीने वक्री बृहस्पति रहेंगे जो आपसे बार-बार मेहनत और प्रयास करवाएंगे। लेकिन उन प्रयासों का आपको लाभ भी मिलेगा और व्यापार में उन्नति भी होगी।
महीने के उत्तरार्ध में जब बुध ग्रह जो सप्तम भाव और दशम भाव के स्वामी है दूसरे भाव में चले जाएंगे तब व्यापार में धन लाभ होने के अच्छे योग बनेंगे और परिवार के लोगों का सहयोग भी मिलेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से कहा जाए तो यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। पंचमेश मंगल प्रथम भाव में महीने की शुरुआत में और महीने के उत्तरार्ध में द्वितीय भाव में सूर्य बुध और शुक्र के साथ रहेंगे। नवम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने के पूर्वार्ध में प्रथम भाव में उसके बाद द्वितीय भाव में आ जाएंगे तथा एकादश भाव के स्वामी शुक्र भी महीने की शुरुआत में प्रथम भाव में उसका दूसरे भाव में आ जाएंगे। जिस महीने के पूर्वाद में आपके पास आमदनी आने का अच्छा सिलसिला शुरू होगा जो महीने के उत्तरार्ध में और बढ़ जाएगा और आप धन संचित करने में भी सफलता प्राप्त करेंगे।
कई सारी योजनाओं से आपके पास धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपके पास एक से ज्यादा साधनों से धन आएगा। जिसको आप कहीं ना कहीं अच्छे से निवेश करेंगे और बाद में इसका और अच्छा लाभ उठा पाएंगे। आपको अपनी परियोजनाओं पर ध्यान देना होगा। शेयर बाजार में पूर्व में किए गए निवेश से इस दौरान आपको बड़ा प्रतिफल प्राप्त हो सकता है। जिसको दोबारा निवेश करने में आप सफल होंगे और भविष्य में दीर्घकालीन लाभ के योग बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में व्यापार और नौकरी से भी अच्छे धन लाभ के योग बन सकते हैं। विदेशी माध्यम से धन प्राप्त हो सकता है।
स्वास्थ्य
महीने की शुरुआत में ही सूर्य मंगल बुध और शुक्र आपके प्रथम भाव में यानी आपकी ही राशि में विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति का प्रभाव भी होगा। यहां बृहस्पति वक्री अवस्था में होंगे। ऐसे में आपका मानसिक स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। आप एक ही बार में बहुत सारी चीजों पर ध्यान देंगे और किसी पर भी पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे। जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। सेहत भी बिगड़ सकती है। सर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
उसके बाद यही सूर्य मंगल बुध शुक्र चारों ग्रह आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। जिससे खान-पान से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान करेंगे। दांतों में दर्द के चले आदि भी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इस पूरे महीने आपको अच्छा खान-पान रखना है ताकि आपका शरीर अच्छा बना रहे।तीसरे भाव में राहु आपको बीमारियों से लड़ने और उनसे जितने में सफलता प्रदान कर सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या को भी और बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए आपको नियमित योगाभ्यास और व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको बेहतर लाभ होगा और आप अच्छे स्वास्थ्य के मालिक बन पाएंगे।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना माध्यम से कुछ बेहतर रह सकता है। पंचम भाव के स्वामी मंगल महाराज अस्त अवस्था में प्रथम भाव में रहेंगे और प्रथम भाव पर किसी भी ग्रह की दृष्टि महीने की शुरुआत में नहीं होगी। जिससे प्रेम संबंधों में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव आएंगे और आप अपने प्रियतम के साथ अनेक प्रकार की बातों में शामिल रहेंगे। उन्हें तवज्जो देने की कोशिश करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में जब चार ग्रह आपके दूसरे भाव में आएंगे और मंगल दूसरे भाव में उच्च के होकर पंचम भाव पर अपनी दृष्टि अपने ही राशि पर डालेंगे तो प्रेम संबंध प्रकट होंगे। आप अपने प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे और यह उनको बहुत पसंद आएगा। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
विवाहित जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है क्योंकि बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे और महीने की शुरुआत में उन पर सूर्य मंगल बुध शुक्र का प्रभाव होगा। इन परिस्थितियों में एक दूसरे को बराबर सम्मान दे। महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्याएं जीवनसाथी को परेशान कर सकती हैं। उनका ध्यान रखें और उनकी बातों को अच्छे से सुने आपका रिश्ता खूबसूरत हो जाएगा।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उसमें कुछ उत्तर-पुथल रहने की संभावना है क्योंकि पूरे महीने शनि महाराज आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे और महीने के पूर्वार्ध में चौथे भाव में बैठे मंगल की दृष्टि भी चतुर्थ भाव पर होगी। जिससे परिवार में कुछ अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है। आपस में विरोधाभास की स्थितियां उत्पन्न होंगी।
माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं भी पीड़ित कर सकती हैं ऐसे में आपके लिए स्थितियों को समझकर ही व्यवहार करना उचित होगा। 13 तारीख से शुक्र 14 तारीख से सूर्य 16 तारीख से मंगल और 17 तारीख से बुध आपके दूसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस प्रकार चार ग्रहों का प्रभाव दूसरे भाव में होने से कुटुंब के लोगों में आपस में कुछ विरोधाभास हो सकता है कुछ अच्छे कार्यक्रम भी संपन्न हो सकते हैं, जिसमें परिवार के लोग को का आना-जाना होगा और अतिथि भी आएंगे। जिससे घर में खुशियां भी होगी। लेकिन बीच-बीच में विरोधाभास भी जन्म लेंगे, जो आपस में लड़ाई झगड़े को जन्म दे सकते हैं। ऐसे में शांत रहना अच्छा रहेगा। तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति रहेगी। आप अपने भाई बहनों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेंगे और उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे।
उपाय
आपको बृहस्पतिवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त बृहस्पतिवार के ही दिन विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित सामग्री भेंट करें।
आपको रविवार के दिन श्री सूर्याष्टक का पाठ करना चाहिए।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करना आपके लिए बेहद अनुकूलता लेकर आएगा।



मकर राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है क्योंकि महीने की शुरुआत में ही सूर्य मंगल बुध और शुक्र जैसे चार ग्रह आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे और उन पर तीसरे भाव में बैठे शनिदेव और छठे भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि होगी। जिससे आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी होगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा इसलिए आपको ध्यान देना होगा। नौकरी करने वाले जातकों को भाग दौड़ का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन महीने के उत्तरार्ध में उनका इसका लाभ भी मिलेगा।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीना मध्यम रहेगा लेकिन विदेशी माध्यमों से व्यापार को सफलता मिलेगा। पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल के बाद धीरे-धीरे सामंजस्य स्थापित होने के योग बन सकते हैं। यदि विद्यार्थियों की बात की जाएगी तो उन्हें विदेश जाकर पढ़ने का मौका महीने के पूर्वार्ध में मिल सकता है लेकिन उत्तरार्ध में स्थितियां कुछ चुनौती पूर्ण हो सकती हैं।
प्रेम संबंधी मामलों के लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। अपने रिश्ते को संभालने के लिए आपको बहुत सारे प्रयास तो करने ही पड़ेंगे। भाई बहनों से समन्वय बना रहेगा। वैवाहिक संबंधों के लिए महीना कमजोर हो सकता है और जीवनसाथी से कहा सुनी होने के योग बन सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतनी होगी। विशेष रूप से महीने का पूर्वक कमजोर रहने की संभावना है।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रूप से फलदायक रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल और बुध के साथ अस्त अवस्था में द्वादश भाव में होंगे और उनके साथ छठे भाव के स्वामी और नवम भाव के स्वामी बुध महाराज भी होंगे। जैसे कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ रहेगी। आपके काम के सिलसिले में बहुत सारी यात्राएं करनी पड़ सकती है। एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से दूसरे देश जाने का काम करना पड़ेगा इससे आपको थकान भी होगी लेकिन महीने के उत्तरार्ध में जब यह बुध शुक्र सूर्य और मंगल चारों ही आपके प्रथम भाव में आ जाएंगे यानी कि आपकी ही राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तब नौकरी में आपकी स्थिति और प्रबल हो जाएगी।
आपको आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। आप यदि किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है तो आपके लिए यह महीना बहुत लाभदायक साबित हो सकता है और आपको पदोन्नति भी मिल सकती है। साथ ही, मनचाहा तबादला भी हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी यह महीना मध्यम रहने की संभावना है, लेकिन विदेशी माध्यम से व्यापार में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे।
आर्थिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, आर्थिक दृष्टि यह महीना आपके लिए शुरूआत में विशेष रूप से कमजोर रह सकता है क्योंकि महीने की शुरुआत में ही सूर्य मंगल बुध और शुक्र, ये ग्रह आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे, जो आपके खर्चों को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त तीसरे भाव में बैठे शनि महाराज की दृष्टि भी आपके द्वादश भाव पर होगी, जो आपको खर्चों को नियंत्रित करने पर ध्यान देंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित करेंगे।
छठे भाव में बैठे वक्री बृहस्पति भी द्वादश भाव को देखेंगे जिससे आपको खर्चे बार-बार करने की स्थिति बनेगी। वही अष्टम भाव में बैठे केतु महाराज भी आर्थिक स्थिति को परेशानी में डाल सकते हैं लेकिन बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव पर भी होगी जिससे कुछ विवाद जैसी स्थितियों से भी आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र आपके प्रथम भाव में आ जाएंगे और द्वादश भाव से बाहर निकल जाएंगे। तब आपके खर्चों में कमी आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे उन्नत होने लगेगी। वहीं शनि देव की कृपा भी आपको अपने धन का सही प्रबंधन करने पर ध्यान देने योग्य बनाएगी और आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे संभालने लगेगी। आप वित्तीय योजनाओं को सोच समझकर बनाएंगे जिससे आपको लाभ होगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना शुरुआत में थोड़ा कमज़ोर रहने की संभावना है क्योंकि आपके द्वादश भाव में महीने की शुरुआत में चार ग्रह विराजमान रहेंगे और दो ग्रहों का उन पर दृष्टि होगी। इससे छह ग्रहों का संबंध द्वादश भाव पर होने से शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। आंखों में से पानी बहना, आंखों में दर्द, समस्या होना पैरों में चोट लगा एड़ी में दर्द होना स्नायु तंत्र से संबंधित समस्याएं और बुखार आदि की समस्या आपको परेशान कर सकती है। इसलिए आपको इन सभी समस्याओं के प्रति सावधानी रखनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त विशेष रूप से पंचम भाव पर शनि देव की दृष्टि होगी और बृहस्पति वक्री अवस्था में छठे भाव में होंगे। जिससे पेट से जुड़ी समस्याओं के प्रति आपको विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी। जरा सी भी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। क्योंकि ऐसा करने से कोई बड़ी समस्या की चपेट में आने से आप बच सकते हैं। आपको शारीरिक दिनचर्या में बदलाव लाने की आवश्यकता है शरीर को पर्याप्त आराम भी दें लेकिन सुबह की सैर अथवा साइकिल चलाने की आदत डालें। इससे आपको बहुत लाभ होगा और आपका स्वास्थ्य है पीड़ित होने से बच जाएगा और आप तंदुरुस्त जीवन जी पाएंगे।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधी मामलों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप प्यार के सागर में गोते लगाएंगे। लंबी-लंबी यात्राएं करेंगे। अपने प्रियतम के साथ सुदूर स्थान पर घूमने जाने के योग बनेंगे। आप विदेश यात्रा या दूसरे शहर की यात्रा पर भी जा सकते हैं। शनि देव की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। एक दूसरे की कुछ छुपी हुई सच्चाइयां भी आपके सामने आएंगे। जिससे आपके रिश्ते की परख होगी। यदि आप प्यार में सच्चे हैं तो आपका रिश्ता पक्का होगा और परवान चढ़ेगा।
दूसरी तरफ आपकी प्रियतम की वाणी आपको अपना बनाएगी। आप उनकी ओर खिंचे चले जाएंगे। महीने के उत्तरार्ध में शुक्र के 13 तारीख को प्रथम भाव में आ जाने से आपके दिल में प्यार की भावनाएं और उमड़ेंगी। जिससे आपका रिश्ता और रूमानियत से भर जाएगा। यदि वैवाहिक संबंधों की बात की जाए तो आपके लिए महीने की शुरुआत कठिन हो सकती है और जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।
सप्तम भाव के ऊपर द्वादश भाव में बैठे मंगल महाराज की दृष्टि पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े को जन्म दे सकती है और महीने के उत्तरार्ध में भी सूर्य मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव सप्तम भाव पर होने से पूरे महीने से आपको अपने रिश्ते के प्रति जिम्मेदारी दिखानी होगी तभी आपका रिश्ता संभाल पाएगा।
पारिवारिक
यदि आपका पारिवारिक जीवन को देखें तो पूरे महीने दूसरे भाव में राहु महाराज विराजमान रहेंगे और दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज तीसरे भाव में उपस्थित रहेंगे। जबकि छठे भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव पर रहेगी। वहीं चौथे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अस्त अवस्था में सूर्य बुध और शुक्र के साथ द्वादश भाव में और महीने के उत्तरार्ध में 16 तारीख से आपके प्रथम भाव में यानी कि आपकी ही राशि में उच्च अवस्था में होंगे। ऐसी स्थितियों में पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन आप स्थिति को संभाल लेंगे और इसके चलते पारस्परिक सामंजस्य में बढ़ोतरी होगी।
पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होने के योग बनेंगे। आपका परिवार कोई नया घर या नई संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। जिससे घर में खुशियां भी आएंगी। तीसरे भाव में शनि देव महाराज रहेंगे, जो आपसे लगातार मेहनत करवा सकते हैं। भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति के छठे भाव में होने से भाई-बहनों से कुछ बातों को लेकर अनबन भी हो सकती है या मतभेद होने के योग भी बन सकते हैं इसलिए आपको थोड़ी सी सावधानियां तो बरतना ही होगा। इस अवधि जीवनसाथी से अच्छे और मधुर संबंध बनाए रखने पर ध्यान देना होगा। उनको आपकी मदद की दरकार होगी तो आपको उनकी मदद भी करनी होगी।
उपाय
आपको शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे शाम के समय में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
आपको गणेश जी की उपासना करनी चाहिए और उन्हें दूर्वा अर्पित करना चाहिए।
आपके लिए सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक रहेगा।
बुधवार के दिन गौ माता की सेवा करें।



कुंभ राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में होंगे और उन पर दूसरे भाव में बैठे शनि और पांचवें भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि होगी। जिससे एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में खर्च में बढ़ोतरी आपको परेशान कर सकती है। विद्यार्थियों को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जो उनको एकाग्रता पाने के लिए मेहनत करने पर जोर देगा।
नौकरी करने वाले जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध स्थापित करने पर ध्यान देना होगा नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। व्यापार में छोटी-मोटी समस्याओं के बावजूद तरक्की मिलने के योग बनेंगे। विदेशी माध्यमों से भी लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। प्रेम संबंधों में मिल-जुल असर देखने को मिलेगा आपको अपने रिश्ते को संभालने के लिए पुरजोर प्रयास करने होंगे। वैवाहिक संबंधों में तल्ख़ियां बढ़ सकती हैं। लेकिन छोटे-मोटे रूमानियत भरे पल भी आएंगे। लंबी यात्राओं के योग बनने की स्थिति बन सकती है। आप विदेश जाने में भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अच्छा रह सकता है, लेकिन आपको अपनी काबिलियत को साबित करना होगा। दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज अस्त अवस्था में महीने की शुरुआत में 11वें भाव में सूर्य बुध और शुक्र के साथ उपस्थित होंगे और उन पर दूसरे भाव में बैठे शनि और पंचम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि होगी। मंगल की दृष्टि पूरे महीने के भाव पर बनी रहेगी। जिससे आपको अपने भविष्य अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाने पर ध्यान देना होगा। उनसे तालमेल बिठाना आपके लिए आवश्यक होगा क्योंकि बीच-बीच में उनसे कुछ कहा सुनी हो सकती है, लेकिन आप अपना काम बेहतर करेंगे और इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
आपको महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल 16 तारीख से आपके द्वादश भाव में जाकर उच्च के हो जाएंगे तो आपको नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और लंबी यात्राओं के योग भी बनेंगे। इससे आपके करियर में सफलता मिलने की स्थिति बनेगी। व्यापार करने वाले जातकों को छोटी-छोटी समस्याएं सामने आएंगे। कई बार प्रयास करने होंगे क्योंकि सप्तम भाव में केतु बैठे हैं जो आपके प्रयासों को बढ़ाएंगे लेकिन विदेशी माध्यमों से व्यापार में अच्छा लाभ होने के योग बन सकते हैं।
आर्थिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार,आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो महीना का पूर्वार्ध आपके लिए ज्यादा अच्छा रहने की संभावना है क्योंकि महीने की शुरुआत में चार ग्रह आपके एकादश भाव में होंगे तो वहीं दो ग्रहों की दृष्टि भी एक आदर्श भाव पर होगी। इस प्रकार 6 ग्रह का प्रभाव आपके एकादश भाव पर होने से आपकी आमदनी एक से ज्यादा माध्यमों से होगी। आप जो भी काम करेंगे उससे आपको धन लाभ होगा। आपने कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे।
यदि आपने किसी बचत योजना में या किसी चिटफंड में भी धन लगाया हुआ था तो वहां से भी धन आने के योग बनेंगे। कुछ अप्रत्याशित लाभ भी प्राप्त हो सकता है। यहां तक कि यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था तो वह भी वापस आने के योग बन सकते हैं। इस प्रकार महीने का पूर्वार्ध आपको हर तरह से धन लाभ दिला सकता है, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में जब 13 तारीख को शुक्र 14 तारीख को सूर्य 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे तो इन चार ग्रहों का प्रभाव द्वादश भाव में होने से आपके खर्चों में यकायक बढ़ोतरी हो जाएगी। इस पर आपको ध्यान देना होगा नहीं तो समस्या बढ़ सकती है और आर्थिक चुनौतियां बढ़ सकती है। हालांकि बृहस्पति और शनि की कृपा से धन प्राप्त होता रहेगा और विदेशी माध्यमों से भी कुछ धन प्राप्त हो सकता है। यदि आप बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं या उनसे जुड़े हुए हैं तो आपको विशेष लाभ हो सकता है।
स्वास्थ्य
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाए तो महीने की शुरुआत में तो स्वास्थ्य समस्याएं लगभग कमी ही रहेगी। आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे लेकिन महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्या बढ़ सकती हैं। पंचम भाव पर महीने की शुरुआत में पांच ग्रहों का प्रभाव पेट से जुड़ी समस्याएं दे सकता है। आपको बदहजमी पाचन तंत्र संबंधित समस्याएं और एसिडिटी जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जबकि महीने के उत्तरार्ध में सूर्य मंगल बुध और शुक्र के द्वादश भाव में चले जाने से और उन सभी ग्रहों के छठे भाव को देखने के कारण भी पेट, बड़ी आंत, आंख और पैरों से संबंधित समस्याएं आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और अपने खान-पान के साथ-साथ अपनी दिनचर्या पर भी ध्यान दें।
आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है इसलिए खुद को नियंत्रित रखें और अनुशासित जीवन व्यतीत करें। आपकी राशि में राहु महाराज की उपस्थिति रहेगी, जिसके परिणाम स्वरूप आपको सही निर्णय लेने में समस्या होगी। आप बाहर की चीजें ज्यादा खाना पसंद करेंगे और यही आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए अपने खान-पान को विशेष रूप से नियंत्रित रखें ऐसा करना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो आपके लिए महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहा सकता है। बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में पंचम भाव में विराजमान रहेंगे और पंचमेश बुध शुक्र सूर्य और मंगल के साथ महीने की शुरुआत में एकादशी भाव में रहेंगे। जिससे आप प्रेम के पींगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे। आपका अपने प्रियतम के प्रति झुकाव बढ़ेगा। आपसी प्रेम बढ़ेगा। एक दूसरे के साथ सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और एक दूसरे को पर्याप्त समय देंगे। एक दूसरे के साथ समय बिताना आपको पसंद आएगा। जिससे आपका रिश्ता अच्छा चलेगा।
लेकिन बीच-बीच में कुछ कहा सुनी होने की स्थिति भी बन सकती है। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य मंगल बुध शुक्र द्वादश भाव में चले जाएंगे। जिससे अकेले बृहस्पति का प्रभाव पंचम भाव पर होने से आप अपने प्यार को संभालने के भरपूर प्रयास करेंगे और इसका आपको फायदा मिलेगा। आपकी प्रियतम की आपसे नजदीकियां बढ़ेगी और आपका रिश्ता बेहतर होगा। विवाहित जातकों के लिए यह महीना कुछ कठिन चुनौतियां लेकर आ सकता है क्योंकि पूरे महीने केतु महाराज आपके सप्तम भाव में बैठेंगे।
सप्तम भाव से अष्टम भाव में शनि महाराज विराजमान रहेंगे और सप्तमेश सूर्य महीने की शुरुआत में एकादशी भाव में और महीने के उत्तरार्ध में 14 तारीख से आपके द्वादश भाव में जाएंगे। जिससे वैवाहिक संबंधों में उथल-पुथल और कहा सुनी होने के योग बनेंगे। इस महीने आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। इसलिए उनका ध्यान रखें। हालांकि उनके साथ मिलकर आप धन कमाने में सफल होंगे। एक दूसरे को अच्छा सम्मान दें और एक दूसरे की अहमियत को समझें।
पारिवारिक
यदि आपका पारिवारिक जीवन पर दृष्टि डाले जाए तो दूसरे भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहेंगे और महीने की शुरुआत में मंगल भी एकादशी भाव से दूसरे भाव को देखेंगे तथा दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे ही महीने आपके पंचम भाव में वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे। महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि उन पर भी होगी जिससे कुटुंब के मामलों में कुछ कहा सुनी होने की स्थिति बन सकती है। कुछ विवाद भी जन्म ले सकते हैं। आपकी राशि में भी राहु की उपस्थिति होने से आपको मति भ्रम की संभावना बन सकती है। जिससे सही निर्णय लेना आपके लिए आसान नहीं होगा। इसलिए अपनी इच्छाओं को एक तरफ रखते हुए सही का साथ दें और घर की परेशानियों को दूर करने में योगदान करें।
दूसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में एकादश भाव में सूर्य मंगल बुध के साथ होंगे और महीने के उत्तरार्ध में यानी की 13 तारीख से आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे। जिससे परिवार में कुछ समरसता बढ़ेगी। परिवार में संपत्ति क्रय विक्रय करने का योग भी बन सकता है। विदेशी माध्यम से परिवार में धन लाभ होने के योग बन सकते हैं। आपके भाई बहनों से आपके संबंध महीने के पूर्वाद में अनुकूल रहेंगे। वह आपकी आर्थिक मदद भी करेंगे और आर्थिक मामलों में आपकी सही सलाह भी देंगे। यदि आवश्यक होगा तो आपको आर्थिक सहायता भी देंगे लेकिन महीने के उत्तरार्ध में उनके विदेश जाने के योग बनेंगे। जिससे आपको कुछ समय के लिए उनसे दूरी महसूस हो सकती है लेकिन आपका प्रेम उनसे बढ़ेगा।
उपाय
आपको शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।
बुधवार के दिन गौ माता को हरा चारा अवश्य खिलाएं।
शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें।
माता महालक्ष्मी जी के बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए परम लाभदायक साबित होगा।

मीन राशि 

सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आपकी राशि में पूरे महीने शनिदेव विराजमान रहेंगे और बृहस्पति महाराज आपके चतुर्थ स्थान पर पूरे महीने वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे। यह दोनों ही ग्रह विशेष रूप से आपके दशम भाव को प्रभावित करेंगे। जहां पर महीने की शुरुआत में सूर्य और सूर्य के साथ अस्त अवस्था में मंगल बुध और शुक्र विराजमान होंगे इसलिए करियर के क्षेत्र में आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी। जहां एक तरफ कार्यक्षेत्र में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है वहीं नौकरी में बदलाव के अच्छे सहयोग भी बन सकते हैं और आपका विभाग परिवर्तन भी हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों को महीने के उत्तरार्ध में विशेष रूप से लाभ मिलेंगे और व्यापार में अच्छे उन्नति होगी।
प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। आपको अपनी ओर से अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करना चाहिए। जहां तक विवाहित जातकों का संबंध है तो जीवनसाथी कामकाजी हैं तो आपके बीच सबको अच्छा चलेगा। नहीं तो बीच-बीच में कुछ दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
सेहत के मामले में मुख्य रूप से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। लेकिन राहु के द्वादश भाव में होने से कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आर्थिक मामलों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। कुछ खर्च रहेंगे लेकिन आमदनी भी अच्छी होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए महीना मेहनत से आगे बढ़ाने में सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। पारिवारिक जीवन में कभी खुशी कभी गम जैसी स्थिति रह सकती है।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रहने की संभावना दिखाई दे रही है। दशम भाव में सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में विराजमान रहेंगे और उनके साथ अस्त अवस्था में मंगल बुध और शुक्र विराजमान रहेंगे। तथा वक्री बृहस्पति और शनि महाराज भी दशम भाव को देखेंगे। दशम भाव में सूर्य महाराज भी विराजमान है, जो आपके छठे भाव के स्वामी हैं और छठे भाव में केतु महाराज विराजमान होंगे। जिससे नौकरी में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी पद प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयत्न करने होंगे। एक से बढ़कर एक चुनौतियां आपके सामने आएंगे। जिनका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना होगा।
अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि उनसे कहा सुनी हो सकती है और ऐसा होना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में चले जाएंगे और केवल बृहस्पति और शनि की दृष्टि आपके दशम भाव पर होगी उस दौरान आपको नौकरी बदलने का शुभ अवसर मिलेगा। इसके अलावा, कोई अच्छी सूचना कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको मिल सकती है और आपका वेतनमान में बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों को महीने के उत्तरार्ध में विशेष लाभ मिलने के योग बनेंगे। आपके व्यापार में उन्नति होगी नई योजनाएं सिरे चढ़ेंगी जिससे आपको लाभ होगा और आपके व्यापार के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना आपके लिए ठीक-ठाक कहा जा सकता है। राहु महाराज पूरे महीने आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे, जिससे आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो सकती है। आप व्यर्थ की चीजों पर खर्च कर सकते हैं, जो आपको परेशानी में डाल सकता है। आर्थिक चुनौतियों को बढ़ा सकता है। वहीं बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में चौथे भाव में बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे, जिस कुछ खर्च अच्छे कामों पर भी हो सकते हैं। घर में कोई पूजा पाठ शुभ कार्य होना या फिर कोई संपत्ति खरीदने के लिए भी धन खर्च करने के योग बन सकते हैं।
13 तारीख से शुक्र आपके एकादश भाव में चले जाएंगे जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे। उसके पीछे-पीछे 14 तारीख को सूर्य 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध भी एक आदर्श भाव में चले जाएंगे। इस प्रकार चार ग्रहों का प्रभाव आपकी आमदनी के भाव में होगा। यहां पर मंगल दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, जो एकादश भाव में बैठकर दूसरे भाव को देखेंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधर होगी।
आपकी धन प्राप्ति के योग अच्छे बनेंगे। धन लाभ होगा और धन संचित करने में भी आप कामयाब रहेंगे। शुक्र जो कि आपका अष्टम भाव के स्वामी भी हैं और तीसरे भाव के स्वामी भी हैं वह आपके एक आदर्श भाव में जाएंगे। जिससे एक तरफ तो निज प्रयासों से और मेहनत से आपको लाभ होगा तो वहीं दूसरे और कुछ अप्रत्याशित लाभ भी हो सकते हैं। इस प्रकार महीने के उत्तरार्ध में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना ठीक-ठाक दिखाई देता है क्योंकि ग्रहण का कोई बड़ा दुष्प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन द्वादश भाव में पूरे महीने राहु के विराजमान रहने के कारण आप अपने जीवन के प्रति और अपने दिनचर्या के प्रति लापरवाही भरा रवैया अपना सकते हैं। जिससे स्वास्थ्य समस्याओं को खुद ही न्योता दे सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकती हैं लेकिन एक आदर्श भाव में महीने के उत्तरार्ध में ग्रहों का प्रभाव आपके स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति दिलाने में मददगार बनेगा।
पुरानी कोई बीमारी चली आ रही है तो उससे भी आप बाहर निकलेंगे। छठे भाव में बैठे केतु के कारण बड़ी आंत से संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अच्छा भोजन ग्रहण करें, जो आपके पेट को हल्का रखें और कोई संक्रमण न होने पाए।
आप खुद ही जागरूक रहकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं और स्वयं को तंदुरुस्त बना सकते हैं। इस महीने आप चाहे तो स्वास्थ्य के ऊपर निवेश कर सकते हैं और कुछ नए साधन जुटा सकते हैं जो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकें चिकित्सा के अनुसार कुछ खाने पीने की चीज खरीदने के लिए भी अच्छा समय है।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उसके लिए महीना उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। क्योंकि मंगल महाराज की दृष्टि पूरे महीने आपके पंचम भाव पर बनी रहेगी। जिससे रिश्ते में उथल-पुथल तो रहेगी और कुछ उग्रता के कारण आपस में वाद विवाद हो सकते हैं, लेकिन उनके साथ ही सूर्य, बुध, शुक्र का प्रभाव भी होगा जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा। बीच में बेहतरीन पल भी आएंगे जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाएंगे। इस अवधि आपको अपने रिश्ते को संभालने पर बार-बार ध्यान देना होगा। कुछ बाहरी लोगों का हस्तक्षेप भी आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
यदि आप विवाहित जातक हैं तो आपके लिए महीना मध्यम रह सकता है। सप्तम भाव पर पूरे महीने शनि महाराज की दृष्टि बनी रहेगी। वहीं सप्तम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में दशम भाव में और उत्तरार्ध में यानी की 17 तारीख से आपके एकादश भाव में चले जाएंगे। जिससे जीवनसाथी के कामकाजी होने पर आप सभी दोनों के बीच काफी कुछ अच्छा रहेगा। धन लाभ के योग भी बनेंगे। आर्थिक उन्नति भी होगी लेकिन यदि जीवनसाथी कामकाजी नहीं हैं तो छोटी-छोटी बातों पर तल्खियां बढ़ सकती हैं। जिनके प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बार-बार अपने जीवनसाथी से बातचीत करते हुए मामले को संभालना होगा। तभी आप एक अच्छे वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा पाएंगे।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो चौथे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अस्त अवस्था में दशम भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ होंगे। महीने के उत्तरार्ध में 13 तारीख से आपके एकादश भाव में आ जाएंगे। वहीं बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में चौथे भाव में रहेंगे। मंगल महाराज आपके दूसरे भाव के स्वामी भी हैं जो पहले दशम भाव में और उसके बाद एकादशी भाव में आ जाएंगे और एकादश भाव में बैठकर दूसरे भाव को देखेंगे। पारिवारिक संबंधों में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव तो रह सकता है ही लेकिन एक तरफ तो आपसी सद्भाव और सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के सदस्य एक दूसरे को भरपूर तवज्जो देंगे।
एक दूसरे का सम्मान करेंगे और परिवार की उन्नति के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे। परिवार की आर्थिक आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और परिवार में कोई नई संपत्ति खरीदने के योग भी बन सकते हैं। तीसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज भी इसमें शामिल होंगे और शनि महाराज प्रथम भाव में बैठकर तीसरे भाव को देखेंगे।
जिससे भाई बहनों का सहयोग आपको बराबर मिलता रहेगा और उनसे आपके संबंध मधुर रहेंगे। बीच-बीच में कुछ विषयों पर आपके बीच मतभेद हो सकता है लेकिन उसे मनभेद न बनने दें और एक दूसरे पर भरोसा रखते हुए अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आपके भाई बहनों को भी धन लाभ के योग महीने के उत्तरार्ध में बन सकते हैं।
उपाय
आपको बृहस्पतिवार के दिन पीपल का वृक्ष लगाना चाहिए।
आपको मंगलवार के दिन श्री बजरंगबली जी की पूजा करनी चाहिए।
मंगलवार के दिन ही छोटे बच्चों को गुड़ और चने का प्रसाद बांटना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
बृहस्पतिवार के दिन श्री राम नाम का जाप करना अत्यंत फलदायक साबित होगा।



हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

1. वर्ष 2026 में माघ अमावस्‍या कब है?

वर्ष 2026 में 18 जनवरी 2026 को माघ अमावस्‍या पड़ रही है।

2. जनवरी में पैदा होने वाले लोगों की कौन सी राशियां हैं?

मकर और कुंभ राशि।

3. जनवरी 2026 में पूर्णिमा कब है?

साल 2026 में 03 जनवरी को पौष पूर्णिमा है।

https://www.omasttro.in/

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top