साप्ताहिक राशिफल: दिसंबर 2025 का ये सप्ताह रहेगा बेहद ख़ास, नए साल का होगा आगाज़!

kanishk Omasttro
0

 

साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026: दिसंबर 2025 का यह सप्ताह बहुत ख़ास होगा क्योंकि यह साल 2025 का आख़िरी सप्ताह होगा। इस हफ़्ते का आगाज़ 2025 में होगा, परंतु इसके अंत के साथ ही 2025 हमसे विदा ले चुका होगा और नव वर्ष 2026 दस्तक दे चुका होगा। 

स्‍पेशल 2026 कवरेज: आपके लिए कैसा रहेगा नया साल?

ऐसे में, अगर आप भी उत्सुक हैं इस सप्ताह को लेकर और आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जैसे कि दिसंबर का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 का समय आपके लिए कैसा रहेगा? आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम, वैवाहिक जीवन आदि में कैसे परिणाम मिलेंगे? एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में आपको दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

जनवरी 2026 में है बसंत पंचमी और लोहड़ी का त्‍योहार, देखें कब है कौन-सा गोचर !

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को Omasttro के अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। यहाँ आपको दिसंबर के इस सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस दौरान पड़ने वाले ग्रहण-ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस हफ्ते जन्म लेने वाले मशहूर सितारें के जन्मदिन के बारे में भी चर्चा करेंगे इसलिए साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें।   

नए साल के पहले महीने जनवरी 2026 के व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट!

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत रेवती नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अर्थात 29 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं, इस सप्ताह का समापन नए साल में पुष्य नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि यानी कि 04 जनवरी 2026 को होगा। इस सप्ताह को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष माना जाता है क्योंकि इस दौरान कई प्रमुख व्रतों को किया जाएगा। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस हफ़्ते के व्रत और त्योहार।    


    

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल के इस सेक्शन को ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जो अपनी व्यस्त ज़िन्दगी की वजह से अक्सर प्रमुख व्रत एवं त्योहार की तिथियों को भूल जाते हैं। ऐसे में, अब दोबारा आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको यहां पर 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के दौरान पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं इस सप्ताह के पर्व एवं व्रत। 

पौष पुत्रदा एकादशी (30 दिसंबर 2025, मंगलवार): पौष पुत्रदा एकादशी वर्ष 2025 की अंतिम एकादशी होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और उनकी कृपा पाने के लिए व्रत किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (1 जनवरी 2026, गुरुवार): प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है और इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जो जातक प्रदोष व्रत करता है, उसे बेहतर स्वास्थ और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत एक महीने में दो बार किया जाता है जो हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी पर आता है।

पौष पूर्णिमा व्रत (03 जनवरी 2026, शनिवार): पौष पूर्णिमा व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है जो पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा के नाम से भी मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों में पौष पूर्णिमा पर दान, स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देना बहुत शुभ होता है। इस दिन काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा स्नान कल्याणकारी माना गया है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।



इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है जो मनुष्य जीवन को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। बात करें इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर की, तो 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 की अवधि में कोई गोचर नहीं होने जा रहा है। वहीं, ग्रहण को अशुभ माना जाता है जो राहु-केतु द्वारा सूर्य और चंद्र पर समय-समय पर लगाया जाता है। हालांकि, दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

Birth Kundali जन्म कुंडली PDF जन्म कुंडली

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए।       

तिथि दिनपर्वराज्य
30 दिसंबर 2025मंगलवारतामू लोसरसिक्किम
30 दिसंबर 2025मंलगवारयू कियांग नोंगबामेघालय
31 दिसंबर 2025बुधवारनववर्ष की पूर्वमणिपुर, मिजोरम

इस सप्ताह (29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुभ मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य कभी विफल नहीं होता है इसलिए शुभ एवं मांगलिक कार्य शुभ तिथि और समय में ही करने चाहिए। ऐसे में, हम आपको दिसंबर के अंतिम सप्ताह (29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026) में नामकरण, अन्नप्राशन आदि के लिए मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं। 

Career Report करियर रिपोर्ट PDF

29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

जो माता-पिता अपने नवजात शिशु के नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, उनके लिए हम इस सप्ताह में उपलब्ध नामकरण मुहूर्त की शुभ तिथियां लेकर आये हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 29 दिसंबर 202510:14:32 से 31:12:51
बुधवार, 31 दिसंबर 202525:30:45 से 31:13:30
गुरुवार, 01 जनवरी 202507:13:55 से 22:24:26
रविवार, 04 जनवरी 202515:12:20 से 31:14:38

29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

सोलह संस्कारों में से एक अन्नप्राशन ससंकार विशेष स्थान रखता है क्योंकि इस संस्कार के तहत शिशु छह माह के बाद पहली बार ठोस आहार का सेवन करता है। अगर आप अन्नप्राशन संस्कार इस सप्ताह में करना चाहते हैं, तो हु आपको शुभ मुहूर्त देने जा रहे हैं:

दिनांकमुहूर्त का समय 
29 दिसंबर 202512:03 से 15:0316:58 से 23:51

साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026

DOB Analysis Report जन्म तारीख विवरण रिपोर्ट PDF

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह विशेष ध्यान से वाहन चलाएँ। ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर, अपनी आँख और कान खुले रखें, अन्यथा आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और इसके चलते ही आपको, कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना बनेगी क्योंकि आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु देव बैठे होंगे। हालांकि इस दौरान संभावना अधिक है कि, आपका जीवन साथी आपको आर्थिक मदद देते हुए, किसी मुसीबत से निकलने में आपकी मदद करें। आपकी माता की सेहत, इस सप्ताह बहुत अच्छी रहेगी। जिसकी वजह से आप कई चिंताओं से मुक्त हो जाएंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह आपके पिता को भी, कार्यक्षेत्र पर उन्नति करने के कई अवसर मिलेंगे। ऐसे में घर-परिवार पर इन सकारात्मक स्थितियों का अच्छा प्रभाव, घर के वातावरण में खुशहाली लाने में भी मदद करेगा। इस सप्ताह के दौरान पेशे के संदर्भ में आपकी राशि के जातकों को शानदार परिणाम मिलने की संभावना है क्योंकि आप अपने अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर कार्यक्षेत्र की हर कूटनीतिक रणनीति को भेदते हुए पद में वृद्धि के साथ-साथ वेतन वृद्धि प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। इस समयावधि के दौरान, आपका मन पढ़ाई में लगेगा और आप अपनी कक्षा में बढ़-चढ़कर शिक्षकों व गुरुओं से सवाल-जवाब करते दिखाई देंगे। आपकी पढ़ाई में इस तरह से रूचि देख, आपके सहपाठी व शिक्षक आपके मुरीद होने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो नारायण" का 41 बार जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी बड़ी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस सकारात्मक समय का लाभ उठाते हुए, अपने करीबियों के साथ ताज़ी हवा का आनंद लें।
इस सप्ताह आप कई गुप्त स्रोतों और संपर्कों से अच्छा पैसा कमाएंगे क्योंकि आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे। लेकिन इस दौरान आपके घरेलू ख़र्च में इज़ाफा, आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि, अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए और खराब स्थिति में ही उसका इस्तेमाल कीजिये। आपके बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह का बुलावा, आपके और परिवार के लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे, जिससे आपकी आँखों में नमी साफ़ देखी जाएगी। इस सप्ताह आपकी कार्य क्षमता और आपके काम की गुणवत्ता देखकर, आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे और संभव है कि वो किसी मीटिंग में, आपकी दूसरों के सामने खुलकर प्रशंसा भी करें। हालांकि अपनी प्रशंसा सुनकर, अपने अंदर अहंकार न आने दें और उसी रफ़्तार को पकड़कर रखें, जो अपने शुरुआत में पकड़ी थी। इस राशि के वो सभी छात्र जो विदेश जाने की सोच रहे है उन विद्यार्थियों को, इस सप्ताह के मध्य में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको खुद को, अपने लक्ष्य की ओर ही केंद्रित करने की ज़रूरत होगी।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ वायुपुत्राय नमः" का 44 बार जाप करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण आप थकान और तनाव महसूस करेंगे। जिसका नकारात्मक असर आपकी सेहत पर भी दिखाई देगा। आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में केतु ग्रह के बैठे होने के कारण इस पूरे ही सप्ताह आपको अपने जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में धन ख़र्च करना होगा, जिसके चलते आप कुछ धन का अभाव महसूस कर सकते है। ऐसे में इस समय आपको शुरुआत में ही आर्थिक मामलों को लेकर, एक सही रणनीति बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में मौजूद होंगे। इससे आप अपने कई बेकार के ख़र्चों को काबू कर सकेंगे। इस सप्ताह आपके खराब व्यवहार के कारण आपका कोई करीबी मित्र या परिजन, आप से नाता तोड़ सकता है। जिसका सीधा प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा। ऐसे में अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो, अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं, और दूसरों से किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़े। अगर आप करियर में बेहतर करना चाहते हैं तो, आपको इस सप्ताह अपने काम में आधुनिकता और नयापन लाने की कोशिश करनी होगी। इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि नई तकनीक और सोशल मीडिया से अपडेटेड रहते हुए ही, किसी भी कार्य को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। इस सप्ताह छात्रों का करियर ग्राफ ऊंचाईयों पर तो पहुँचेगा, लेकिन आपको मिलने वाली सफलता आपके अहंकार में वृद्धि का मुख्य कारण बनेंगी। जिसके चलते आपके स्वभाव में कुछ अतिरिक्त अहंकार दिखाई दे सकता है। ऐसे में खुद को लेकर किसी भी अंधविश्वास में आकर, कोई भी गलती करने से बचें।

उपाय: प्रतिदिन नारायणीयम् का जाप करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी बड़ी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस सकारात्मक समय का लाभ उठाते हुए, अपने करीबियों के साथ ताज़ी हवा का आनंद लें।
इस सप्ताह आप कई गुप्त स्रोतों और संपर्कों से अच्छा पैसा कमाएंगे क्योंकि आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे। लेकिन इस दौरान आपके घरेलू ख़र्च में इज़ाफा, आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि, अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए और खराब स्थिति में ही उसका इस्तेमाल कीजिये। आपके बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह का बुलावा, आपके और परिवार के लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे, जिससे आपकी आँखों में नमी साफ़ देखी जाएगी। इस सप्ताह आपकी कार्य क्षमता और आपके काम की गुणवत्ता देखकर, आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे और संभव है कि वो किसी मीटिंग में, आपकी दूसरों के सामने खुलकर प्रशंसा भी करें। हालांकि अपनी प्रशंसा सुनकर, अपने अंदर अहंकार न आने दें और उसी रफ़्तार को पकड़कर रखें, जो अपने शुरुआत में पकड़ी थी। इस राशि के वो सभी छात्र जो विदेश जाने की सोच रहे है उन विद्यार्थियों को, इस सप्ताह के मध्य में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको खुद को, अपने लक्ष्य की ओर ही केंद्रित करने की ज़रूरत होगी।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ वायुपुत्राय नमः" का 44 बार जाप करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में,
इस सप्ताह आपको अनुभव होगा कि, आस-पास के लोग आपसे अधिक मांग और अपेक्षा रख रहे हैं। ऐसे में आप उनकी हर मांग को पूरा करने के लिए, आप खुद पर अतिरिक्त दबाव महसूस करेंगे। परंतु आपको ये समझना होगा कि जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा किसी से भी वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को बेकार के तनाव से नहीं थकाएँ। बिना विचार किये आपको किसी को भी, अपना पैसा नहीं देना चाहिए। अन्यथा आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए अपने धन का सही इस्तेमाल करने के लिए, आप अपने घर के बड़ों और बुजुर्गों से सलाह लें सकते हैं। संभावना है कि केतु देव के आपके पहले/लग्न भाव में विराजमान होने के कारण इस सप्ताह घर के किसी सदस्य की सलाह आपको अतिरिक्त धन कमाने में मदद करेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। साथ ही आप घर के सदस्यों पर खुलकर खर्च करते व उनके लिए उपहार लेते भी दिखाई देंगे। इस सप्ताह कार्यस्थल पर किसी भी मीटिंग में, आपको अपने विचारों और सुझावों को रखते समय बेहद स्पष्ट होने की आवश्यकता होगी। क्योंकि यदि आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो, आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। जिसके कारण आपको मायूसी हाथ लगेगी। छात्रों को समझने की ज़रूरत होगी कि शिक्षा से जुड़े हर काम को सप्ताह के आख़िर में टालना कोई समझदारी का काम नहीं होता है। क्योंकि एक सप्ताह पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाता है, जिसके बाद आपको समय की कमी से परेशानी हो सकती है। इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लेते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ भास्कराय नमः" का 19 बार जाप करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी मजबूत होने से, आप काफी बेहतर भी महसूस करेंगे। यही वजह होगी कि आपको पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलने के योग, इस साल में बनेंगे। साथ ही आपका जीवन भी, इस दौरान ऊर्जा से भरपूर रहेगा। यदि धन का एक बड़ा हिस्सा लम्बे समय से मुआवज़े और कर्ज़, आदि के रूप में कही अटका हुए था तो, इस सप्ताह आख़िरकार आपको वो धन मिल जाएंगे। क्योंकि इस समय कई शुभ ग्रहों की स्थिति व दृष्टि, आपकी राशि के कई जातकों को धन लाभ होने के योग दर्शा रही है। इस सप्ताह आप स्वंय ही घरेलू कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए, घर की अन्य महिलाओं की मदद कर सकते हैं। इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही, आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी।आपकी राशि में कई लाभकारी ग्रह की उपस्थिति, आपके दुश्मनों के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि इस दौरान वो सक्रिय तो होंगे, परंतु आप उन्हें हर कदम पर पराजित करते हुए, उन्हें अपना मित्र बनाने में सफल रहेंगे। उच्च शिक्षा की कामना करने वाले विद्यार्थियों को, इस सप्ताह अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप ही सफलता मिल सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य से काम लेते हुए, अपनी शिक्षा के प्रति हर कदम व निर्णय लेते समय सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में यदि आपको कोई भी फैसला लेते समय कुछ परेशानी आए तो, आप अपने बड़ों की मदद ले सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का 41 बार जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा थकावट भरी साबित होगी। ऐसे में अगर मुमकिन हो तो, इन यात्रा को बाद के लिए टालना ही, आपके लिए बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपके दोस्त व कोई करीबी रिश्तेदार, आपका हर कदम पर सहयोग करते हुए, आपको हर प्रकार की वित्तीय कठिनाइयों से निकलने में आपकी मदद करेगा। जिनके सहयोग से आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर तो कर ही सकेंगे, साथ ही आपको अपने किसी ऋण को चुकाने में भी मदद मिलेगी। शनि देव आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि इससे आप उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने में भी सफल हो सकेंगे। इस राशि के व्यापारियों को इस सप्ताह, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि अभी इस यात्रा से परहेज करें, अन्यथा इससे आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इस सप्ताह आपकी राशि के छात्र, अपनी मेहनत से जी नहीं चुराएंगे, जिसके कारण उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसलिए इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए, मन लगाकर ही केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दें।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीब एवं जरूरतमंदों को जौ दान करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा थकावट भरी साबित होगी। ऐसे में अगर मुमकिन हो तो, इन यात्रा को बाद के लिए टालना ही, आपके लिए बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपके दोस्त व कोई करीबी रिश्तेदार, आपका हर कदम पर सहयोग करते हुए, आपको हर प्रकार की वित्तीय कठिनाइयों से निकलने में आपकी मदद करेगा। जिनके सहयोग से आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर तो कर ही सकेंगे, साथ ही आपको अपने किसी ऋण को चुकाने में भी मदद मिलेगी। शनि देव आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि इससे आप उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने में भी सफल हो सकेंगे। इस राशि के व्यापारियों को इस सप्ताह, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि अभी इस यात्रा से परहेज करें, अन्यथा इससे आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इस सप्ताह आपकी राशि के छात्र, अपनी मेहनत से जी नहीं चुराएंगे, जिसके कारण उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसलिए इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए, मन लगाकर ही केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दें।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीब एवं जरूरतमंदों को जौ दान करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और ऐसे में, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिहाज़ से, सामान्य ही रहने वाला है। जिससे आपके स्वभाव में भी सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे, और आप अपने करीबी, दोस्तों और घर के लोगों के साथ अच्छा समय बीतने के लिए, उनके साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इस यात्रा से आपके हवा-पानी में तो अच्छा बदलाव आएगा ही, साथ ही आप खुद को तरोताज़ा भी रखने में सफल होंगे। आशंका है कि इस सप्ताह आपकी कोई चल-अचल संपत्ति चोरी हो, या कोई आपके विश्वास को तोड़ते हुए उसे हड़प ले, इसलिए जितना हो सके, शुरुआत से ही खुद को सावधान रखते हुए, किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास करने से बचें। इस सप्ताह समाज के कई बड़े लोगों से, आपकी मुलाक़ात संभव है। ऐसे में आपको भी इस अवसर का उचित लाभ उठाते हुए, स्वंय उसके लिए प्रयास करने होंगे। क्योंकि ये मुलाकात आपको समाज में पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ, परिवार में भी मान-सम्मान दिलाने का कार्य करेगी। शनि देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर आप पाएंगे कि, आपकी सभी उपलब्धियों की वाह-वही कोई अन्य सहकर्मी ले रहा है। इसलिए जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। अन्यथा इसका नुकसान आपको अपने करियर में, नकारात्मक रूप से उठाना पड़ सकता है। इस हफ्ते यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो, आपके लिए समय विशेष अनुकूल रहेगा। बावजूद इसके इस दौरान आपको पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी, क्योंकि तभी आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे। ऐसे में इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए, विषयों को समझने का ही प्रयास करें।

उपाय: गुरुवार के दिन गरीब ब्राह्मण को भोजन कराएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु ग्रह मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा आराम दें। क्योंकि आप पूर्व के दिनों में, भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। इसलिए इस सप्ताह आपका नई गतिविधियों में शामिल होते हुए अपना मनोरंजन करना, आपको शारीरिक विश्राम करने में बेहद सहायक सिद्ध होगा। इसलिए ज्यादा थकाने वाले कार्यों से, अभी दूरी ही बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा। इस सप्ताह घर पर किसी अनचाहे मेहमान की दस्तक, आपको परेशान करेगी। क्योंकि उनकी खातिरदारी आपका काफी धन खर्च करवा सकती है, जिससे भविष्य में आपको आर्थिक तंगी से भी दो-चार होना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जिससे आपको ही मानसिक तनाव मिलता दिखाई देगा। ऐसे में आने वाली विपरीत परिस्थितियों के बारे में अभी से सोच-सोचकर और उसका अनुमान लगते हुए, परेशान होने की जगह, उनके लिए खुद को तैयार करने की ओर ही अपने प्रयास करते रहें। इस सप्ताह इस बात को गांठ बाँध लें कि, यदि कार्यस्थल पर किसी कार्य को करते समय, आपसे कोई भूल या चूक हो जाए तो, उसे स्वीकार करना आपके बड़पन्न को दर्शाएगा। क्योंकि इस समय दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना, आपके पक्ष में जा सकता है। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए, तुरंत विश्लेषण की भी ज़रूरत रहने वाली है। इस हफ्ते आपको अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है, अन्यथा आपको अपने अभिभावकों और शिक्षकों से डाँट-फटकार लग सकती है। इस कारण आपका पूरा ही सप्ताह उदास बीतने की भी आशंका अधिक रहेगी। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अपना बेहतर प्रदर्शन देने के लिए, शुरुआत से ही अपनी मेहनत जारी रखें।

उपाय: शनिवार के दिन दिव्यांगों को भोजन कराएं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रति दूसरों के नज़रिए को देखकर, आपको ऐसा प्रतीत हो सकता है कि नया सीखने के लिए आप अब काफ़ी उम्र दराज़ हो चुके हैं। ऐसे में ये सोचकर अपना मुड़ ख़राब करने की जगह, अपनी काबिलियत पर भरोसा करें और इस बात को न भूले कि आप अपनी रचनात्मक और सक्रिय सोच की वजह से, कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी सोचने-समझने की शक्ति को, इसी ओर लगाने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी। इस सप्ताह अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करेंगे, तो आप अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं क्योंकि राहु देव आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में उपस्थित होंगे। हालांकि इसके लिए आपको घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशवरा लेने के बाद ही, किसी भी निर्णय पर पहुँचने की आवश्यकता होगी। इस सप्ताह घर-परिवार में किसी उपकरण या वाहन के खराब होने के कारण, आपको कोई आर्थिक नुक़सान पहुँच सकता है। ऐसे में शुरुआत से ही इन चीज़ों के रख-रखाव का ध्यान रखते हुए, उनके प्रति सावधानी बरतें। खासतौर से वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, अन्यथा वाहन को नुक्सान संभव है। यदि बात करें आपके कार्यक्षेत्र की तो, उसके नजरिए से ये सप्ताह केवल और केवल आपके ही नाम रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान भाग्य आपका पूरी तरह से साथ देगा, जिसके कारण आप जिस भी कार्य में अपने हाथ डालेंगे, उसे बिना किसी बाधा के पूरा करने में सफल रहेंगे। इसलिए इस मौके को अपने हाथ से न फिसलने देते हुए, इसका भरपूर फायदा उठाए और करियर में उन्नति का रास्ता सुनिश्चित करें। आपकी राशि के छात्रों को, शिक्षा में इस हफ्ते कोई भी उठा-पटक का सामना नहीं करना पड़ेगा। खासकर से छात्राओं के लिए, ये समय विशेष उत्तम दिखाई दे रहा है। क्योंकि कई ग्रहों की गोचरीय स्थिति विद्यार्थियों के जीवन में, अनुकूलता लेकर आने वाली है।

उपाय: शनिवार के दिन किसी दिव्यांग व्यक्ति को दही के चावल खिलाएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आप इस सप्ताह ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा, कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, और जब भी समय मिले अपने काम से वक़्त निकलते हुए, थोड़ा आराम करें। इससे आपको अंदर से ताज़गी का अनुभव भी होगा। राहु देव आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। पारिवारिक वातावरण में अशांति दिखाई देगी। ऐसे में आपको अपने व्यस्त कार्यों से थोड़ा समय निकलते हुए, अपने घर-परिवार के मुद्दों को हल करने की कोशिश करनी पड़ सकती है। हालांकि बावजूद इसके आप इस पूरे ही सप्ताह परिवार में चल रही तना-तनी के चलते, मानसिक रूप से बहुत ज्यादा चिंतित दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप में धैर्य की कमी होगी, जिससे आप कार्यस्थल पर दुसरो को बातों को काटते हुए अपने विचार रखेंगे। इससे आप न चाहते हुए भी कई लोगों को अपने ख़िलाफ़ कर सकते हैं। साथ ही आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपके इस रवैये से कुछ नाख़ुश दिखाई देंगे। आपकी राशि के लोगों के लिये इस सप्ताह का समय काल, शिक्षा से जुड़े मामलों के लिए सामान्य से कम अच्छा होगा। क्योंकि इस दौरान आपको पाठ्यक्रम का अभ्यास करते हुए, कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जिससे आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में भी कठिनाई आ सकती हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन कच्चे चावल गरीब ब्राह्मण को दान करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

साल 2025 की अंतिम एकादशी कब है?

वर्ष 2025 की अंतिम एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर 2025 को पड़ेगी। 

सिंह राशि का स्वामी कौन है?

सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। 

पौष पूर्णिमा व्रत कब है?

वर्ष 2026 में पौष पूर्णिमा व्रत 03 जनवरी 2026 को किया जाएगा। 

https://shopomasttro.in/

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top