साल का सबसे खास हफ्ता: नई उम्मीदें देंगी दस्तक, जानें किसकी किस्मत पलटेगी!

kanishk Omasttro
0

 

साप्ताहिक राशिफल 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026: जनवरी 2026 का यह पहला सप्ताह बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इसी अवधि के साथ नए साल की ऊर्जा पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी। ऐसे में स्वाभाविक है कि आपके मन में यह उत्सुकता हो कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, क्या करियर में कोई नया अवसर मिलेगा, व्यापार में सफलता के संकेत मिलेंगे, प्रेम और वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी या कुछ चुनौतियां सामने आएंगी?

इन सभी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर आपको Omasttro के इस विशेष साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में मिलेगा, जिसे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों ने ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति का गहरा विश्लेषण करने के बाद तैयार किया है। 

यहां आप 05 से 11 जनवरी 2026 के बीच पड़ने वाले महत्वपूर्ण ग्रहण, ग्रह-गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथि तथा उनके प्रभावों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही, इस सप्ताह जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के रोचक विवरण भी आपके ज्ञान को समृद्ध करेंगे। इसलिए नए साल की संभावनाओं और इस सप्ताह के परिणामों को समझने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़ें, क्योंकि यह राशिफल आपके आने वाले दिनों की दिशा और परिस्थिति को समझने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Birth Kundali जन्म कुंडली PDF जन्म कुंडली

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत पुष्य नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि यानी कि 05 जनवरी 2026 को होगा। वहीं इस सप्ताह का समापन नए साल में पुष्य नक्षत्र के अंतर्गत नवमी तिथि, यानी 11 जनवरी 2026 को होगा। इस सप्ताह को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से यह सप्ताह विशेष माना जाता है क्योंकि इस दौरान कई प्रमुख व्रतों को किया जाएगा। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहार के बारे में।

Career Report करियर रिपोर्ट PDF

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल का यह सेक्शन खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते अक्सर महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की तिथियां याद नहीं रख पाते। ऐसे में आपकी सुविधा के लिए हम इस सप्ताह 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 के बीच आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की पूरी सूची प्रस्तुत कर रहे हैं। तो आइए, जान लेते हैं इस सप्ताह के सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की तिथियां।

तिथिदिनव्रत व त्योहार
06, जनवरी 2026मंगलवारसंकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी : संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म में भगवान गणेश को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन  श्रद्धापूर्वक गणेश जी की उपासना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए संकट हरण करने वाली चतुर्थी भी कहा जाता है। इस व्रत में दिनभर उपवास रखा जाता है और शाम के समय गणेश जी की पूजा के बाद चंद्रमा का दर्शन करके अर्घ्य दिया जाता है, तब व्रत पूर्ण होता है। संकष्टी चतुर्थी का मुख्य  उद्देश्य जीवन से बाधाओं का निवारण, मन की शांति और सौभाग्य की प्राप्ति है, इसलिए इसे अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियां और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

DOB Analysis Report जन्म तारीख विवरण रिपोर्ट PDF

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन को सीधे और परोक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। जहां तक इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर का संबंध है, 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 के दौरान किसी भी ग्रह का विशेष गोचर नहीं होने वाला है। ज्योतिष में ग्रहण को आमतौर पर अशुभ प्रभावों से जोड़ा जाता है, क्योंकि यह सूर्य और चंद्रमा पर राहु-केतु की छाया पड़ने से बनते हैं। अच्छी बात यह है कि जनवरी 2026 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं पड़ेगा, जिससे यह समय पूरी तरह शांत और संतुलित रहेगा।

Finance Analysis Report आर्थिक भविष्यफल PDF

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए। तो बता दें इस सप्ताह कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ रहे हैं।

Match Making Kundali कुंडली मिलान PDF

इस सप्ताह (05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

धार्मिक परंपराओं में माना जाता है कि किसी भी कार्य की सफलता उसके सही समय पर आरंभ होने से जुड़ी होती है। इसलिए मांगलिक और शुभ कार्यों को हमेशा उत्तम तिथि और अनुकूल मुहूर्त में करना श्रेष्ठ माना जाता है। इसी क्रम में, हम आपके लिए जनवरी के सप्ताह 05 जनवरी से 11 जनवरी 2026 के दौरान होने वाले नामकरण, अन्नप्राशन जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों के शुभ मुहूर्त प्रस्तुत कर रहे हैं।

Matrimonial Report वैवाहिक रिपोर्ट PDF

05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

नवजात शिशु का नामकरण हर माता-पिता के लिए बेहद विशेष क्षण होता है। यदि आप इस पवित्र संस्कार के लिए शुभ समय की खोज में हैं, तो हम आपके लिए इस सप्ताह के सभी श्रेष्ठ और शुभ नामकरण मुहूर्त लेकर आए हैं।

दिनांकमुहूर्त का समय
05, जनवरी 2026सुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक
08, जनवरी 2026दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक।
09, जनवरी 2026सुबह 07 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक।

05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन वह महत्वपूर्ण क्षण होता है, जब शिशु पहली बार ठोस भोजन का स्वाद चखता है इसलिए इसे अत्यंत शुभ और पवित्र संस्कार माना जाता है। यदि आप इस विशेष संस्कार को इस सप्ताह संपन्न करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए हम इस अवधि के सभी अन्नप्राशन मुहूर्त प्रस्तुत कर रहे हैं।

तिथिवारसमय
05, जनवरी 2026सोमवारसुबह 08 बजकर 25 मिनट से दोपहर 01 बजे तक
09 जनवरी 2026शुक्रवाररात 08 बजकर 50 मिनट से रात 11 बजकर 07 मिनट तक।

साप्ताहिक राशिफल 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026

मेष साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह विशेष ध्यान से वाहन चलाएँ। ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर, अपनी आँख और कान खुले रखें, अन्यथा आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आपके किसी पुराने निवेश जैसे पैतृक संपत्ति, ज़मीन, प्रॉपर्टी, पॉलिसी, आदि के चलते, इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है क्योंकि राहु महाराज आपके ग्यारहवें भाव में होंगे। ऐसे में आप उस धन को अर्जित करते हुए, उसे पुनः किसी अच्छी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं। यदि आपने अपने बड़े भाई. बहन से किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग माँगा था तो, आपको उसमें प्रतिकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। क्योंकि संभव है कि आपके भाई. बहन आपको अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए, किसी भी प्रकार की मदद देने से इंकार कर दें। इस सप्ताह आपका बेहतर कामकाज और कार्य क्षमता देख, आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मी आपसे बहुत प्रभावित होंगे। जिसे आपको उनकी तारीफ़ भी मिल सकेगी और आप उनके साथ मिलकर, अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में सोचते दिखाई देंगे। इससे आपको मार्किट में अपना नाम और प्रसिद्धि कमाने के, कई मौके भी मिल सकेंगे। आपके साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के विद्यार्थियों के लिए यह हफ्ता अनेक सौगातें लेकर आ सकता है। हालांकि बीच में आपके जीवन में अनेकों अवसर ऐसे भी आएँगे जब उनको कम मेहनत के बाद भी, अपनी शिक्षा में इच्छा से ज्यादा अंक प्राप्त हो सकेंगे। क्योंकि इस दौरान आपका मन शिक्षा के प्रति केंद्रित रहेगा। जिससे अपनी शिक्षा की प्रगति की दिशा में, ये समय आपके लिए एक अच्छा सप्ताह साबित होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में केतु देव विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। जिसके कारण अगर आपके साथ कुछ अच्छा भी होगा, तो भी आप उसे नकारात्मक दृष्टि से ही देखते दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप खुद को कई अच्छे और लाभ वाले अवसरों से वंचित कर सकते है। इसलिए अपने इस स्वभाव में सुधार करें। इसके लिए आप योग और ध्यान का सहारा भी लें सकते हैं। इस सप्ताह राहु ग्रह की आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में उपस्थिति होने के कारण आपको धन हानि होने की आशंका है, इसलिए हर प्रकार के लेन. देन से जुड़े मामलों में जितना संभव हो खुद को सतर्क रखें। क्योंकि ऐसा करके ही आप कई विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी वाणी और अपने शब्दों पर, नियंत्रण रखने की विशेष आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आप परिवार के किसी सदस्य से बात करते समय कुछ ऐसा बोल दें, जिससे वो आपकी बातों का गलत मतलब निकालकर आप से झगड़ा कर लें। व्यावसायिक लिहाज़ पर, आपकी राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा सिद्ध होने की संभावना है क्योंकि शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे। सितारे इस समय पूरी तरह से, आपके पक्ष में नज़र आयेंगे। जिससे आपके पेशे और करियर में आपको, भाग्य और किस्मत का भरपूर साथ मिल सकेगा। इस हफ्ते यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो, आपके लिए समय विशेष अनुकूल रहेगा। बावजूद इसके इस दौरान आपको पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी, क्योंकि तभी आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे। ऐसे में इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए, विषयों को समझने का ही प्रयास करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह, तनाव के कारणों का पता लगाकर, उसका समाधान करना ही उचित होता है। और आपको इसी तथ्य को समझते हुए, इस सप्ताह खुद को तनाव मुक्त रखने का प्रयास करना होगा। इस सप्ताह केतु महाराज की दूसरे भाव में उपस्थिति के कारण आप जल्दी धन कमाने के लिए किसी प्रकार का कोई शॉर्टकट अपना सकते हैं, जिससे आप न चाहते हुए भी खुद को गैर. कानूनी पचड़े में फँसा देंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी छवि को नुकसान के साथ. साथ, आपको अतिरिक्त धन हानि होने के योग बनेंगे। इस राशि के लोग अपने घर वालों के साथ, इस सप्ताह सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे। संभावना है कि इसमें उन्हें, पूर्ण रूप से सफलता की प्राप्ति भी हो सकेगी। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें घर. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और घरेलू मुद्दों पर, अपनी सलाह देने का अवसर मिलेगा। आप इस समय घर के छोटे सदस्यों के साथ, अपने संबंध बेहतर करने में भी सफल होंगे। करियर को लेकर अतिरिक्त मानसिक तनाव परेशान करेगा, जिससे आप कार्यक्षेत्र पर खुद को केंद्रित रखने में असफल होंगे। इससे कार्यस्थल पर आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी, साथ ही वरिष्ठों का दबाव बढ़ेगा। आपका राशिफल यह बताता है कि वो छात्र जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता तो प्राप्त होगी, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद को सर्वोपरि न समझते हुए, विषयों को समझने में दूसरो की मदद लेने की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि तब जाकर आप आंशिक सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह, तनाव के कारणों का पता लगाकर, उसका समाधान करना ही उचित होता है। और आपको इसी तथ्य को समझते हुए, इस सप्ताह खुद को तनाव मुक्त रखने का प्रयास करना होगा। इस सप्ताह केतु महाराज की दूसरे भाव में उपस्थिति के कारण आप जल्दी धन कमाने के लिए किसी प्रकार का कोई शॉर्टकट अपना सकते हैं, जिससे आप न चाहते हुए भी खुद को गैर. कानूनी पचड़े में फँसा देंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी छवि को नुकसान के साथ. साथ, आपको अतिरिक्त धन हानि होने के योग बनेंगे। इस राशि के लोग अपने घर वालों के साथ, इस सप्ताह सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे। संभावना है कि इसमें उन्हें, पूर्ण रूप से सफलता की प्राप्ति भी हो सकेगी। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें घर. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और घरेलू मुद्दों पर, अपनी सलाह देने का अवसर मिलेगा। आप इस समय घर के छोटे सदस्यों के साथ, अपने संबंध बेहतर करने में भी सफल होंगे। करियर को लेकर अतिरिक्त मानसिक तनाव परेशान करेगा, जिससे आप कार्यक्षेत्र पर खुद को केंद्रित रखने में असफल होंगे। इससे कार्यस्थल पर आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी, साथ ही वरिष्ठों का दबाव बढ़ेगा। आपका राशिफल यह बताता है कि वो छात्र जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता तो प्राप्त होगी, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद को सर्वोपरि न समझते हुए, विषयों को समझने में दूसरो की मदद लेने की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि तब जाकर आप आंशिक सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में बैठे होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपको अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर, क़ाबू रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि संभव है कि आपको किसी सहकर्मी के द्वारा धोखा मिले, जिससे आप उनके साथ झगड़ा तक कर सकते हैं। परिणामस्वरूप, आपकी छवि को नुकसान तो पहुँचेगा ही, साथ ही आप अपनी भावनाओं को काबू न करते हुए उनके साथ अभद्र भाषा तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको ये बात समझ में आ जाएगी कि, सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही, फलदायी होता है। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई इस समय भी आपको, बेहद सोच. समझ किसी सही जगह निवेश करने की ज़रूरत होगी। इसके लिए अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का संदेह हो तो, आप किसी अनुभवी या बड़े व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। इस सप्ताह आपको समाज में मान. सम्मान की प्राप्ति होगी, हालांकि इसी दौरान आपके भाई. बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। जिसपर आपको अपना कुछ धन खर्च करना होगा। परंतु इस दौरान आपके द्वारा अपनी हर प्रकार की पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना, आपको घर में भी मान. सम्मान देने का कार्य करेगा। राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, ये देखा गया है कि हम करियर में आगे बढ़ते हुए, अहंकार में आकर अपने आस. पास के लोगों जैसे: अपने अभिभावक, अपने गुरु और मित्रों को भूल जाते हैं। और जब विरपित परिस्थितियां आती हैं तब हमारे मन में भी उनकी याद और सहयोग की इच्छा पुनः जागृत होने लगती है। ऐसा ही इस सप्ताह आपके साथ भी होगा। जब आपका अहंकार आपको दूसरों से दूर करेगा। इस सप्ताह कई तरह की पार्टी या अन्य कार्यों से छात्र अपना मनोरंजन करते दिखाई देंगे, जिसके कारण वो अपनी पढ़ाई. लिखाई के प्रति कुछ लापरवाह भी हो सकते है। इसका नकारात्मक प्रभाव सीधा उन्हें आने वाली परीक्षाओं में उठाना पड़ेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

केतु महाराज आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप, अगर आपको अस्थमा की प्रॉब्लम है तो, अपने इन्हेलर को पास ही रखें। साथ ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये आपको योग. ध्यान का सहारा लेना चाहिये, क्योंकि ये सप्ताह आपकी सेहत में कई सुधार लेकर आएगा। परंतु इसके लिए आपको खुद को अपने आराम के क्षेत्र से बाहर निकालते हुए, शारीरिक गतिविधियों में बढ़. चढ़कर हिस्सा लेने की ज़रूरत होगी। इस सप्ताह व्यापारियों को धन से जुड़ा हर फैसला लेते समय, बहुत सोच. समझकर चलने की जरुरत है। क्योंकि जिन सौदों से आपको धन लाभ की उम्मीद थी, आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको हानि तक पहुंचा सकती है। इसलिए सावधानी बरतें और लेन. देन के समय हर दस्तावेज़ को धैर्य पूर्वक, अच्छे से पढ़ें। इस हफ्ते घर. परिवार में बच्चे, आपके सामने ही किसी तीसरे या बाहरी सदस्य को अपमानित करते या उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करते दिखाई देंगे। जिसके कारण आपको दूसरों के सामने अपमानित होना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान बच्चों को दंड देने की जगह उनके साथ बैठकर, उन्हें समझाने का प्रयत्न करना ही इस समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस दौरान हर प्रकार के पूर्व के नुकसान से उभरने में मदद मिलेगी क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में उपस्थित होंगे। ये समय आपके करियर के लिए काफी बेहतर सिद्ध होगा, जिससे आप अपने व्यापार में विस्तार के लिए कई बड़ी हस्तियों से मिलकर, उचित योजना बनाते दिखाई देंगे। वो छात्र जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। खासतौर से इस हफ्ते की शुरुआत आपसे अधिक मेहनत कराएगी, परंतु इसके बाद आप कम मेहनत करके भी अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी समस्या से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह आपकी सेहत ठीक रहेगी। हालांकि योग बन रहे हैं कि आपको किसी कारणवश कोई यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आपको कुछ थकान और तनाव की अनुभूति भी होगी। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अभी, किसी भी यात्रा पर जाने से परहेज करें और अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा आराम दें क्योंकि शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे। इस सप्ताह राहु ग्रह के आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होने के कारण आपको धन लाभ तो होगा, परंतु आप अपने मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा पैसों का ख़र्च करते दिखाई देंगे। जिसके कारण जिस तेजी से धन आपके हाथ से निकल जाएगा, उसका अंदाज़ा जब आपको होगा तब संभव है की देर हो जाए। इसलिए अपने धन की बचत करना, इस समय आपके लिए सबसे अधिक ज़रूरी रहने वाला है। आपके बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह का बुलावा, आपके और परिवार के लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे, जिससे आपकी आँखों में नमी साफ़ देखी जाएगी।इस राशि वाले जातकों को इस सप्ताह, खुद के लिए काफी समय तो मिलेगा। परंतु आप उस उपयोग करने की बजाय उसे बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए आप इस समय का उपयोग कर, अपने कुछ शोकों को पूरा कर सकते हैं। शिक्षा राशिफल के अनुसार, यह सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसरों से वंचित रहना पड़ सकता है। इससे आपके स्वभाव में आक्रामकता की वृद्धि के साथ. साथ, चिड़चिड़ापन भी उत्पन्न होने के योग बनते दिखाई दे रहे है। ऐसे में अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए, आपको अत्यधिक सोचने से बचना होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें। क्योंकि इस बात को आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि, क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। इसलिए बेहतर स्वास्थ्य की ओर भी अपने प्रयास करते रहें। इस सप्ताह व्यापारी जातकों को ध्यान रखना होगा कि, जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअंदाज़ ही करें। क्योंकि अगर आप उधारी करते रहेंगे तो, आपको कुछ ही समय में धन का अभाव होने लगेगा, जिससे आप कई अच्छे अवसरों का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं। अपने निजी जीवन में लिए गए किसी बड़े निर्णय में, आपको अपने परिवार का समर्थ प्राप्त नहीं होगा। जिससे आप खुद को बेहद अकेला महसूस भी करेंगे , साथ ही आपके मन में उनसे दूर जाने तक का विचार आ सकता है।आशंका है कि आप अपने लापरवाह स्वभाव के चलते, कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ खो दें। जिससे कई कार्य बीच में ही अटक सकते है। इसके साथ ही इस कारण संभव है कि आपके वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आपसे कई बड़े कर्मों की ज़िम्मेदारी लेकर, किसी अन्य व्यक्ति को भी सौपी जा सकती है। विशेष रूप से इस सप्ताह का समय, छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी दौरान उन्हें किसी ऐसे विदेशी कॉलेजों में दाखिला प्राप्त हो सकता है, जिसके लिए वो पूर्व से अपने प्रयास कर रहे थे। अतः इस समय का पूरा लाभ उठाएं और पूर्ण प्रयास करते रहें।



धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में राहु देव उपस्थित होंगे और ऐसे में, आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित रूप से विटामिन. सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इस सप्ताह आपके लिए अपने परिवार की किसी ज़मीन या जायदाद से अचानक से, धन प्राप्ति होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है। परंतु इस दौरान जोश में आकर भूल से भी, अपने होश न खोएं क्योंकि आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में केतु ग्रह स्थित होंगे। अन्यथा आपका मुनाफ़ा, किसी बड़े नुकसान में बदल सकता है। घर पर आपके छोटे भाई. बहनों को, इस सप्ताह अपने जीवन के हर क्षेत्र में भरपूर सफलता मिल सकती है। क्योंकि अगर वह बेरोजगार थे तो उनकी जॉब लगने के योग बन रहे हैं। वहीं यदि वो नौकरी करते हैं तो, इस समय उनकी पदोन्नति होने की भी संभावना बनती दिखाई दे रही है। करियर के लिहाज़ से इस समय अवधि के दौरान, आपको किसी भी कार्य को बाद के लिए न टालते हुए अनावश्यक देरी करने से बचना होगा। क्योंकि तभी आप कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर्स का सहयोग और सराहना प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को समझने की ज़रूरत होगी कि शिक्षा से जुड़े हर काम को सप्ताह के आख़िर में टालना कोई समझदारी का काम नहीं होता है। क्योंकि एक सप्ताह पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाता है, जिसके बाद आपको समय की कमी से परेशानी हो सकती है। इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लेते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें।



मकर साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर तंदुरुस्त रहे तो, इस सप्ताह आपको नियमित रूप से फलों का सेवन करना चाहिये। इसके साथ ही सुबह के समय पार्क में घूमना भी आपके स्वास्थ्य को, इस दौरान दुरुस्त रखने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में ओर ध्यान देते हुए, अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लें। इस सप्ताह घर पर किसी अनचाहे मेहमान की दस्तक, आपको परेशान करेगी। क्योंकि उनकी खातिरदारी आपका काफी धन खर्च करवा सकती है, जिससे भविष्य में आपको आर्थिक तंगी से भी दो. चार होना पड़ेगा। इस सप्ताह आप अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का, पूरा ध्यान रखते दिखाई देंगे। ऐसे में यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है तो, वो भी इस दौरान पूरी तरह दूर हो सकेगा, जिससे घर पर आपको स्वादिष्ट भोजन खाने का अवसर मिलेगा। इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होने के कारण किसी भी प्रकार के पार्टनशिप के बिज़नेस में कार्य कर रहे व्यापारियों को, अपने साझेदार के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता दिखाई की ज़रूरत होगी। अन्यथा वो आपको किसी प्रकार का कोई बड़ा धोखा भी दे सकते हैं। आपका साप्ताहिक राशिफल यह संकेत देता है कि, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा। क्योंकि आपको इस दौरान हर विषय को समझने में मदद मिलेगी, जिससे आप अपने भविष्य के लिए कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।



कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि देव विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकेगी। क्योंकि उनके द्वारा अच्छी दिनचर्या को अपनाना, उन्हें इन परेशानियों से पार दिलाने में मददगार सिद्ध होगा। आर्थिक नज़रिए से ये सप्ताह, धन संबंधी मामलों में आपको सामान्य से अच्छे फलों की प्राप्ति कराएगा क्योंकि राहु देव के आपके पहले/लग्न भाव में बैठे होने के कारण योग बन रहे हैं कि इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान, उनके काम के अनुसार तरक्की तो मिलेगी ही, साथ ही कई जातकों के वेतन वृद्धि होने की भी संभावना बन रही है। ऐसे में इस उत्तम समय का उचित से उचित लाभ उठाते हुए, हर मौके से धन कमाने की ओर अपने प्रयास करते रहें। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ समय बिताना इस सप्ताह, आपके लिए विशेष अच्छा रहेगा। क्योंकि उनके साथ वक्त बिताकर आप खुद को काफी तरोताजा महसूस करेंगे और साथ ही, इससे आपको उनके जीवन से जुड़े कई हालातों के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। इस समय आप उन्हें किसी समस्या से निकालने में भी सफल होंगे, जिससे परिवार में आपका मान. सम्मान बढ़ सकेगा। ये समय आपने करियर में तो उन्नति लेकर आएगा ही, परंतु आपको सलाह दी जाती है कि सफलता का नशा अपने दिमाग पर न छाने देते हुए, अपना धैर्य ना खोएं और जल्दबाजी में आकर कोई फ़ैसला न लें। इस सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को, अपनी सेहत के प्रति ज़रा भी लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही आपको स्वस्थ रहने के लिये, समय. समय पर संतुलित आहार लेने के साथ. साथ, अपनी दिनचर्या में भी सुधार करने की जरुरत होगी। क्योंकि संभव है कि इस समय, खराब स्वास्थ्य की वजह से शिक्षा अर्जित करने की आपकी गति बाधित हो, जिसका ख़ामियाज़ा आपको आने वाली किसी परीक्षा में उठाना पड़ सकता है।



मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में केतु देव स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ रही थी, इस सप्ताह आपको उससे कम प्रयासों के बाद ही, सेहतमंद जीवन की प्राप्ति हो सकेगी। क्योंकि इस दौरान सेहत की दृष्टि से, आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। जिन नौकरी पेशा जातकों को अब तक किसी भी कारणवश तनख्वाह नहीं मिली थी, वो इस पूरे ही सप्ताह धन की कमी से बहुत परेशान रह सकते हैं। इसके लिए संभव है कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, किसी बैंक या अन्य संस्थान से ज़्यादा दर पर लोन तक लेना पड़ेगा। इस सप्ताह संभव है कि घर. परिवार में दूसरे सदस्यों के बीच पारिवारिक कलह हो, जिसके कारण पारिवारिक शांति भंग भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपको दूसरों के मामलों में दख़ल देने से बचने की ही हिदायत दी जाती है, अन्यथा उनके विवाद में आप भी फँस सकते हैं। आशंका है कि आपके सहकर्मी आपके काम और आपकी तरक्की देख, आप से ईर्ष्या कर सकते हैं। जिसके कारण आपको उनका सहयोग प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। सोच और कपड़ों से मनुष्य का व्यक्तित्व झलकता है, ऐसे में स्कूल या कॉलेज जाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा इससे आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है।


हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. साप्ताहिक राशिफल किस आधार पर तैयार किया जाता है?

साप्ताहिक राशिफल मुख्य रूप से चंद्र राशि, ग्रहों की स्थिति, नक्षत्रों की चाल और पंचांग आधारित ज्योतिषीय गणनाओं पर तैयार किया जाता है। इसके आधार पर सप्ताह के शुभ-अशुभ प्रभाव बताए जाते हैं।

2. क्या 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 के बीच कोई ग्रह-गोचर या ग्रहण है?

नहीं। इस पूरे सप्ताह में कोई प्रमुख ग्रह-गोचर या ग्रहण नहीं पड़ेगा, इसलिए यह अवधि शांत और सामान्य रहेगी।

3. इस सप्ताह कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे?

इस सप्ताह 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी, जो भगवान गणेश को समर्पित एक अत्यंत शुभ व्रत है।

https://shopomasttro.in/

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top