इस सप्ताह दो बड़े ग्रह होंगे अस्त, जानें किन राशियों को रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम!
kanishk Omasttro
मंगलवार, नवंबर 11, 2025
0
साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 नवंबर 2025: Omasttro एक बार फिर से हाज़िर है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर, जिसके अंतर्गत आपको नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 10 से 16 नवंबर से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी।
बता दें कि नवंबर का यह सप्ताह कई मायनों में विशेष रहेगा क्योंकि इस दौरान व्रत एवं पर्वों के साथ-साथ कई ग्रहों की दशा में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह हफ़्ता धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों तरह से महत्वपूर्ण रहने वाला है जिसे ख़ासतौर पर हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति में बदलाव को देखकर तैयार किया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं, यह लेख आपके मन में नवंबर के इस सप्ताह को लेकर उठने वाले हर सवाल को शांत करेगा जैसे कि यह हफ़्ता आपके लिए क्या कुछ लेकर आएगा? व्यापार में होगा लाभ या करना पड़ेगा संघर्ष? सेहत रहेगी फिट या रोग करेंगे परेशान? करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन में कैसे मिलेंगे परिणाम आदि।
साथ ही, साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में हम आपको 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच पड़ने वाले ग्रहण-गोचर, व्रत-त्योहार और बैंक अवकाशों के साथ-साथ किन मशहूर हस्तियों का इस सप्ताह जन्मदिन मनाया जाएगा, इससे भी अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग की।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
नवंबर साल का ग्यारहवां महीना होता है और इस माह का हर बीतता दिन हमें साल के अंत की ओर ले जाता है। बात करें नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह की, तो इस हफ़्ते का आगाज़ पुनर्वसु नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अर्थात 10 नवंबर 2025, सोमवार को होगा। वहीं, इस सप्ताह का समापन हस्त नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 16 नवंबर 2025, रविवार के दिन होगा।
धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से यह सप्ताह ख़ास रहेगा क्योंकि इस दौरान कई बड़े व्रत किए जाएंगे, तो दूसरी तरफ, इस हफ़्ते में एक नहीं अनेक ग्रह अपनी चाल और दशा में बदलाव करेंगे, जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा।
लेकिन, सबसे पहले हम बात कर लेते हैं नवंबर के इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों की।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी सूची
व्रत और त्योहार सनातन धर्म का एक अभिन्न अंग है जो हमारे जीवन में भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि इनके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है। लेकिन, अक्सर आजकल लोग अपने जीवन की भागदौड़ में व्रत और त्योहारों को याद नहीं रख पाते हैं और ऐसे में, वह इनकी तैयारियां अच्छे से नहीं कर पाते हैं। हालांकि, आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में हम आपको नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच मनाए जाने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट आपको नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:
उत्पन्ना एकादशी (15 नवंबर 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में हर महीने एकादशी तिथि आती है और प्रत्येक एकादशी का अपना विशेष महत्व है। इस प्रकार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं और इनमें से एक हैं उत्पन्ना एकादशी। हिंदू पंचांग के अनुसार, अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। ऐसा करने से भक्त के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों का भी नाश होता है।
वृश्चिक संक्रांति (16 नवंबर 2025, रविवार): सूर्य देव को ज्योतिष और हिंदू धर्म दोनों में ही महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त हैं। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को नवग्रहों का राजा माना जाता है जो हर महीने अपनी राशि बदलते हैं। जब-जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहा जाता है। इस प्रकार, अब सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और इस घटना को वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। वृश्चिक संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा–अर्चना की जाती है और यह दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ होती है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है जिसे गोचर कहा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो, प्रत्येक ग्रह एक निर्धारित समय के बाद एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है और एक सीमित समय तक इस राशि में रहता है। बात करें नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह की, तो 10 से 16 नवंबर का समय ज्योतिष की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान 2 बड़े ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे जबकि एक ग्रह का इस अवधि में गोचर होने जा रहा है। ऐसे में, इनका असर आपकी राशि पर नज़र आ सकता है। आइए अब हम बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं नवंबर 2025 के इस सप्ताह में कब और कौन से ग्रह अपनी चाल और राशि बदलेंगे।
बुध वृश्चिक राशि में वक्री (10 नवंबर 2025): बुद्धि, वाणी के ग्रह बुध महाराज 10 नवंबर 2025 की रात 12 बजकर 03 मिनट पर वृश्चिक राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे। ऐसे में, इस अवधि में बुध ग्रह शुभ परिणाम देने में असमर्थ होंगे।
बृहस्पति कर्क राशि में वक्री (11 नवंबर 2025): गुरु को ज्ञान का ग्रह कहा जाता है जो देवताओं के गुरु माने जाते हैं। अब यह 11 नवंबर 2025 की शाम 06 बजकर 31 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे। बता दें कि गुरु ग्रह की वक्री चाल को शुभ नहीं माना जाता है।
बुध वृश्चिक राशि में अस्त (15 नवंबर 2025): ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है जो मनुष्य जीवन को गहराई से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। अब यह 15 नवंबर 2025 की रात 03 बजकर 01 मिनट पर वृश्चिक राशि में दोबारा अपनी चाल में बदलाव करते हुए अस्त होने जा रहे हैं।
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर (16 नवंबर 2025): ज्योतिष में ग्रहों के जनक के नाम से प्रसिद्ध सूर्य देव अब 16 नवंबर 2025 की दोपहर 01 बजकर 26 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
नोट: नवंबर 2025 के दूसरे के सप्ताह यानी कि 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 के बीच में कोई ग्रहण नहीं लगेगा।
हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी बैंक से काम जरूर पड़ा होगा या अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे बैंक से कोई न कोई काम पड़ता रहता है, तो साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन हमने विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया है जहाँ आपको नवंबर के दूसरे सप्ताह (10 से 16 नवंबर, 2025) के दौरान पड़ने वाले बैंक अवकाशों की पूरी सूची दी जा रही है, ताकि आप हर काम को समय रहते हुए पूरा कर सकें।
तिथि
दिन
पर्व
राज्य
11 नवंबर 2025
मंगलवार
ल्हाबब ड्यूंचन
सिक्किम
आइए अब हम बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त।
इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त हिन्दुओं के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए हर कार्य से आपको देवी-देवताओं और ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है जिससे कार्य के सफल होने की प्रबल संभावना होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको नवंबर के दूसरे सप्ताह के शुभ मुहूर्त नीचे दे रहे हैं।
इस सप्ताह (10 से 16 नवंबर 2025) के विवाह मुहूर्त
यदि आप 10 से लेकर 16 नवंबर 2025 के बीच विवाह बंधन में बंधने के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको यहाँ इस सप्ताह में उपलब्ध विवाह मुहूर्त की सूची प्रदान कर रहे हैं।
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
12 नवंबर 2025, बुधवार
माघ
नवमी
रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
13 नवंबर 2025, गुरुवार
मघा
नवमी
सुबह 06 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक
15 नवंबर 2025, शनिवार
उत्तराफाल्गुनी, हस्त
एकादशी, द्वादशी
सुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक
16 नवंबर 2025, रविवार
हस्त
द्वादशी
सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक
इस सप्ताह (10 से 16 नवंबर 2025) के नामकरण मुहूर्त
जो माता-पिता नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में अपनी संतान का नामकरण संस्कार संपन्न करने का मन बना रहे हैं, तो यहाँ हम आपको इस हफ़्ते के नामकरण मुहूर्त देने जा रहे हैं।
तिथि
मुहूर्त
10 नवंबर 2025, सोमवार
18:48:33 से 30:39:23
14 नवंबर 2025, शुक्रवार
21:21:11 से 30:42:30
16 नवंबर 2025, रविवार
06:44:05 से 30:44:05
साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 नवंबर, 2025
मेष साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में, दूसरों के सफलता को सराहकर, आप इस सप्ताह सकारत्मक छवि का लुत्फ़ ले सकते हैं। इसके लिए आपको ईर्ष्या करने से बचना चाहिए, और दूसरों का मनोबल बढ़ाने में ज़रा भी संकोच नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह भूल से भी किसी जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें, अन्यथा ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है क्योंकि केतु देव आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में बैठे होंगे। संभव है कि इस निवेश से आपको धन हानि होने के साथ-साथ, पारिवारिक आर्थिक तंगी से भी दो-चार होना पड़े। इस समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ, मज़ेदार समय बिताएंगे। इसके साथ ही इस दौरान आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह, आपके पारिवारिक जीवन में कई सकारात्मक परिणाम लाएंगे व आपको घरेलू तनाव से दूर रखने में मददगार भी सिद्ध होगी। इस सप्ताह आप पाएंगे कि कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर, आपकी कार्यशैली से नाख़ुश हैं। लेकिन क्योंकि वे ये बात आपको बताएंगे नहीं, जिससे आप उसमें सुधार करने के बारे में भी विचार नहीं करेंगे। ऐसे में अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर, उनमें ज़रूरत के मुताबिक़ सही सुधार लाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका साप्ताहिक फलादेश शिक्षा में आपके लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान नरसिंह की पूजा करें।
मेष प्रेम राशिफल
आप अक्सर अपने और प्रेमी के बीच किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने के लिए, किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर आते हैं। जो आपका प्रेमी संग हर विवाद सुलझाने में आपकी मदद भी करता है। परंतु इस सप्ताह ऐसा कुछ भी करने से बचें, क्योंकि दूसरों की दख़लअंदाज़ी आपके सुंदर रिश्ते में इस दौरान अवरोध पैदा कर सकती है। इसलिए स्वंय ही साथी के साथ बातचीत करते हुए, हर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें। इस सप्ताह शादीशुदा जीवन में चल रही विपरीत परिस्थितियों के कारण, आप भावनात्मक और मानसिक सुख की तलाश में, अपने जीवनसाथी के अलावा किसी अन्य विपरीत लिंगी व्यक्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। हालांकि आपको ऐसा न करने की ही हिदायत दी जाती है। अन्यथा आपका दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वो जातक जिन्हे नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि इस दौरान आप अपनी आँखों की सही और उचित देखभाल करने में सफल तो होंगे ही, साथ ही उसमें सुधार लाने के लिए आप कोई फैसला भी ले सकते हैं। शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। आप हमेशा अपने बारे में और अपनी ज़रूरतों को लेकर ही कई निर्णय लेते हैं। परंतु इस सप्ताह आपको खुद के बारे में ज्यादा न सोचते हुए, घर के दूसरे सदस्यों की ज़रूरतों पर भी अधिक ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता होगी। इसलिए कोई भी योजना बनाते वक़्त, उनकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ करने से बचें। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने का विचार कर रहे हैं, तो इस सप्ताह आपके लिए ये बेहद ज़रूरी होगा कि, उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य की जाँच अपने तरीके से अच्छी तरह कर लें और उसके बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे क्योंकि केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे। आपकी राशि के अनुसार जो लोग प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए है ये सप्ताह अधिक मेहनत करने वाला रहेगा। उसके बाद ही उन्हें उपलब्धियों की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इस दौरान यदि किसी भी विषय को समझने में परेशानी आए तो, आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें।
वृषभ प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक दूसरे के बिना वक्त बिता पाना पसंद नहीं करेंगे और ज्यादा से ज्यादा समय, एक दूसरे के साथ बिताने की कोशिश करेंगे। सितारों की चाल बताती है कि आप प्यार में रोमांटिक भी रहेंगे और एक-दूसरे की केयर भी करेंगे। यह सप्ताह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेंगे। आपको जीवनसाथी के साथ अपने प्रेम की गहराई का अनुभव होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपको उनपर प्रेम और स्नेह आएगा और आप उनका हर कदम पर सहयोग करते भी दिखाई देंगे।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी। ऐसे में खुद को सेहतमंद रखें के लिए, जितना संभव हो उनकी देखभाल करें और उनके साथ मिलकर नियमित रूप से योगाभ्यास करें। इस सप्ताह यदि आप विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं तो, आपको कई नए स्रोतों से जुड़ने और उनसे आर्थिक लाभ अर्जित करने में अपार सफलता मिलने की संभावना है। इसके लिए आपको शुरुआत से ही तैयार होते हुए, सही रणनीति अपनाने की ज़रूरत होगी। आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन परिवार के सदस्यों के साथ किसी छोटी-सी बात पर विचारों का मतभेद, घर की शांति को भंग कर सकता है। जिससे आपके मन में उनके प्रति, गलत भावनाएं उत्पन्न होने के योग भी बनेंगे क्योंकि केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में उपस्थित होंगे। इस सप्ताह शनि देव के आपकी राशि के दसवें भाव में मौजूद होने के कारण आपकी कार्य क्षमता का विकास होगा, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा रचनात्मक सोचते हुए, अपने व्यापार में सुधार के लिए, कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपके इस फैसला को आपके घरवालों के साथ-साथ आपके कर्मियों का भी साथ मिलेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप दोगुनी तेजी से उत्पादन करते दिखाई देंगे। इस सप्ताह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये, इस राशि के हर छात्र को एक सही योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये जो भी जरूरी हो, उसकी एक सूची बनाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करते हुए, बेकार के कार्यों में अपनी ऊर्जा और समय की बर्बादी करने से बच सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो नारायण” का जाप करें।
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। वहीं यदि आप अभी तक प्रेम संबंधों से बचकर चल रहे थे तो, इस दौरान आप स्वयं भी किसी अच्छे व्यक्ति के साथ, प्रेम बंधन में बांधने की कोशिश करेगी। अर्थात् आपकी मुलाकात इस सप्ताह किसी ख़ास व्यक्ति से संभव है। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में यदि किसी तरह की परेशानी थी तो, इस सप्ताह आप आपस में बात करके उसे सुलझाने में सफल होंगे। जिसके बाद आपके अंतरंग संबंधों में भी नयापन आएगा, साथ ही आप ऑफिस से समय निकालकर घर पर व्यतीत करते दिखाई देंगे।
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु ग्रह के उपस्थित होने से इस सप्ताह आप ख़ुद को बीमार महसूस कर सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों से कार्यक्षेत्र पर बढ़ता काम का दबाव और बोझिल कामकाज आपको थका देगा, जिससे आपको अब परेशानी होगी। आशंका है कि आपका शराब या किसी तरह के अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करना, आपको धन हानि करा सकता है। क्योंकि संभव है कि आप नशे की हालत में अपना कोई कीमती सामान कही खो दें, जिसका आपको बाद में पछतावा होगा। यदि इस सप्ताह आपको कोई बड़ा निर्णय लेना है तो, किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय ज़रूर लें क्योंकि केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में स्थित होंगे। संभव है कि महज़ आपका अपना फ़ैसला, कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। ऐसे में बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें और घर के बड़ों के अनुभव का लाभ उठाते हुए, हर फैसले में उनकी सलाह लें। नौकरी पेशा लोगों को इस सप्ताह, ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। अन्यथा आप खुद को कार्यस्थल की राजनीति में फँसा सकते हैं, जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुँचेगा। इस सप्ताह अपने गुरुओं के ज्ञान का लाभ उठाते हुए, उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं। क्योंकि इस दौरान उनका ज्ञान और अनुभव ही आपको विषयों को समझने में आपकी मदद करेंगे, जिससे आप भविष्य की हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दे सकेंगे।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका रवैया भी कुछ अस्थिर रहने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, प्रियतम को आपके इस रवैये के चलते, आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अपने स्वभाव में कुछ शालीनता लेकर आए, और अपनी ओर से भी प्रेमी संग सही संवाद कायम करने का प्रयास करें। इस सप्ताह संभव है कि जीवनसाथी के किसी अचानक आए काम के कारण, आपके द्वारा बनाई गई योजनाएँ बिगड़ जाए। इस कारण आपका मन कुछ उदास होगा। हालाँकि सप्ताह के मध्य के बाद आपको इस बात का एहसास भी होगा कि, जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र यदि के आठवें भाव में शनि ग्रह उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि संभव है कि आपकी संगति में से कोई स्वार्थी इंसान, आपको तनाव दें। इस कारण आप सही से खानपान लेने में भी, खुद को असमर्थ पाएंगे। इस पूरे ही सप्ताह भाग्य और किस्मत, आपके पक्ष में होंगे। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी काम में बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य से काम लें और जीवन की प्रक्रिया पर भरोसा करते हुए ही, किसी भी निवेश में अपना धन लगाएँ। आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव बैठे होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आप परिवार के लिए कोई नया घर खरीद सकते हैं अथवा अपने पुराने घर को सुंदर और व्यवस्थित करने का कोई फैसला ले सकते हैं। ऐसे में आप घर की साज-सज्जा पर भी, अपना कुछ धन खर्च करेंगे। परंतु इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि आप परिवार के सदस्यों का मान-प्रतिष्ठा प्राप्त करने में सफल होंगे। इस सप्ताह आपकी रचनात्मक क्षमता में भारी कमी देखी जाएगी, जिससे आप मेल, इंटरनेट आदि के माध्यम का उचित प्रयोग न करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न करने में असफल रहेंगे। इससे आपकी पदोन्नति तो प्रभावित होगी ही, साथ ही आपके करियर की रफ़्तार में भी कमी आएगी। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियाँ कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने भाग्य से ज्यादा, अपनी मेहनत पर ही भरोसा करने की जरुरत है। क्योंकि आप भी इस बात को भली-भाँति समझते हैं कि भाग्य हर वक्त साथ नहीं देता, लेकिन आपकी शिक्षा मरते समय तक आपके साथ रहती है। इसलिए केवल और केवल भाग्य के भरोसे बैठकर, आप समय की बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में जो बीत गया उसे भुलाकर, आज से ही अपनी मेहनत को रफ़्तार देते हुए, आगे बढ़ें।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। यदि आपके संगी को लगता है कि आप उनको पर्याप्त समय नहीं देते तो अब आप उनके लिए समय निकाल सकते हैं। आपका ऐसा करना आपके संगी को अच्छा लगेगा और प्यार की डोर मजबूत होगी। इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का आपके परिवार के प्रति देखभाल भरा व्यवहार, आपको गर्व की अनुभूति कराएंगे। क्योंकि इस दौरान आप जब भी अपने साथी को घर पर बड़े सदस्यों की लगन के साथ सेवा करते देखें तो, आपका आकर्षण उनके प्रति और अधिक बढ़ जाएगा।
कन्या साप्ताहिक राशिफल
राहु देव के आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में बैठे होने की वजह से ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होगी। ऐसे में योग और व्यायाम में कमी न आने दें और जितना संभव हो, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया निवेश, आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफा ला सकता है क्योंकि केतु देव आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में अपने धन को सही जगह पर निवेश करें और कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लेते हुए, धैर्य का परिचय दें। क्योंकि जब आपका दिल और दिमाग शांत होगा, तभी आप अपने लिए कोई सही और बेहतर निर्णय ले सकेंगे। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता, इस सप्ताह आपको पारिवारिक शांति बनाए रखने में मदद करेगी। इसलिए दूसरों पर अपने निर्णय थोपने की जगह, अपनी इस क्षमता को अपनाते हुए, दूसरों को राज़ी करने के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुंचे। कार्यस्थल पर दूसरों के प्रति आपकी हीन भावना, आपके मन में कई शंका पैदा कर सकती है। जिसके चलते आप हर किसी को शंका की दृष्टि से ही देखेंगे। इससे आप उनका सही समर्थन प्राप्त करने से तो वंचित रहेंगे ही, साथ ही इससे करियर में आगे बढ़ने की आपकी रफ़्तार भी प्रभावित होगी। आपका साप्ताहिक राशिफल यह संकेत देता है कि, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा। क्योंकि आपको इस दौरान हर विषय को समझने में मदद मिलेगी, जिससे आप अपने भविष्य के लिए कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ महाकाली नमः" का जाप करें।
कन्या प्रेम राशिफल
आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने वाले होते हैं। यही वजह है कि यह एक सफल प्रेमी बन सकते हैं और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह प्रेमी जातकों को अपने प्रेमी से सुनने को मिलेगा। क्योंकि इस दौरान वो आपकी उनकी देखभाल करते दिखाई देंगे। इस सप्ताह दांपत्य जातक, अपने संगी के साथ अच्छे से व्यवहार करेंगे। जिसके चलते आपके और जीवनसाथी के बीच संबंधों में निखार आएगा, साथ ही आपके इस सुन्दर रिश्ते को देख, लोग आपका सम्मान करते भी दिखाई देंगे।
तुला साप्ताहिक राशिफल
शनि देव आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की सबसे अधिक कोशिश करनी होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप खुद को सेहतमंद रखने के साथ-साथ, अपने हर प्रकार के मानसिक तनाव से भी मुक्ति पा सकेंगे। इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीज़ों पर, इतना धन खर्च कर सकते हैं, जिसका अंदाज़ा आपको भविष्य में ही जाकर होगा। क्योंकि इस समय आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी, तो आप उसे ख़र्च करते हुए ज्यादा सोच-विचार नहीं करते दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप स्वंय ही घरेलू कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए, घर की अन्य महिलाओं की मदद कर सकते हैं। इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही, आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी। यदि इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर विदेश जाने का अवसर मिले तो, इस सप्ताह उसे लेकर अपने परिवार से बात करके ही किसी भी तरह के निर्णय पर पहुंचे क्योंकि राहु देव आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में उपस्थित होंगे। संभव है कि इसी बीच घर पर किसी ज़रूरी कार्य में आपकी आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके चलते आपको बीच यात्रा से ही वापस आना पड़ेगा। इस सप्ताह कई छात्रों को किसी सोशल मीडिया के माध्यम से, कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। इसके लिए उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये, मेहनत करने और साथ ही धैर्य के साथ हर काम को सही तरीके से सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता होगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ चैटिक या गपशप करने की जगह, उसका सदुपयोग करें।
उपाय: प्रतिदिन नारायणीयम् का पाठ करें।
तुला प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप जिस भी कार्यों को करेंगे, उसमें आपको उनकी गैरहाज़िरी का अनुभव होगा। ऐसे में आप दफ्तर से जल्दी छुट्टी लेकर, प्रेमी से मुलाक़ात करने का फैसला भी ले। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी इस हफ्ते शांति भरे वातावरण में, एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी ऐसी शांत जगह पर जाने का प्लान भी करेंगे, जहाँ कोई लड़ाई-झगड़ा न हो, सिर्फ़ आप दोनों हो और आपका प्यार हो।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी मजबूत होने से, आप काफी बेहतर भी महसूस करेंगे। यही वजह होगी कि आपको पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलने के योग, इस साल में बनेंगे। साथ ही आपका जीवन भी, इस दौरान ऊर्जा से भरपूर रहेगा। संभव है कि आपके माता-पिता या आपका साथी किसी जरूरी काम के लिए, इस सप्ताह आप से पैसे मांग सकता है। जिसके चलते आपको उन्हें धन देना भी पड़ेंगा, लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी। दूसरों के प्रयासों में से आपका बेमतलब नुक्स निकालना, इस सप्ताह परिवार के कुछ सदस्यों से आपका झगड़ा करा सकता है क्योंकि राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे। इसलिए अपनी इस आदत में बदलाव लेकर आएं और दूसरों के काम की प्रशंसा करें, न की उनके काम में से कमी निकालें। इस सप्ताह केतु ग्रह के आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में बैठे होने के कारण आप अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों से नाख़ुश कर सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं करेंगे। हालांकि इस कारण आप उन पर चिल्लाते या ग़ुस्सा करते भी देखें जाएंगे। परंतु आपको ऐसा न करके उनके साथ सही रणनीति अनुसार, कार्य करने की ज़रूरत होगी। इस सप्ताह कई छात्रों का करियर का ग्राफ अचानक से ऊंचाईयों पर पहुँचता दिखाई देगा। जिसकी वजह से घर-परिवार में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। साथ ही घर के बड़ों से आपको आशीर्वाद के रूप में शिक्षा की कोई ऐसी सामग्री मिल सकती है, जिसका आपको लंबे समय से इंतज़ार था।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ भौमाय नमः" का 27 बार जाप करें।
वृश्चिक प्रेम राशिफल
प्रेमी जातकों की अगर बात करें तो, इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी नए शख्स का हस्तक्षेप होगा। जिसके कारण आप दोनों के रिश्तों में, कई ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न होंगे। आपको अपने जीवनसाथी के अतीत के बारे में, कुछ ऐसा पता चल सकता है, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं। इससे आप दोनों में विश्वास की कमी भी दिखाई देगी।
धनु साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों का भी खूब ख्याल रखेंगे। जिससे परिवार में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने की संभावना है। कुल मिलाकर देखें तो, यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी के साथ साझेदारी में व्यापार करते हैं तो, इस सप्ताह आपका साझेदार आपको धोखा दे सकता है और आपके पैसे लेकर भाग सकता है। इसलिए हर तरह के लेन-देन को करते समय, कागज़ी कार्यवाही ज़रूर करें। यदि आपके परिवार में किसी की शादी हाल ही में हुई है तो, आपको नए मेहमान के आने की खुशख़बरी इस सप्ताह मिल सकती है। इससे पारिवारिक वातावरण में सकारात्मकता देखी जाएगी। साथ ही ये खुशख़बरी घर के बड़े को प्रसन्नता देने में भी, विशेष कारगर सिद्ध होगी। जिससे आपका भी मानसिक तनाव घर के सुखद वातावरण के कारण, दूर होता प्रतीत होगा। करियर के नज़रिए से सप्ताह की शुरुआत, बेहद कारगर रहने वाली है क्योंकि शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे। इस दौरान आपके जीवन का अहम सफ़र शुरू होगा, इसलिए ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त ज़रूर लें। अन्यथा बाद में वे इसमें आपत्ति दर्ज कराते हुए, आपको दूसरों के सामने शर्मिदा कर सकते हैं। इस राशि के वो सभी छात्र जो विदेश जाने की सोच रहे है उन विद्यार्थियों को, इस सप्ताह के मध्य में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको खुद को, अपने लक्ष्य की ओर ही केंद्रित करने की ज़रूरत होगी।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ शिव ॐ शिव ॐ" का 21 बार जाप करें।
धनु प्रेम राशिफल
आप अक्सर अपने और प्रेमी के बीच किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने के लिए, किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर आते हैं। जो आपका प्रेमी संग हर विवाद सुलझाने में आपकी मदद भी करता है। परंतु इस सप्ताह ऐसा कुछ भी करने से बचें, क्योंकि दूसरों की दख़लअंदाज़ी आपके सुंदर रिश्ते में इस दौरान अवरोध पैदा कर सकती है। इसलिए स्वंय ही साथी के साथ बातचीत करते हुए, हर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें। इस सप्ताह आप चाहकर भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ तले, अपने जीवनसाथी को प्रसन्नता, सुख और सहयोग देने में असफल रहेंगे। इससे आपका साथी आप से दूर भी जाने का फैसला लेते हुए, कुछ समय के लिए अपने घर या किसी रिश्तेदार के यहाँ जाने का प्लान कर सकता है।
मकर साप्ताहिक राशिफल
गुरु ग्रह आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान नजर नहीं आती, इसलिए आप काफी खुश नसीब रहेंगे। फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर योगाभ्यास, ध्यान और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए ताकि आप अपने आपको चुस्त-दुरुस्त और फिट बनाए रख सकें। घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर, इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु ग्रह उपस्थित होगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़ सकती है। परंतु इससे परिवार में आपका रुतबा बढ़ेगा, साथ ही आप परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने में सफल होंगे। इस सप्ताह आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, हालांकि इसी दौरान आपके भाई-बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। जिसपर आपको अपना कुछ धन खर्च करना होगा। परंतु इस दौरान आपके द्वारा अपनी हर प्रकार की पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना, आपको घर में भी मान-सम्मान देने का कार्य करेगा। यदि बात करें आपके कार्यक्षेत्र की तो, उसके नजरिए से ये सप्ताह केवल और केवल आपके ही नाम रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान भाग्य आपका पूरी तरह से साथ देगा, जिसके कारण आप जिस भी कार्य में अपने हाथ डालेंगे, उसे बिना किसी बाधा के पूरा करने में सफल रहेंगे। इसलिए इस मौके को अपने हाथ से न फिसलने देते हुए, इसका भरपूर फायदा उठाए और करियर में उन्नति का रास्ता सुनिश्चित करें। आपकी राशि के छात्रों को इस दौरान हर विषय में, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विशेषकर के मध्य भाग का समय, आपकी शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष भाग्यवान साबित होने वाला है। क्योंकि इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ वायुपुत्राय नमः" का 44 बार जाप करें।
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में, अपना बहुत सा वक़्त, ऊर्जा और धन तीनो ही बर्बाद कर सकते हैं। बावजूद इसके आपको अपने अनुसार फल प्राप्त नहीं होंगे। ऐसे में बिना सामने वाले की भावनाओं को समझे, अपनी भावनओं पर क़ाबू रखना ही, आपके लिए इस समय बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने वैवाहिक जीवन के, सबसे अधिक नकारात्मक पलों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपके मन में घर न जाने का विचार भी आना लाज़मी है।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए योग, व्यायाम को नियमित रूप से अपनाए और अच्छी सेहत का आनंद लें। क्योंकि सेहत के प्रति आपकी सतर्कता और सही दिनचर्या ही, आपकी पूर्व की कई परेशानियों को दूर कर सकती है। इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर धन प्राप्त करना चाहते हैं तो, आपके लिए सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर ही आपको अपने पैसे लगाने चाहिए, जो मौलिक सोच रखते हों और आपसे ज्यादा अनुभवी भी हों। तभी आप अपने धन को सुरक्षित करते हुए, मुनाफ़ा अर्जित कर सकेंगे। इस सप्ताह आपके माता-पिता आपके किसी कार्य के कारण, आप पर गर्व की अनुभूति करेंगे। इससे पारिवारिक वातावरण में भी शांति आएगी और आपको घर पर वो सम्मान मिल सकेगा, जिसकी आप लंबे समय से चाहत में थे। इस सप्ताह दफ़्तर में स्नेह और सकारात्मक माहौल बना रहेगा। जिसके कारण आप अपने सहकर्मियों का उचित सहयोग प्राप्त करते हुए, अपने किसी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे। इससे आप उस काम से जल्द ही फ्री होते हुए, समय से पहले ही घर जा सकते हैं और परिवार का साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। वो छात्र जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। खासतौर से इस हफ्ते की शुरुआत आपसे अधिक मेहनत कराएगी, परंतु इसके बाद आप कम मेहनत करके भी अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: शनिवार के दिन किसी दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराएं।
कुंभ प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने का फैसला ले सकते हैं। इस दौरान आपका रिश्ता और अधिक मजबूत तो होगा, परंतु इस रिश्ते को परिवार की मंज़ूरी दिलाने को लेकर, आपको कई मानसिक तनाव से भी दो-चार होना पड़ सकता है। मुमकिन है कि अपनी दूसरी जिम्मेदारियों के कारण, आपका जीवनसाथी इस सप्ताह आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। जिससे आपका मन कुछ दुखी हो सकता है। ऐसे में अंदर ही अंदर घुटने की जगह, साथी के समक्ष अपनी इच्छाओं को रखें। क्योंकि ऐसा करके ही आप उन्हें, अपने दिल की बात समझा सकेंगे।
मीन साप्ताहिक राशिफल
राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप पहले से अधिक बेहतर खान-पान लेते दिखाई देंगे। इसलिए अपना रहन-सहन ठीक रखें और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाए। इस सप्ताह आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है क्योंकि आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में केतु ग्रह बैठे होंगे। ये समय इन योजनाओं में निवेश के लिए, बेहद उत्तम संयोग बना रहा है। ऐसे में इन मौक़ों को अपने हाथ से न जाने देते हुए, उनका उत्तम लाभ उठाए। आपकी राशि में ग्रहों-सितारों की अनुकूल स्थिति के कारण, इस सप्ताह आपके परिवार में शांति बनी रहेगी। ऐसे में यदि धन को लेकर कुछ समस्याएं थी तो, वो भी पूरी तरह दूर हो सकती हैं। इस समय आप अपने बड़े भाई-बहनों की मदद पाने में सफल रहेंगे, जिससे आपको अपनी किसी समस्या से निजात मिल सकेगी। इस राशि के वो जातक जो सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह पदोन्नति या वेतन वृद्धि के साथ-साथ मन-चाहा स्थानान्तरण प्राप्त होने की भी संभावना है। ऐसे में अपने आपको केवल और केवल, अपने लक्ष्यों की ओर ही प्रेरित करते रहें। यदि आप घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं तो, इस सप्ताह छात्र अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन तो करेंगे, लेकिन बीच बीच में घरवालों की याद कुछ रुकावटें उत्पन्न कर सकती है। इसलिए आपको स्वयं को, अपनी उच्चतम सीमा तक मेहनत करने के लिए तैयार करना होगा। इसके लिए आप अपने घरवालों से फ़ोन पर बात करके, अपनी व्याकुलता को शांत कर सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमः शिवाय” का 21 बार जाप करें।
मीन प्रेम राशिफल
प्यार कोमल भावना है जिसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं, इसलिए व्यवहारिकता से ज्यादा भावुकता और इमोशनल होना आपको रिश्ता मजबूत बनाने में इस सप्ताह मदद करेगा। ऐसे में यदि आप खुश किस्मत लोगों में से एक हैं तो, इस दौरान आपकी लव मैरिज हो सकती है। वैवाहिक जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र की सारी परेशानी, घर आते ही भूल जाएंगे। क्योंकि इस समय अपने बच्चे या जीवनसाथी का खिलखिलाता चेहरा, आपको तनाव मुक्त करने में बेहद असरदार होगा। ऐसे में आप उनके साथ, कुछ समय घर पर ही बिताना भी पसंद करेंगे।