मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन से शुरू होगा दिसंबर का ये सप्ताह, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए?

kanishk Omasttro
0

 

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2025: Omasttro “साप्ताहिक राशिफल” का यह विशेष ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आपको दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 01 से 07 दिसंबर 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी। जैसे ही हम दिसंबर के महीने में प्रवेश करेंगे, वैसे ही हम साल 2025 के अंत की तरफ बढ़ जाएंगे क्योंकि यह वर्ष का आख़िरी महीना होता है इसलिए दिसंबर माह बेहद ख़ास होता है।

ऐसे में, दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह यानी 01 से 07 दिसंबर को लेकर हम सबके मन में उत्सुकता होगी कि आने वाला यह हफ़्ता जीवन के विभिन्न आयामों जैसे प्रेम, परिवार, करियर, व्यापार और वैवाहिक जीवन आदि के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा।

साथ ही, इस सप्ताह में होने वाला ग्रहों की स्थिति और राशि में परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ और किनके लिए अशुभ रहेगा? पापी ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आप कौन से उपाय कर सकते हैं ? इसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

सिर्फ़ इतना ही नहीं, हमारे इस लेख को अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति के आधार पर तैयार किया है जिसमें आपको इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचर की सही तिथियां प्राप्त होगी। साथ ही, इस हफ़्ते किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन मनाया जाएगा, इस बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं यह ब्लॉग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

दिसंबर का महीना बहुत ख़ास होता है जो हमें नए वर्ष के आगाज़ और वर्तमान वर्ष के अंत को दर्शाता है। अगर हम बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो दिसंबर 2025 के इस पहले सप्ताह का आगाज़ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि 01 दिसंबर 2025 को होगा। वहीं, इस हफ्ते का समापन पुनर्वसु नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होगा। बता दें कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से दिसंबर का यह पहला सप्ताह विशेष रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह कई व्रत-त्योहार भी मनाए जाएंगे और ग्रहों की दशा में बदलाव भी होंगे। अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-पर्वों के बारे में। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अक्सर अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, आपके लिए व्रत और त्योहारों की तिथियों को याद रखना एक चुनौतीपूर्ण काम कहा जा सकता है और अक्सर वह इन्हें याद रखने में नाकाम रहता है। आपको ऐसी किसी भी परिस्थिति का सामना न करना पड़ें, इसलिए साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में हम आपको 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले तीज-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप हर त्योहार को ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें।

मोक्षदा एकादशी (01 दिसंबर 2025, सोमवार): वर्ष भर में आने वाली चौबीस एकादशी तिथियों में से एक है मोक्षदा एकादशी, जिसे मोह का नाश करने वाली माना गया है। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है और इसे गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान कृष्ण ने युद्ध भूमि में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (02 दिसंबर 2025, मंगलवार): प्रदोष व्रत को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है जो भगवान शिव को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार, हर माह की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखने का विधान है। इस दिन भक्तजन महादेव की कृपा पाने के लिए व्रत करते हैं। मान्यता है कि जो भक्त प्रदोष व्रत करता है, उसे भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जातक का जीवन सुख-समृद्धि से पूर्ण रहता है। 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत (4 दिसंबर 2025, गुरुवार): सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह को अत्यंत पवित्र माना जाता है और यह माह दान-धर्म और भक्ति के लिए शुभ होता है। इसी प्रकार, मार्गशीर्ष माह में आने वाली पूर्णिमा को मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है। धार्मिक दृष्टि से इस पूर्णिमा को कल्याणकारी कहा गया है। इस तिथि पर स्नान, तप और दान का विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार, मथुरा, प्रयागराज आदि स्थानों पर भक्तजन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। 

संकष्टी चतुर्थी (7 दिसंबर 2025, रविवार): संकष्टी चतुर्थी का व्रत प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है और इस दिन भक्तजन गणेश जी की कृपा पाने के लिए सच्चे मन से व्रत एवं पूजा-अर्चना करते हैं। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ संकट को हरने वाली चतुर्थी से होता है या फिर सरल शब्दों में कहें, तो कठिन समय से मुक्ति पाना’। हिंदू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर रखा जाता है।

आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं इस सप्ताह में होने वाले ग्रह-गोचरों के बारे में।

Finance Analysis Report आर्थिक भविष्यफल PDF

  

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

हर इंसान के लिए जैसे व्रत-त्योहार की जानकारी होना आवश्यक होता है, ठीक उसे वैसे ही ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में पता होना चाहिए। बता दें कि वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह की चाल, दशा और राशि में होने वाले बदलाव का सीधा असर मनुष्य जीवन पर पड़ता है। यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह यानी कि 01 से 07 दिसंबर 2025 के दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर और ग्रहण के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए अब नज़र डाल लेते हैं इस हफ़्ते होने वाले ग्रहों के गोचर आपके जीवन को किस तरह से प्रभावित करेंगे। इन गोचरों का अपने जीवन पर प्रभाव जानने के लिए आप एस्ट्रोसेज एआई के विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

वक्री गुरु का मिथुन राशि में गोचर (04 दिसंबर 2025): ज्ञान और प्रगति के कारक ग्रह गुरु देव 04 दिसंबर 2025 की रात 08 बजकर 39 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में, इस गोचर का अशुभ प्रभाव संसार पर नज़र आ सकता है। 

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर (06 दिसंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में बुध देव को ग्रहों के राजकुमार कहा जाता है और अब यह 06 दिसंबर 2025 की रात 08 बजकर 34 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 

मंगल का धनु राशि में गोचर (07 दिसंबर 2025): मंगल महाराज को नवग्रहों के सेनापति का पद प्राप्त है जो युद्ध और साहस के कारक ग्रह माने गए हैं। अब मंगल महाराज 07 दिसंबर 2025 की शाम 07 बजकर 26 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

नोट: वर्ष 2025 के इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में व्रत-त्योहारों और ग्रहण गोचर से आपको अवगत करवाने के बाद हमारा यह सेक्शन आपको दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर, 2025)  में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। यदि आपका काम बैंक में हर दूसरे दिन पड़ता रहता है, तो बैंक हॉलिडे के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक हो जाता है जिससे कोई काम न अटक सके।

तिथि दिनपर्वराज्य
5 दिसंबर 2025शुक्रवारशेख मोहम्मद अब्दुल्ला जयंतीजम्मू-कश्मीर

आइए जान लेते हैं दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 01 से 07 दिसंबर 2025 के शुभ मुहूर्तों के बारे में। 

इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य या नए कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य में सफलता मिलने की प्रबल संभावना होती है इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच में पड़ने वाले विवाह, अन्नप्राशन, नामकरण के मुहूर्त बताने जा रहे हैं। 

01 से 07 दिसंबर, 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको 01 से 07 दिसंबर -2025 के बीच उपलब्ध मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
01 दिसंबर 2025, सोमवार06:55:59 से 30:55:58
04 दिसंबर 2025, गुरुवार14:54:55 से 30:58:15
05 दिसंबर 2025, शुक्रवार06:59:01 से 30:59:00

01 से 07 दिसंबर, 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन संस्कार, सोलह संस्कार में से एक माना जाता है और यह हिन्दुओं के लिए महत्वपूर्ण संस्कार होता है, क्योंकि इसके अंतर्गत संतान को छह माह का होने पर पहली बार ठोस आहार का सेवन करवाया जाता है। आइए जान लेते हैं इस सप्ताह के अन्नप्राशन संस्कार 2025 के शुभ मुहूर्तों के बारे में। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
4 दिसंबर 202520:51 से 23:12

01 से 07 दिसंबर, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

कर्णवेध संस्कार को हिंदू धर्म में बहुत शुभ संस्कार माना गया है इसलिए इसे सदैव शुभ मुहूर्त में करने की सलाह दी जाती है। जो माता-पिता कर्णवेध संस्कार के लिए मुहूर्त देख रहे हैं, उन्हें हम नीचे 01 से 07 दिसंबर, 2025 के बीच मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
01 दिसंबर 2025 07:28-08:39
05 दिसंबर 202513:37-18:33
06 दिसंबर 202508:19-10:23
07 दिसंबर 202508:15-10:19

01 से 07 दिसंबर, 2025 के विवाह मुहूर्त

विवाह को सोलह संस्कार में सबसे पवित्र माना जाता है और इसे सदैव शुभ मुहूर्त में किया जाता है। दिसंबर के इस सप्ताह में कब-कब है विवाह मुहूर्त? चलिए जानते हैं।

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
04 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार रोहिणीपूर्णिमा, प्रतिपदाशाम 06 बजकर 40 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
05 दिसंबर 2025, शुक्रवाररोहिणी, मृगशिरा प्रतिपदा, द्वितीयासुबह 07 बजकर 03 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
06 दिसंबर 2025, शनिवारमृगशिराद्वितीयासुबह 07 बजकर 04 मिनट से अगली सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक 

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर , 2025



मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु महाराज विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य का मिजाज अच्छा रहने से, आपके आत्मबल में भी बढ़ोत्तरी होगी। शनि देव आपके बारहवें भाव में बैठे होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी बेहतर सेहत के कारण, आप अपने साथ.साथ अपने घर वालों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखेंगे। ऐसे में आपको नियमित रूप से अच्छा खानपान लेने, जबकि अधिक ठंडी चीज़ों का सेहन करने से परहेज करने की ज़रूरत होगी। इस हफ्ते की शुरुआत में ही, आपके जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर होगी और उसमें आए सुधार के चलते, सप्ताह के मध्य में आपके लिए कई ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। जिससे आप अपनी सुख.सुविधाओं में वृद्धि करते नज़र आएँगे। साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के जातकों को इस हफ्ते अपने पारिवारिक जीवन में अपार सुख मिलने के योग बनेंगे। इस समय आप पारिवारिक सदस्यों के बीच, पूर्व के हर प्रकार के विरोधाभास को भी खत्म करने में सफल होंगे। इससे आपके माता.पिता को आप पर गर्व की अनुभूति होगी। इस सप्ताह की करियर भविष्यवाणी यह संकेत देती है कि इस राशि के व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को, कई ग्रहों.नक्षत्रों की स्थिति से अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे। ऐसे में इस अवधि के दौरान उन्हें, विविध क्षेत्रों से अच्छी कमाई होने की भी संभावना है। आपकी राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह, अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी होगी। यानी आप इस दौरान कम मेहनत के बाद भी सामान्य से अधिक अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल होंगे।

उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में होगी। इसलिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ही इस्तेमाल कर उससे अच्छा लाभ अर्जित करें, अन्यथा इस सप्ताह काम का अतिरिक्त बोझ आपकी खीज की वजह बनेगा। जिसके कारण आप खुद को मानसिक तनाव भी दे सकते हैं क्योंकि आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में राहु ग्रह स्थित होंगे। इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने का प्लान भी कर सकते हैं। ऐसे में लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए ही, आपको हर प्रकार के निवेश को करने की सलाह दी जाती है। इस राशि के कुछ जातकों की छोटी बहन को, इस सप्ताह मनचाही जॉब मिल सकती है। ऐसे में बहन की जॉब लगने से, घर.परिवार का माहौल खुशनुमा होने की पूरी उम्मीद रहेगी। इस ख़ुशी को मनाते हुए आप घरवालों के साथ, किसी छोटी.सी पिकनिक या बाहर खाने पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस सप्ताह आप सभी कार्यों को छोड़कर उन कामों को करना चाहेंगे, जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। ये काम आपकी किसी गुप्त कला जैसे डांस, गाना, चित्र बनाना, आदि से संबंधित भी हो सकते हैं। हालांकि इसके चलते आपको अपने करियर और उसके लक्ष्यों को भी, ध्यान में रखने की ज़रूरत होगी। पूर्व के सप्ताह में जिन भी विषयों को समझने में आपको दिक्क्त आ रही थी, आप उन्हें इस सप्ताह समझने में पूरी तरह सफल रहेंगे। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि, पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई के प्रति खुद को समर्पित करते हुए, एकाग्र चित्त रहें और अध्ययन करते रहें।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

राहु ग्रह आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना होगा। अन्यथा आप अपनी इस ऊर्जा को गलत दिशा में इस्तेमाल करते हुए, इसकी बर्बादी कर सकते हैं। इसलिए आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपने दोस्तों और घर के लोगों के साथ समय बिताते हुए, या उनके साथ कोई खेल खेलते हुए, अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर सकते हैं। अगर आप सूझ.बूझ से काम लें, तो इस सप्ताह आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सही रणनीति बनाने और उसी अनुसार, कार्य करने की ज़रूरत होगी। अपने निजी जीवन में लिए गए किसी बड़े निर्णय में, आपको अपने परिवार का समर्थ प्राप्त नहीं होगा। जिससे आप खुद को बेहद अकेला महसूस भी करेंगे , साथ ही आपके मन में उनसे दूर जाने तक का विचार आ सकता है। इस समय शुरुआत से ही कार्यक्षेत्र पर, कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जिससे आपके करियर में तो उन्नति होगी, परंतु ये नई जिम्मेदारियाँ आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती हैं। ऐसे में खुद को शांत रखते हुए, हर प्रकार के तनाव से दूर रखने का प्रयास करें। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सोच रहे थे, उन्हें इस हफ्ते धैर्य रखकर चलने और अपनी मेहनत जारी रखने की ज़रूरत है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि ऐसा करके ही आप, सप्ताह के अंत में सफलता हासिल कर सकेंगे।

उपाय: प्रतिदिन नारायणीयम् का जाप करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके ऊपर काम और जिम्मेदारियों का बोझ अधिक होगा। परंतु बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको, बहुत ज़्यादा काम करने से बचने की सलाह दी जाती है। अन्यथा इससे आपको सिर्फ़ तनाव ही नहीं, बल्कि थकान भी महसूस होगी। इस सप्ताह योग बन रहे हैं तो, आपका कोई करीबी आप से उधार मांग सकता है। इसलिए अभी ऐसे हर व्यक्ति को नज़रअंदाज़ करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा संभव है कि आपका वो पैसा आपको वापस न मिलें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके स्वभाव में अस्थिरता देखी जाएगी। ऐसे में आपको उसपर नियंत्रण रखते हुए, अपने स्वभाव में सुधार लाने की ज़रूरत होगी। खासतौर से अपने जीवनसाथी या प्रेमी के समक्ष, आपको कुछ भी बोलने से पहले अपने शब्दों का चयन सोच.समझकर करना होगा। अन्यथा इसके नकारात्मक परिणाम घर की शांति को प्रभावित कर सकता है। इस सप्ताह शनि देव आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बैठे होने के कारण कार्यालय में कोई ऐसा प्रोजेक्ट आपको ही मिल सकता है, जिसकी चाह आपको पूर्व से थी। इसलिए अब उसकी ज़िम्मेदारी मिलने से, इस समय आपका मन प्रसन्न दिखाई देगा, जिसकी चमक आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाने का कार्य करेगी। ऐसे में इस अच्छे समय को जीते हुए, उचित लाभ उठाने की ओर ही अपने प्रयास जारी रखें। इस सप्ताह छात्रों को अपने माता.पिता या घर के बड़ों से पढ़ाई को लेकर, किसी प्रकार की डॉट.फटकार लग सकती है। इससे आपका मन इस पूरे ही सप्ताह खराब रहेगा। ऐसे में शुरुआत से ही ऐसा कोई कार्य न करें, जिसके कारण आपको परेशानी हो।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ सोमाय नम:” का 11 बार जाप करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने दिनचर्या में भी सही सुधार करें और ज़रूरत पड़ने पर, किसी अच्छे डॉक्टर से खानपान का अपना डायट प्लान लें। केतु देव आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, यह सप्ताह आपकी राशि के जातकों के जीवन में, आर्थिक पक्ष को लेकर आ रही हर प्रकार की चुनौतियाँ दूर होंगी। क्योंकि साप्ताहिक फलादेश दर्शा रहा है कि, आपकी राशि में इस दौरान धन प्राप्ति के कई सुन्दर योग बन रहे हैं। जिनका उचित लाभ उठाकर आप आने वाले हर विपरीत स्थितियों से, खुद को उभारने में सफल हो सकेंगे। इस सप्ताह आपका कोई करीबी या घर का सदस्य, आपके प्रति बेहद अजीब व्यवहार कर सकता है। जिसके कारण आपको कुछ असहजता महसूस तो होगी ही, साथ ही आप उन्हें समझने में भी लगभग अपना बहुत.सा समय और ऊर्जा व्यर्थ कर सकते हैं। इस सप्ताह शनि देव आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, कार्यक्षेत्र पर कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए, आपको शुरुआत से ही अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करने की सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली है।
इसलिए दूसरों के सामने हास्य का पात्र न बनते हुए, स्वंय की क्षमताओं का दूसरों के सामने प्रदर्शन दें और लक्ष्य प्राप्ति करें। इस सप्ताह छात्रों को अपनी किताबों या शिक्षा से संबंधित अपने नोट्स को सही से सुरक्षित जगह पर रखने की आवश्यकता होगी, क्योंकि योग बन रहे हैं कि आप इन्हें जल्दबाज़ी में किसी ऐसे स्थान पर रख देंगे, जिन्हे बाद में ढूढ़ने में आपको परेशानी हो सकती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नम:” का 19 बार जाप करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में केतु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह रेहड़ी.पटरी पर मिलने वाला खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो आपकी सेहत अचानक से डांवाडोल हो सकती है। ऐसे में केवल और केवल घर का ही, स्वच्छ और अच्छा खाना लें और संभव हो तो दिन में करीब 30 मिनट तक रोज़ योगाभयास करें। इस सप्ताह आपको भूमि, रिअल.एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। क्योंकि ये समय इन योजनाओं में निवेश के लिए, बेहद उत्तम संयोग बना रहा है। ऐसे में इन मौक़ों को अपने हाथ से न जाने देते हुए, उनका उत्तम लाभ उठाए। इस सप्ताह आपका ज्ञान आपके चारों ओर के लोगों को प्रभावित करेगा। शनि देव आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप खासतौर से इस सप्ताह अपने घर के पास के किसी विपरीत लिंगीय व्यक्ति को अपने अच्छे स्वभाव के कारण, अपनी ओर आकर्षित करने में सफल भी होंगे। यदि आपको कार्यक्षेत्र पर पूर्व के किसी कार्य को पूरा करने में कोई बाधा आ रही थी तो, इस सप्ताह आप उसे अपनी समझ से बेहद आसानी से दूर करते हुए, सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। इससे आपको अपने अधिकारियों की सराहना तो मिलेगी ही, साथ ही आप दूसरों के बीच एक अच्छा उदाहरण देते हुए, उन्हें प्रभावित भी कर सकेंगे। जो तुरंत शिक्षा समाप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें इस सप्ताह नौकरी मिलने की अच्छी संभावना दिखाई देती है। साथ ही वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, उनकी मुराद भी इस दौरान पूरी होने की संभावना है।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ बुधाय नमः" का 41 बार जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपको चेहरे और गले से जुड़ी पूर्व की हर समस्या से, इस सप्ताह निजात मिल सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अधिक ठंडा पानी पीने से बचना होगा, साथ ही केवल और केवल घर का ही खाना खाते हुए, ताज़े फल का सेवन करना होगा। आप चेहरे से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिये, ज्यादा से ज्यादा पानी भी पी सकते हैं। इस सप्ताह आपकी सभी ग़ैर.यथार्थवादी या जोख़िम भरी योजनाएँ, आपके धन को कम कर सकती हैं क्योंकि राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होंगे। इसलिए ऐसा कुछ भी करने से बचें, जिससे आपका धन फँसे। क्योंकि इससे आप खुद को भी, किसी बड़ी मुसीबत में फँसा सकते हैं। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता, इस सप्ताह आपको पारिवारिक शांति बनाए रखने में मदद करेगी। इसलिए दूसरों पर अपने निर्णय थोपने की जगह, अपनी इस क्षमता को अपनाते हुए, दूसरों को राज़ी करने के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुंचे। केतु देव के आपके चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में मौजूद होने के कारण ये सप्ताह किसी भी नए काम की शुरुआत या कहीं पर निवेश करने के लिए उपयुक्त व बेहतर योग दर्शा रहा है। ऐसे में अगर आप इस दौरान निवेश या नया काम शुरू करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होना संभव है। ये समय ख़ास तौर से छात्राओं के लिए, बेहद अनुकूल सिद्ध होंगे और इस दौरान उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। जिसके परिणामस्वरूप, उनके अभिभावकों पर उनपर गर्व की अनुभूति होगी। साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा में सही करियर विकल्प चुनने में आ रही मुश्किलों से भी, इस दौरान काफी हद तक निजात मिल सकेगी।

उपाय: प्रतिदिन 'ॐ महालक्ष्मी नमः' का 11 बार जाप करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में होगी। इसलिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ही इस्तेमाल कर उससे अच्छा लाभ अर्जित करें, अन्यथा इस सप्ताह काम का अतिरिक्त बोझ आपकी खीज की वजह बनेगा। जिसके कारण आप खुद को मानसिक तनाव भी दे सकते हैं। इस सप्ताह अपने माता.पिता की मदद से, आप अपनी पूर्व की किसी आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। जिसके कारण आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही आप अपनी स्थिति में सुधरने के बाद सही दिशा में अपने प्रयास करने में भी सफल रहेंगे। आपका ऊर्जावान, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस.पास, खासतौर से आपके परिवार के सदस्यों को ख़ुशी देगा। जिसके कारण आपको अपने माता.पिता से प्रेम और स्नेह की प्राप्ति भी होगी। यदि इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर विदेश जाने का अवसर मिले तो, इस सप्ताह उसे लेकर अपने परिवार से बात करके ही किसी भी तरह के निर्णय पर पहुंचे। क्योंकि संभव है कि इसी बीच घर पर किसी ज़रूरी कार्य में आपकी आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके चलते आपको बीच यात्रा से ही वापस आना पड़ेगा। इस हफ्ते आप शिक्षा के संदर्भ में, विदेशी यात्रा पर भी जा सकते हैं। संक्षेप में यह सप्ताह आपको अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है, इसलिए मेहनत कीजिए और आगे बढ़ते हुए, अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ भौमाय नमः" का 27 बार जाप करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

केतु देव आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपको अपने खानपान में सही सुधार कर, अच्छा भोजन करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ये आपके भरे.पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए मददगार के साथ.साथ, आपकी मानसिक दृढ़ता में भी वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा। इसलिए अधिक मसालेदार भोजन का त्याग कर, ताज़े फल और सब्जियों का आनंद लें। आपको इस सप्ताह अपने धन की बचत करने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी, क्योंकि योग बन रहे है कि इस हफ्ते कोई लेनदार आपके दरवाज़े पर आ सकता है और आपसे पैसे मांग सकता है। ऐसे में यदि आपने उन्हें पैसे लौटा दिए तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं, और यदि पैसे नहीं दिए तो इससे आपकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। इस समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ, मज़ेदार समय बिताएंगे। इसके साथ ही इस दौरान आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह, आपके पारिवारिक जीवन में कई सकारात्मक परिणाम लाएंगे व आपको घरेलू तनाव से दूर रखने में मददगार भी सिद्ध होगी। कार्यस्थल पर किसी महिला सहकर्मी आपके भोलेपन का फायदा उठा सकती है। क्योंकि आशंका है कि आप किसी महिला के साथ अपने मन की बातें या अपने करियर को लेकर कुछ योजनाएं साझा करें और वो उन बातों को खुद तक न रखते हुए किसी ऐसा व्यक्ति को बता दें, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह छात्रों को अनुसंधान के क्षेत्र में भी, आगे कदम बढ़ाने की ज़रूरत होगी। ऐसे में इसके लिये, शुरुआत से ही आप अध्ययन सामग्री जुटा सकते हैं। अन्यथा बाद में जल्दबाज़ी करते समय, आप कई चीज़ों को भूल सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

केतु देव आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपको अपने खानपान में सही सुधार कर, अच्छा भोजन करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ये आपके भरे.पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए मददगार के साथ.साथ, आपकी मानसिक दृढ़ता में भी वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा। इसलिए अधिक मसालेदार भोजन का त्याग कर, ताज़े फल और सब्जियों का आनंद लें। आपको इस सप्ताह अपने धन की बचत करने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी, क्योंकि योग बन रहे है कि इस हफ्ते कोई लेनदार आपके दरवाज़े पर आ सकता है और आपसे पैसे मांग सकता है। ऐसे में यदि आपने उन्हें पैसे लौटा दिए तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं, और यदि पैसे नहीं दिए तो इससे आपकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। इस समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ, मज़ेदार समय बिताएंगे। इसके साथ ही इस दौरान आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह, आपके पारिवारिक जीवन में कई सकारात्मक परिणाम लाएंगे व आपको घरेलू तनाव से दूर रखने में मददगार भी सिद्ध होगी। कार्यस्थल पर किसी महिला सहकर्मी आपके भोलेपन का फायदा उठा सकती है। क्योंकि आशंका है कि आप किसी महिला के साथ अपने मन की बातें या अपने करियर को लेकर कुछ योजनाएं साझा करें और वो उन बातों को खुद तक न रखते हुए किसी ऐसा व्यक्ति को बता दें, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह छात्रों को अनुसंधान के क्षेत्र में भी, आगे कदम बढ़ाने की ज़रूरत होगी। ऐसे में इसके लिये, शुरुआत से ही आप अध्ययन सामग्री जुटा सकते हैं। अन्यथा बाद में जल्दबाज़ी करते समय, आप कई चीज़ों को भूल सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि देव मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी बड़ी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस सकारात्मक समय का लाभ उठाते हुए, अपने करीबियों के साथ ताज़ी हवा का आनंद लें। एक लंबे अरसे के बाद, ये सप्ताह आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती देगा। क्योंकि इस समय आप हर प्रकार के ख़र्चों पर नियंत्रण रखते हुए, अपने धन को संचित करने में कामयाब हो पाएँगे। इसके लिए सारा श्रेय केवल खुद को ही देने की जगह, अपने करीबियों, घरवालों, और अपने साथी को भी इसका कुछ श्रेय ज़रूर दें। इस सप्ताह आपका कोई दोस्त या करीबी आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकता है, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। इसलिए दूसरों पर किसी भी ज़रूरत को लेकर अधिक निर्भर होने से बचें, अन्यथा बाद में आपको ही परेशानी होगी। कार्यक्षेत्र पर इस सप्ताह आपका कोई प्रतिद्वंद्वी या विरोधी, आपके खिलाफ साजिश कर सकता है। इसलिए आपको शुरुआत से ही खुद को सावधान रखते हुए, हर परिस्थिति में अपने आँख और कान खोलकर ही काम करने की जरुरत है। कई छात्र दूसरे छात्रों के उपकरण देखकर, अपने पास उनका अभाव महसूस कर सकते हैं। जिसके कारण वो इस सप्ताह, अपने घरवालों से किसी नए स्मार्ट फोन या लैपटॉप की मांग भी करते दिखाई देंगे। हालांकि उन्हें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि आपके माता.पिता पहले ही अपना खून.पसीना एक करके, आपको उत्तम शिक्षा दिला रहे है और अब आपकी ये मांग, उनके आर्थिक बजट को बिगड़ते हुए, उनपर अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं।

उपाय: शनिवार के दिन गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन कराएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में राहु ग्रह बैठे होंगे और ऐसे में, मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको, अपने किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अपने शरीर का ध्यान रखते हुए, किसी भी बीमारी को लेकर लापरवाही बरतने से बचें। अन्यथा वो समस्या आगे चलकर आपके लिए, परेशानी का सबब बन सकती है। दूसरों पर विश्वास करने तो ठीक है, लेकिन आँख मूंदकर किया जाने वाला विश्वास कई बार मनुष्य के लिए हानिकारण सिद्ध हो सकता है। और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह भी आपके साथ आर्थिक मामलों को लेकर होने के योग बन रहे हैं। इसलिए आँख मूंदकर किसी भी बात या व्यक्ति विशेष पर भरोसा करने से बचें। इस सप्ताह आप अपने मज़ाकिया स्वभाव के कारण, अपने घर.परिवार के वातावरण को सामान्य से ज्यादा ख़ुशनुमा बना देगा। इसके साथ ही इस समय एक बेहतरीन शाम के लिए, आपके कुछ रिश्तेदार या दोस्त आपके घर पर भी आ सकते हैं। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बिलकुल भी बाध्य न करें, जो आप स्वयं भी नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि इस समय आपके स्वभाव में कुछ स्वार्थी पन की वृद्धि होगी। जिसके कारण आप अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए, अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों को कोई बेकार का कार्य दे सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को, इस सप्ताह विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी, समय काफी अच्छा सिद्ध होने के योग बनेंगे। क्योंकि इस समय आपकी प्रतिस्वर्धी भावना में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमः शिवाय” का 11 बार जाप करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!



अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोक्षदा एकादशी 2025 में कब है?

इस साल मोक्षदा एकादशी 01 दिसंबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी। 

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर कब होगा?

इस वर्ष बुध का वृश्चिक राशि में गोचर 06 दिसंबर 2025 को होगा। 

दिसंबर में विवाह के कितने मुहूर्त हैं?

दिसंबर 2025 में विवाह के तीन मुहूर्त हैं।

https://shopomasttro.in/



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top