साप्ताहिक राशिफल से जानें, ये सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शुभ और अशुभ?
kanishk Omasttro
मंगलवार, नवंबर 18, 2025
0
साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर 2025: Omasttro अपने पाठकों के लिए हर बार की तरह नवंबर 2025 के इस सप्ताह के लिए भी साप्ताहिक राशिफल का यह खास ब्लॉग लेकर आया है, जिसमें आपको 17 से लेकर 23 नवंबर, 2025 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी।
हर नए दिन की तरह आने वाला नया सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आएगा, आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता होगी। साथ ही, यह आपके सवालों जैसे कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ? क्या मिलेगी मनपसंद नौकरी या करना होगा इंतज़ार? व्यापार में मिलेगा बिज़नेस पार्टनर का साथ या समस्याओं का करना पड़ेगा सामना आदि को शांत करेगा।राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का यह सप्ताह? इससे भी हम अवगत करवाएंगे।
इसके अलावा, साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपके मन की उलझन को दूर करने के साथ-साथ नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह यानी कि 17 से 23 नवंबर के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहार, ग्रहण और गोचर की सही तिथियों के बारे में भी बताएगा। साथ ही, इस सप्ताह किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे।
बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह लेख पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जिसे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों की चाल और दशा के आधार पर आपके लिए तैयार किया गया है। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और सबसे पहल जान लेते हैं इस सप्ताह का पंचांग।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
बात करें हिंदू पंचांग की, तो 17 से 23 नवंबर 2025 का यह सप्ताह नवंबर का तीसरा सप्ताह होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह का आरंभ हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 17 नवंबर 2025 को होगा जबकि इस सप्ताह का समापन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अर्थात 23 नवंबर 2025 को हो जाएगा। हालांकि, धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से इस सप्ताह का विशेष महत्व होगा क्योंकि इस दौरान मासिक शिवरात्रि जैसे कई बड़े व्रतों को मनाया जाएगा और साथ ही, ग्रहों की चाल और दशा में भी बदलाव देखने को मिलेगा। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहार के बारे में।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की संपूर्ण जानकारी
व्रत और त्योहार सनातन धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें अपने करीबियों से मिलने और ख़ुशियां बांटने का मौका देते हैं। इनके बिना हमारा जीवन कुछ अधूरा सा लगता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगीं में अक्सर हम अपनी व्यस्तता की वजह से प्रमुख व्रत और त्योहारों की तिथियों को याद नहीं रख पाते हैं और भूल जाते हैं। हालांकि, आपको ऐसी किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें, इसलिए यहाँ हम आपको नवंबर के तीसरे सप्ताह (17 से 23 नवंबर, 2025) में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की पूरी सूची प्रदान कर रहे हैं।
प्रदोष व्रत (कृष्ण) (17 नवंबर 2025, सोमवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है और यह व्रत हर महीने में दो बार रखने का विधान है। नवंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ने के कारण सौम प्रदोष व्रत होगा। आपको बता दें कि प्रदोष काल सूर्यास्त से पूर्व और रात होने से पहले का समय होता है। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है और मान्यता है कि सच्चे मन से व्रत करने वाले व्यक्ति को मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है।
मासिक शिवरात्रि (18 नवंबर 2025, मंगलवार): सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों को विशेष स्थान प्राप्त है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आती है। इस प्रकार, साल भर में कुल 12 मासिक शिवरात्रि आती है जिसमें से फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि का विशेष माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जो जातक मासिक शिवरात्रि का व्रत करता है, उसके जीवन से हर समस्या का निवारण हो जाता है।
मार्गशीर्ष अमावस्या (20 नवंबर 2025, गुरुवार): अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को एक ख़ास स्थान प्राप्त है और इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष अमावस्या। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में आने वाली अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहते हैं, जिसे अगहन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। यह तिथि पितरों की शांति के लिए तर्पण, स्नान और दान-धर्म आदि के लिए शुभ मानी जाती है। साथ ही, मार्गशीर्ष अमावस्या पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना भी कल्याणकारी होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पितृ पूजन और उनके लिए व्रत करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
वैदिक ज्योतिष और सनातन धर्म दोनों में ही ग्रहण और गोचर को विशेष दर्जा दिया गया है क्योंकि यह मानव जीवन को गहराई से प्रभावित करने का सामर्थ्य रखते हैं। इसी क्रम में, हर मनुष्य को ग्रहण और गोचरों की जानकारी होना बेहद आवश्यक होता है, इसलिए यहां हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण-गोचर की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। बात करें नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह अर्थात 17 से 23 नवंबर 2025 के बीच कब और किस समय कौन सा ग्रह अपनी चाल और दशा में बदलाव करेगा, इस बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।
वक्री बुध का तुला राशि में गोचर: बुध महाराज नवंबर 2025 में अनेक बार अपनी चाल और राशि में बदलाव करेंगे। ऐसे में, बुद्धि और वाणी के ग्रह बुध देव 23 नवंबर 2025 की रात 08 बजकर 08 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था में चलते हुए तुला राशि में गोचर कर जाएंगे।
नोट: नवंबर 2025 के इस तीसरे सप्ताह यानी कि 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 की अवधि में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
हर इंसान को अपने जीवन में कभी न कभी बैंक से काम जरूर पड़ा होगा और ऐसे में, हर व्यक्ति को बैंक अवकाश की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है। साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में आपको ग्रहण-गोचर और व्रत-त्योहारों की तिथियों से रूबरू करवाने के बाद हम आपको अपने नवंबर के इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर, 2025) में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची देने जा रहे हैं, ताकि आपका हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।
तिथि
दिन
पर्व
राज्य
23 नवंबर
रविवार
सेंग कुट स्नेम
मेघालय
आइए अब हम आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों से।
नवंबर 2025 के इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त
सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त को प्रत्येक शुभ कार्य से पहले देखा जाता है। साथ ही, हर काम को शुभ मुहूर्त में करने की सलाह दी जाती है, फिर चाहे विवाह, मुंडन या कर्णवेध संस्कार हो। ऐसी मान्यता है कि शुभ दिन और मुहूर्त में किया गया कार्य अपने साथ अपार सफलता लेकर आता है, इसलिए इस सेक्शन में हम आपको 17 से 23 नवंबर, 2025 के बीच उपलब्ध शुभ मुहूर्त की तिथियां नीचे दे रहे हैं।
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के विवाह मुहूर्त
जो जातक विवाह बंधन में बंधने के लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के विवाह के लिए शुभ मुहूर्त ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको नवंबर 2025 के इस सप्ताह में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
17 नवंबर 2025, सोमवार
स्वाति
त्रयोदशी
सुबह 05 बजकर 01 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
18 नवंबर 2025, मंगलवार
स्वाति
चतुर्दशी, त्रयोदशी
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक
21 नवंबर 2025, शुक्रवार
अनुराधा
प्रतिपदा
सुबह 10 बजकर 44 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
22 नवंबर 2025, शनिवार
मूल
तृतीया
रात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
23 नवंबर 2025, रविवार
मूल
तृतीया
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के नामकरण मुहूर्त
यदि आप माता-पिता हैं जो अपने नवजात शिशु का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त आपको दिए जा रहे हैं।
तिथि
मुहूर्त
17 नवंबर 2025, सोमवार
06:44:52 से 31:13:34
20 नवंबर 2025, गुरुवार
12:18:22 से 30:47:15
21 नवंबर 2025, शुक्रवार
06:48:03 से 13:56:13
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के कर्णवेध मुहूर्त
जो जातक अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार संपन्न करनवाने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपको कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो यहां हम आपको 17 से 23 नवंबर, 2025 के बीच उपलब्ध कर्णवेध मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं।
राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे और इस सप्ताह के पर्यन्त आपका स्वास्थ्य आमतौर पर उत्तम ही रहेगा। क्योंकि कई ग्रहों की शुभ दृष्टि, आपकी सेहत को मजबूती देगी और साथ ही आपको पुरानी चली आ रही बीमारियों से भी निजात दिलाएगी। इसलिए इस सप्ताह आपका मन खुशमिज़ाज़ रहने के योग बनेंगे। इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में केतु ग्रह के बैठे होने के कारण कई जातकों को अपनी पूर्व की आर्थिक तंगी से, आखिरकार छुटकारा मिलता दिखाई देगा। इस दौरान आपको एहसास होगा कि जिन घरवालों और अपने साथी को लेकर आप गलत थे, उन्होंने ही आपके मुश्किल समय में आपको भरपूर सहयोग दिया है। इस कारण आप उनके ऊपर भी अपना कुछ धन ख़र्च करते हुए, उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं। इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में तो सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी सदस्य की खराब सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है। जिसे लेकर आपके भी मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। इस सप्ताह आप अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों से नाख़ुश कर सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं करेंगे। हालांकि इस कारण आप उन पर चिल्लाते या ग़ुस्सा करते भी देखें जाएंगे। परंतु आपको ऐसा न करके उनके साथ सही रणनीति अनुसार, कार्य करने की ज़रूरत होगी। पूर्व के समय में आपको जो अवसर नहीं प्राप्त हुए, वो इस हफ्ते मिल सकते हैं। जिसके बाद यदि आप दूसरों के सामने अपना खोया सम्मान वापस पाना चाहते है तो, आपको इस सप्ताह अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत होगी। इसके लिए अभी से तैयारी में लग जाएं और ज़रूरत पड़ने पर किसी अच्छी कोचिंग या टूशन में दाख़िला लेते हुए, अपना ज्ञान बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
शनि देव आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बैठे होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही, राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में स्थित होंगे इसलिए इस दौरान आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को भी मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन से जुड़े हर उन निर्णयों को सरलता के साथ ले सकेंगे, जिन्हे लेने में आपको पूर्व में ख़ासा परेशानी हो रही थी। आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले, इस सप्ताह आपको दूसरे सदस्यों की भी राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। अन्यथा आप घरवालों के हित में जिस फैसले को लेने का सोच रहे थे, वो उन्हें आपके ही विरुद्ध कर सकता है। इस राशि वाले जातकों को इस सप्ताह, खुद के लिए काफी समय तो मिलेगा। परंतु आप उस उपयोग करने की बजाय उसे बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए आप इस समय का उपयोग कर, अपने कुछ शोकों को पूरा कर सकते हैं। इस सप्ताह छात्रों को अपने माता-पिता या घर के बड़ों से पढ़ाई को लेकर, किसी प्रकार की डॉट-फटकार लग सकती है। इससे आपका मन इस पूरे ही सप्ताह खराब रहेगा। ऐसे में शुरुआत से ही ऐसा कोई कार्य न करें, जिसके कारण आपको परेशानी हो।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ महालक्ष्म्यै नमः" का 21 बार जाप करें।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में शनि देव उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी होगी। इस दौरान अपने साथ अगर आप अपने घरवालों को भी, इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं तो आप खुद को और उन्हें ,सेहतमंद रखने में सफल हो सकते हैं क्योंकि आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में केतु महाराज स्थित होंगे। सुबह का समय ही वो वक़्त होता है जब आप, अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत करते हुए, पूरा दिन खुद को सकारात्मक रख सकते हैं। इसलिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रूप से इसे करने की कोशिश करते रहें। इस राशि के जातकों का स्वभाव आज में जीने वाला होता है। परंतु इस सप्ताह आपको केवल एक दिन को नज़र में रखकर, निर्णय लेने की अपनी आदत पर क़ाबू करना होगा। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा, अपने मनोरंजन पर ख़र्च करने से अभी परहेज करें। अन्यथा भविष्य में आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है। इस सप्ताह भूल से भी, अपने परिवार के सदस्यों के साथ रुखा व्यवहार न करें। खासतौर से अपने से बड़ों के साथ, मर्यादिर आचरण ही करें। अन्यथा ऐसा न करना, पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है। जिससे आपको ही सबसे अधिक मानसिक तनाव की अनुभूति होगी। करियर से संबंधित कोई भी जरूरी बातें या योजना हर किसी से शेयर करने से आपको परहेज करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि आप किसी से अपने दिल की बात साझा करें, जिससे आपकी ही योजना आपके खिलाफ इस्तेमाल की जा सकती है। इस सप्ताह छात्र जी भरकर पार्टी करते दिखाई दे सकते हैं, जिससे इसका सीधा प्रभाव उनकी शिक्षा पर पड़ेगा। ऐसे में आपको इस बात को समझने की आवश्यकता होगी कि किसी भी चीज़ की अति से हमेशा बचना चाहिए, नहीं तो इसका नकारात्मक परिणाम मिलता हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो नारायण” का 21 बार जाप करें।
कर्क साप्ताहिक राशिफल
शनि देव आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, क़ानूनी मामलों की वजह से, इस सप्ताह आपको शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से तनाव मुमकिन है। क्योंकि आपको हर समय ये बात परेशान करती रहेगी, जिससे आप सही नींद लेने में भी असमर्थ होंगे। इस सप्ताह आपके पास धन तो होगा, परन्तु किसी वस्तु की ख़रीदारी के कारण आपके लिए वो पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि आपकी आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे। जिसके चलते संभव है कि आप किसी बैंक या अन्य किसी संस्थान से ऋण या कर्ज लेने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि संभव हो तो अभी ऐसा करने से बचें और ख़रीदारी को बाद के लिए टाल दें। मुमकिन है कि इस सप्ताह आप कुछ घरेलू ख़रीदारी करने बाहर जाएँ, लेकिन आप ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर ज़्यादा ख़र्च करके खुद के लिए कई आर्थिक परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। इससे परिवार में भी, आपके सम्मान और छवि पर प्रभाव पड़ेगा। इस सप्ताह इस बात को गांठ बाँध लें कि, यदि कार्यस्थल पर किसी कार्य को करते समय, आपसे कोई भूल या चूक हो जाए तो, उसे स्वीकार करना आपके बड़पन्न को दर्शाएगा। क्योंकि इस समय दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना, आपके पक्ष में जा सकता है। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए, तुरंत विश्लेषण की भी ज़रूरत रहने वाली है। आपकी राशि के अनुसार जो लोग प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए है ये सप्ताह अधिक मेहनत करने वाला रहेगा। उसके बाद ही उन्हें उपलब्धियों की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इस दौरान यदि किसी भी विषय को समझने में परेशानी आए तो, आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ पार्वती नमः" का 11 बार जाप करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में मौजूद होंगे और इसके फलस्वरूप, ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होगी। ऐसे में योग और व्यायाम में कमी न आने दें और जितना संभव हो, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। जिस आय का बड़ा हिस्सा आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे थे, उसे आप इस सप्ताह संचय करने में सफल रहेंगे। क्योंकि आपके माता-पिता की खराब सेहत में सुधार आएगा, जिससे आप भी अपने धन को बचाने में सफल हो सकेंगे। इसलिए उनकी शुरुआत से ही सही देखभाल करते रहें। परिवार में सदस्यों के बीच नोकझोक चलना लाज़मी है, और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह आपके और परिवार के सदस्यों के साथ भी होगा। जिससे आपको कुछ थोड़ी-बहुत दिक़्क़त हो सकती है। हालांकि इस वजह से अपनी मानसिक शांति भंग न होने दें, और साथ बैठकर हर समस्या का हल खोजने का प्रयास करें। ये सप्ताह आपके जीवन में कार्यक्षेत्र से जुड़ी, कई नई चुनौतियाँ लेकर आने वाला है। ऐसे में संभव है कि आपको नए टारगेट/ लक्ष्य दिए जाएं। इसलिए मुश्किल मामलों से बचने के लिए, आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत रहने वाली है। आपकी राशि के छात्रों को इस दौरान हर विषय में, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विशेषकर के मध्य भाग का समय, आपकी शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष भाग्यवान साबित होने वाला है। क्योंकि इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ भास्कराय नमः" का 19 बार जाप करें।
कन्या साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में केतु देव विराजमान होंगे और ऐसे में, रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को, इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने और सही व समय के अनुसार दवा-उपचार लेने की ज़रूरत होगी। साथ ही यदि आपके कॉलेस्ट्रोल में भी समानता है तो, उसे क़ाबू में रखने की कोशिश भी आपको इस समय करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करके ही आप, सेहत से जुड़े कई लाभदायक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस सप्ताह आपकी राशि वालों का आर्थिक जीवन, सामान्य से बेहतर रहेगा क्योंकि गुरु ग्रह आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में स्थित होंगे। एक तरफ जहां अनचाहे खर्चे आपको कुछ परेशानी देंगे, तो वहीं कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होने से, आपको इन सभी खर्चों से निजात मिल सकेगी। जिसके कारण आपके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान भी आ सकेगी, इसलिए इस शुभ समय का लाभ उठाएं। इस सप्ताह आप अपने पुराने दोस्तों या करीबियों को, अपनी महफ़िल में दावत दे सकते हैं। क्योंकि आपके पास इस दौरान अतिरिक्त ऊर्जा होगी, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। हालांकि ऐसा कुछ भी करने से पहले अपने घर के लोगों के साथ विचार-विमर्श अवश्य करें। पूर्व में किए गए सभी निवेश आपके लिए इस सप्ताह, काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे। लेकिन यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो, आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जिस कारण आप इस समय मिलने वाले हर मौकों का, सही फायदा उठाने से भी वंचित रह जाएंगे। इस सप्ताह कई छात्र अपनी ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन देते हुए, अपने घर पर किसी कार्य में अपना योगदान देते दिखाई देंगे। जिससे आपको अभिभावकों की सराहना और प्रशंसा की प्राप्ति भी हो सकेगी। हालांकि इस दौरान अपनी शिक्षा पर, अत्यधिक अहंकार करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन नारायणीयम् का पाठ करें।
तुला साप्ताहिक राशिफल
गुरु देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में विराजमान होंगे और इसके फलस्वरूप, आप हमेशा अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देते हैं और इस सप्ताह आपका ये रवैया, आपकी सेहत के लिए हानिकारण सिद्ध होने की आशंका रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान आपका मनमौजी बर्ताव, सेहत के लिए परेशानी तो खड़ी करेगा ही, साथ ही आपके निजी जीवन को भी कष्टदायक बना सकता है। आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में शनि महाराज बैठे होंगे और ऐसे में, ये बात आपकी राशि के करीब-करीब सभी जातक भली-भाँति समझते हैं कि, जब भी वो मेहनत और सही दिशा में प्रयास करते हैं तो, उन्हें संभवतः अच्छा आर्थिक मुनाफ़ा होता है। ऐसा ही कुछ आपको इस सप्ताह भी अपनी सोच में सकारात्मकता लेकर आने और अपने प्रयास उसी ओर करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि तभी आप सही अवसरों का फायदा उठाते हुए, धन कमा सकेंगे। इस सप्ताह घर के किसी सदस्य की धुम्रपान की ख़राब आदत आपको परेशान करेगी, जिसके चलते आशंका है कि आपका उनके साथ कोई बड़ा विवाद या झगड़ा भी हो। ऐसे में जोश में होश न खोते हुए, उन्हें सही से समझने का प्रयास करें। इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर, अपने वरिष्ठों और अधीनस्थों के साथ अपने पूर्व के हर विवाद को खत्म कर, उनके साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल रहेंगे। जिससे आपकी छवि को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही आप ऐसा करके भविष्य में भी वेतन वृद्धि की संभावनाएं बढ़ाने में सफल रहेंगे। आपकी राशि के अनुसार जो लोग प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए है ये सप्ताह अधिक मेहनत करने वाला रहेगा। उसके बाद ही उन्हें उपलब्धियों की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इस दौरान यदि किसी भी विषय को समझने में परेशानी आए तो, आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं।
उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने दिमाग और सोच पर नियंत्रण रखें और यदि किसी निर्णय को लेने में समस्या आ रही है तो, किसी बड़े की मदद लें। संभव है कि इस सप्ताह आप किसी एटीएम से पैसे निकाले, लेकिन किसी कारणवश वो पैसे या आपका बटुआ ही खो जाए। इसलिए आपको इस तरह की हर विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए, खुद को सावधान रखने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आपकी इन मामलों में सावधानी की कमी, आपको बड़ा नुक़सान पहुँचा सकती है। यदि घर के किसी सदयों को सेहत से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर रही थी, तो इस सप्ताह उनके उपचार में सही बदलाव स्वास्थ्य में अनुकूलता लाने में मददगार सिद्ध होगा। इससे पारिवारिक वातावरण में भी मधुरता देखी जाएगी, साथ ही घर के छोटे बच्चे आप से कहीं बाहर पिकनिक पर ले जाने का आग्रह कर सकते हैं। इस सप्ताह अधिकतम ग्रहों की दृष्टि और गुरु देव की आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में मौजूदगी होने के कारण आपको भाग्य का साथ देने का कार्य करेगी। जिसके कारण आपको अपने करियर में, कुछ अभूतपूर्व चुनौतियों और बाधाओं से डटकर सामना करने और उन्नति प्राप्त करने में सफलता मिल सकेगी। शिक्षा के क्षेत्र में आप, उम्मीद से बेहद अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यह अवधि आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। इस दौरान विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति विशिष्ट रुचि विकसित करते हुए, अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।
उपाय: प्रतिदिन "ॐ भौमाय नमः" का 27 बार जाप करें।
धनु साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों का भी खूब ख्याल रखेंगे। जिससे परिवार में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने की संभावना है। कुल मिलाकर देखें तो, यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में स्थित होंगे। इस सप्ताह इस राशि के जातकों को, खासतौर से महिला जातकों को कुछ भी बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय, विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत रहने वाली है। क्योंकि संभव है कि आपकी मासूमियत के कारण घर का ही कोई व्यक्ति, आपसे आर्थिक सहयोग माँगे, और उसे आप न चाहते हुए भी मना न कर सकें। इस सप्ताह आप स्वंय ही घरेलू कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए, घर की अन्य महिलाओं की मदद कर सकते हैं। इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही, आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी। यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरु करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये सप्ताह भी थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि आपको इस सप्ताह भी पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को पुनः शुरू करने में कठिनाइयाँ आ सकती है। जिससे आपका मनोबल तो प्रभावित होगा ही, साथ ही आपके करियर की गति धीमी होने के योग भी बन सकते हैं। इस सप्ताह छात्रों को मिलने वाली हर सफलता, उनके अंदर आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाने का कार्य करेगी। जिससे वो सभी छात्र, जिन्हें पहले अपने जीवन के कई निर्णयों को लेने में परेशानी आ रही तो, वो इस सप्ताह सही निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम होंगे। हालांकि किसी भी बड़े फैसले पर पहुँचने से पहले किसी बड़े से सलाह-मशवरा अवश्य लें।
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
मकर साप्ताहिक राशिफल
आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, आप जीवन के हर पक्ष का आनंद उठा सकते हैं। इस दौरान इस राशि के ज्यादातर जातक, इस बात पर अमल करते हुए, अपनी खराब आदतों में सुधार करने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह आपको किसी बड़ी डील के होने से, कोई बड़ा फ़ायदा मिल सकता है। इस सप्ताह केतु देव के आपके आठवें भाव में मौजूद होने के कारण आप अपने लिए, किसी कीमती सामान की ख़रीदारी भी कर सकते हैं।परन्तु आपको थोड़ा सावधान रहने की भी ज़रूरत होगी, क्योंकि आशंका है कि वो कीमती सामान आप से खो जाए या चोरी हो जाए। इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है क्योंकि राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में विराजमान होंगे। इस सप्ताह आप अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का, पूरा ध्यान रखते दिखाई देंगे। ऐसे में यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है तो, वो भी इस दौरान पूरी तरह दूर हो सकेगा, जिससे घर पर आपको स्वादिष्ट भोजन खाने का अवसर मिलेगा। बेरोज़गार जातकों को अच्छी नौकरी पाने के लिए, इस सप्ताह पहले से अधिक मेहनत करने की जरुरत रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान केवल मेहनत करके ही आप, सही परिणाम पा सकेंगे। यदि आपको अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार था तो, इस सप्ताह आपका ये इंतज़ार खत्म हो सकता है। क्योंकि ये समय आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आएगा, खासतौर से वो छात्र जो पढ़ाई के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं, उन्हें इस दौरान अपने माता-पिता से प्रोत्साहन मिलने के योग बनेंगे।
उपाय: शनिवार के दिन किसी दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराएं।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
गुरु महाराज आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने दिनचर्या में भी सही सुधार करें और ज़रूरत पड़ने पर, किसी अच्छे डॉक्टर से खानपान का अपना डायट प्लान लें। वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हुए नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं, उनको इस सप्ताह किसी कारणवश अपने धन का ख़र्च करना पड़ सकता हैं। क्योंकि संभव है कि आप अचानक अपने दोस्तों के कहने पर किसी तरह की पार्टी करने या यात्रा का जाने का प्लान करें। इस सप्ताह आप अपने रिश्तेदारों के साथ, कुछ समय बिताते हुए उनको जरूरी सलाह दे सकते हैं। साथ ही इस समय आपका व्यवहार घरवालों के प्रति भी अच्छा रहेगा, जिसके चलते आपके माता-पिता आपको देखकर खुश रहेंगे और इससे आपको भी प्रसन्नता की अनुभूति होगी। इस सप्ताह आपको ये समझने की ज़रूरत होगी कि, यदि आप अपनी योजनाओं को हर किसी के सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर रहे हैं। क्योंकि संभव है कि आपके विरोधी भी आपकी इस कमज़ोरी का फ़ायदा उठाते हुए, आपको हानि पहुँचाए। इस सप्ताह कई छात्रों की, उच्च शिक्षा की अभिलाषा पूरी हो सकेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी राह में आने वाली, अनेक चुनौतियों का सामना भी करना होगा और इन चुनौतियों से लड़कर ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी। हालांकि छात्र इस दौरान हर चुनौती से डटकर लड़ने, और उसपर विजय प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे।
उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।
मीन साप्ताहिक राशिफल
केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में मौजूद होने की वजह से इस सप्ताह के पर्यन्त आपका स्वास्थ्य आमतौर पर उत्तम ही रहेगा। क्योंकि कई ग्रहों की शुभ दृष्टि, आपकी सेहत को मजबूती देगी और साथ ही आपको पुरानी चली आ रही बीमारियों से भी निजात दिलाएगी। इसलिए इस सप्ताह आपका मन खुशमिज़ाज़ रहने के योग बनेंगे। इस सप्ताह आपको हिदायत दी जाती है कि, ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और किसी भी प्रकार की चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें क्योंकि आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में राहु ग्रह बैठे होंगे। ऐसे में, आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके लिए आप आर्थिक मुद्दों को लेकर, घर के बड़ों या अपने पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं। घर-परिवार में इस सप्ताह आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, आपका कोई करीबी या घर का सदस्य आपकी किसी बातों या काम से आहत न हो। ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि अपने काम से कुछ समय परिवार के लिए निकालते हुए, उनकी ज़रूरतों को समझने का प्रयास करें। आशंका है कि आपके सहकर्मी आपके काम और आपकी तरक्की देख, आप से ईर्ष्या कर सकते हैं। जिसके कारण आपको उनका सहयोग प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यही एहसास कई छात्रों को जकड़ने की कोशिश कर सकता है। खासतौर से वो छात्र जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं। ऐसे में इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएँ।